Advertisement

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Big Twist: क्या मायरा का सच जान पाएगी अभिरा, उदयपुर वापस लौट आया अरमान!

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि उदयपुर पहुंचकर अरमान एक बार फिर अभिरा से टकराएगा. वहीं जब अभिरा अरमान से मायरा को लेकर सवाल करेगी तो वो कहेगा कि ये पुकी नहीं है, बल्कि गीतांजलि की बेटी है. ये बाते सुनकर अभिरा दंग रह जाएगी उसे अरमान की बातों पर विश्वास नहीं होगा.

02 Jun, 2025
( Updated: 03 Jun, 2025
02:08 PM )
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Big Twist: क्या मायरा का सच जान पाएगी अभिरा, उदयपुर वापस लौट आया अरमान!

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों हाइ वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो में आए 7 साल के लीप के बाद कहानी पूरी तरह से बदल गई है. शो में जल्द ही देखने को मिलेगा कि कृष अपनी सगाई में सबके सामने अभिरा की खूब बेइज्जती करेगा, जिसके बाद कावेरी कृष को ज़ोरदार थप्पड़ जड़ेगी. 

मायरा के साथ उदयपुर लौट आएगा अरमान!

वहीं अब शो में कई जबरदस्त ट्विस्ट आने वाले हैं, शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अरमान मायरा के साथ उदयपुर लौट आएगा. दरअसल शो में जल्द ही देखने को मिलेगा कि अरमान टीवी पर अभिरा को देखकर बुरी तरह से चिढ़ जाएगा और सोचेगा कि उसे ना तो कभी पुकी की चिंता थी और ना ही मेरी. 

वहीं शो में दिखाया जाएगा मायरा अरमान को बताएगी कि माउंट आबू में कोई डांस कॉम्पटीशन होने वाला है और वो उसे लेकर चले. मायरा डांस कॉम्पटीशन जीत जाएगी और अगले राउंड के लिए उन्हें उदयपुर जाना होगा. हालांकि अरमान उदयपुर जाने के लिए मना कर देगा. जिसके बाद मायरा अकेले ही उदयपुर चली जाएगी. जिसके बाद मजबूरी में अरमान को भी वहां जाना पड़ेगा. 

अभिरा से टकराएगा अरमान!

वहीं शो के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि उदयपुर पहुंचकर अरमान एक बार फिर अभिरा से टकराएगा. वहीं जब अभिरा अरमान से मायरा को लेकर सवाल करेगी तो वो कहेगा कि ये पुकी नहीं है, बल्कि गीतांजलि की बेटी है. ये बाते सुनकर अभिरा दंग रह जाएगी उसे अरमान की बातों पर विश्वास नहीं होगा. 

क्या मायरा की सच्चाई पता कर पाएगी अभिरा?

बता दें कि अरमान नहीं चाहता कि अभिरा को मायरा के बारे में कुछ पता चले और इस कारण वो अभिरा से झूठ बोलेगा. हालांकि शो में ये देखने को मिलेगा कि अरमान मायरा को अभिरा से दूर रखने की पूरी कोशिश करेगा. वहीं ये रिश्ता क्या कहलाता है में आगे देखने को मिलेगा कि अभिरा अरमान की बातों पर यकीन नहीं करेगी और वो सारी सच्चाई पता लगाने की कोशिश करेगी. ऐसे में देखने वाली बात तो अब ये होगी की अभिरा मायरा की सच्चाई जान पाएगी या नहीं. 

शो से इन किरदारों की हुई छुट्टी!

शो से कई पूराने किरदारों की छुट्टी हो जाएगी.  रूही का किरदार निभाने वाली गर्विता सधवानी भी शो में नहीं दिखाई दे रही है. लीप के बाद वो शो में वैम्प के तौर पर काम करना नहीं चाहती थी, ऐसे में कहा जा रहा है की मेकर्स ने उनका रोल ही खत्म कर दिया है. इतना ही नहीं शो से अबीर का किरदार निभाने वाले मोहित परमार की भी छुट्टी हो गई है, इतना ही नहीं लीप के बाद चारू भी शो में नहीं दिख रही हैं. 

यह भी पढ़ें

टीआरपी में राज कर रहा शो !

बताते चलें की साल 2009 में शुरू हुआ ये रिश्ता क्या कहलाता है लोगों को काफी पसंद आ रहा है.  शो में अब तक कई generation gap और लीप आ चुके हैं.  फ़िलहाल शो टीआरपी में धमाल मचा रहा है .  सालों से टीआरपी में राज कर रहा ये शो टॉप 2 में बना हुआ है. 7 साल के लीप के बाद इस शो की प़ॉपुरलैटी एक बार फिर से बढ़ गई है. इस हफ्ते शो ने 2 दूसरे नंबर पर टीआरपी में जगह बना ली है. 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें