Advertisement

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler 3 May: Ruhi देगी बेबी गर्ल को जन्म, Armaan करेगा Abhira संग बुरा बर्ताव!

बता दें कि स्टार प्लस का ये सीरियल सालों से टीवी पर राज कर रहा है, साल 2009 में शुरु हुआ ये शो साल 2025 में भी टीवी पर राज कर रहा है. टीआरपी में भी इसने पकड़ बनाई हुई है. इस हफ्ते की रेटिंग्स में भी ये शो टॉप 5 में जगह बनाकर बैठा है. बताते चलें कि सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अब तक कई जनरेशन Age Gap आ गए हैं. फिलहाल शो में समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरूरोहित लीड रोल प्ले कर रहे हैं. इस जोड़ी का दर्शकों को खूब प्यार मिल रहा है.

03 May, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
01:25 AM )
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler 3 May: Ruhi देगी बेबी गर्ल को जन्म, Armaan करेगा Abhira संग बुरा बर्ताव!
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों जबरदस्त हंगामा देखने को मिलने वाला है. शो के आने वाले एपिसोड में जमकर ड्रामा देखने को मिलने वाला है. शो के अपकमिंग एपिसोड बेहद ही जबरदस्त होने वाला है, शो के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि रूही को अपनी गलती का अहसास हो जाएगा और वो अभिरा और अरमान के रिश्ते के बीच नहीं आने का फैसला करती है. 

अभिरा को ताना मारेगा अरमान!

वही दूसरी तरफ़ अभीर, चारू और कियारा की वजह से अरमान और अभिरा के रिश्ते में दूरियां बढ़ती जा रही हैं, अरमान को लगता है कि अभिरा एक ज़िम्मेदार मां नहीं बन सकती है. दक्ष के साथ जो हुआ उसके बाद से अरमान, अभीरा पर काफी नाराज़ होता है, वो उसे अच्छी मां ना होने का ताना तक मारता है. अरमान कहता है कि वो अपने होने वाले बच्चे को छोड़कर हर किसी को प्राथमिकता दे रही है.


रूही देगी बेबी गर्ल को जन्म!

वहीं शो में जल्द ही दिखाया जाएगा कि रूही एक बेबी गर्ल को जन्म देती है. वो उस बेबी गर्ल को अरमान और अभिरा को सौंप देती है. अभिरा उस बेबी को अपनी बाहों में लेने वाली होती है, तभी अरमान उसे ले लेता है और वो उसे अपनी बेटी कहता है. अरमान का ये बर्ताव देखकर अभिरा को दुख होता है. वो फिर उसे प्यार से अपनी बेटी कहती है, बाद में अभिरा बच्चे को दूध पिलाने की तैयारी करती है. वो अपने हाथ पर चेक करती है कि कहीं दूध ज्यादा गर्म तो नहीं है. वो जैसे ही बच्चे को दूध पिलाने जाती है, तभी अरमान आ जाता है.

अभिरा से बेटी को दूर करेगा अरमान!

अरमान एक बार फिर से दूध का तापमान चेक करता है और अभिरा से बोतल छीन लेता है. वो उससे पूछता है कि उसने सब कुछ चेक तो कर लिया है ना. अभिरा जवाब देती उससे पहले ही वो बच्चे को अपने गोद में उठा लेता है. वो उसे ख़ुद संभालता है और अभिरा से कुछ नहीं कहता है. अभिरा उसे समझाने की कोशिश करती है, लेकिन वो उसकी बात नहीं सुनता. अभिरा उसे याद दिलाने की कोशिश करती है कि वो भी उस बच्ची की मां है, लेकिन वो उसे अपने साथ ले जाता है. अभिरा ये सब देख कर काफी इमोशनल होती है. अब शो में अरमान अभिरा को उसकी बेटी के साथ रहने देगा या नहीं, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. खैर फ़िलहाल शो में नए नए ट्विस्ट आने वाले हैं. 

टीवी पर राज कर रहा शो!
बता दें कि स्टार प्लस का ये सीरियल सालों से टीवी पर राज कर रहा है, साल 2009 में शुरु हुआ ये शो साल 2025 में भी टीवी पर राज कर रहा है. टीआरपी में भी इसने पकड़ बनाई हुई है.  इस हफ्ते की रेटिंग्स में भी ये शो टॉप 5 में जगह बनाकर बैठा है.  बताते चलें कि सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अब तक कई जनरेशन Age Gap आ गए हैं. फिलहाल शो में समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरूरोहित लीड रोल प्ले कर रहे हैं.  इस जोड़ी का दर्शकों को खूब प्यार मिल रहा है.

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
अधिक
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें