Advertisement

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: Abhira के आगे हार जाएगा Armaan,दादी सा सुनाएंगी बड़ा फैसला !

बीते एपिसोड में देखने को मिला था की अभिरा ने अरमान को ऑफिस के मैनेजर की मदद से एक होटल में बुलाया था ताकि वो अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज़ अरमान को बता सके। लेकिन अरमान से मिलने से पहले ही अभिरा बेहोश हो गई। जिसके बाद अरमान अभिरा को इस हालत में देखकर हैरान रह गया।तभी होटल में मौजूद एक डॉक्टर ने बताया की अभिरा प्रेग्नेंट है। ये ख़बर सुनने के बाद अरमान को काफ़ी धक्का लगा था।

24 Oct, 2024
( Updated: 24 Oct, 2024
04:48 PM )
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: Abhira के आगे हार जाएगा Armaan,दादी सा सुनाएंगी बड़ा फैसला !
स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में फ़िलहाल अभिरा की प्रेग्नेंसी को लेकर ड्रामा देखने को मिल रहा है। अभिरा की प्रेग्नेंसी में काफ़ी कॉम्प्लिकेशन हैं। जिसकी वजह से वो अपने पति को प्रेग्नेंसी की बात नहीं बता रही है। अभिरा को डर है की अरमान उसे ये बच्चा नहीं करने देगा और उसका Abortion करा देगा।

अरमान पहले से ही अभिरा से नाराज है कि क्योंकि वो उससे कुछ छिपा रही है। बीते एपिसोड में अभिरा ने काफ़ी बार कोशिश की वो अरमान को ये सच बता दे की वो प्रेग्नेंट है। लेकिन करवा चौथ वाले दिन पोद्दार हाउस में कितना हंगामा हुआ है की अभिरा को सच नहीं बता पाई। उल्टा अभिरा को करवा चौथ का व्रत ना रखने की वजह से विद्या से काफ़ी कुछ उल्टा सीधा सुनना पड़ गया।

बीते एपिसोड में देखने को मिला था की अभिरा ने अरमान को ऑफिस के मैनेजर की मदद से एक होटल में बुलाया था ताकि वो अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज़ अरमान को बता सके। लेकिन अरमान से मिलने से पहले ही अभिरा बेहोश हो गई। जिसके बाद अरमान अभिरा को इस हालत में देखकर हैरान रह गया।तभी होटल में मौजूद एक डॉक्टर ने बताया की अभिरा प्रेग्नेंट है। ये ख़बर सुनने के बाद अरमान को काफ़ी धक्का लगा था। होटल में मौजूद सभी लोग अरमान को बेकार पति के तानें मारने लगे।अरमान अभिरा के होश में आते ही वहां से  चल गया।हालाँकि रास्ते में अभिरा को बारिश में भीगता देख अरमान उसके पास छतरी लेकर आता है और उसे गाड़ी में बैठाकर अंदर बंद कर देता है। फिर अरमान उसपर ग़ुस्सा निकालता है।

वहीं अब शो में एक बड़ा Twist आने वाला है। ऐसा सुनने में आ रहा है की अभिरा की ज़िद्द के आगे अरमान को झुकना पड़ेगा।अब जब अरमान को पता चल गया है की अभिरा माँ बनने वाली है तो वो उसे ये बच्चा गिराने के लिए कहेगा, लेकिन अभिरा ऐसा करने से मना देगी। अरमान अभिरा को ज़बरदस्ती हॉस्पिटल लेकर चला जाएगा। वहीं इनके पीछे पीछे दादी सा भी हॉस्पिटल पहुँच जाएगी। वो    अरमान को ऐसा करने से रोक देगी। कावेरी पोद्दार अपने घर के चिराग़ को ऐेसे हाथ से नहीं जाने देगी।

बताया जा रहा है की कावेरी की वजह से अरमान अभिरा का अबॉर्शन नहीं करवा पाएगा। अरमान को मानना पड़ेगा की अभिरा को ये बच्चा पैदा करना चाहिए। ऐसे में अरमान अभिरा का पहसे से भी ज़्यादा ख़्याल रखना शुरु कर देगा। वहीं अभीरा और अपमान की नजदकियां विद्या और रूही को बर्दाश्त नहीं होगी। ऐसा भी सुनमे में आ रहा है की अभिरा  को जुड़वा बच्चे होने वाले हैं। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की ही शो में और कौन कौन से ड्रामे होने वाले हैं।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें