Advertisement

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: Abhir को पता चली Charu की सच्चाई, रो -रोकर हुआ बुरा हाल !

वहीं इसके बाद अरमान और अभिरा घर में नया स्टोव लेकर आते हैं और वो सारे रीति रिवाज फॉलो करता है। जिसके बाद अभिरा अरमान से पूछती है कि क्या वो अब भी विद्या को मिस करता है। विद्या का नाम सुनते ही अरमान भड़क जाएगा और वो कहेगा की विद्या ने उसका इस्तेमाल किया है। और वो उसके बारे में बात नहीं करना चाहता था । वहीं अरमान आगे कहेगा की तुम ये नहीं समझ पाओगी क्योंकि अक्षरा मैम तुम्हे बहुत प्यार करती थी और विद्या उसके इमोश्नस के साथ खेल रही थी ।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: Abhir को पता चली Charu की सच्चाई, रो -रोकर हुआ बुरा हाल !
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों जमकर ड्रामा देखने को मिल रहा हैं। शो के बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि पहले तो अभिरा ने पोद्दार हाउस में जाकर संजय की खूब धज्जियां उड़ाई। वहीं दूसरी तरफ़ चॉल मे आकर पोद्दार परिवार ने अभिरा और अरमान के हाथ होली बनाई थी ।
विद्या का नाम सुनकर भड़केगा अरमान !
वहीं अब शो में नया ड्रामा देखने को मिलने वाला है।दरअसल शो का नया एपिसोड काफी हंगामा भरा होने वाला हैं। जहां शो की शुरूआत में देखने को मिलेगा की अरमान अभिरा की जमकर तारीफ़ करता नज़र आएगा और कहेगा की केवल उसकी वजह से ही वो शिवानी से मिल पाया और पोद्दार हाउस को छोड़ पाया। 

वहीं इसके बाद अरमान और अभिरा घर में नया स्टोव लेकर आते हैं और वो सारे रीति रिवाज फॉलो करता है। जिसके बाद अभिरा अरमान से पूछती है कि क्या वो अब भी विद्या को मिस करता है। विद्या का नाम सुनते ही अरमान भड़क जाएगा और वो कहेगा की विद्या ने उसका इस्तेमाल किया है। और वो उसके बारे में बात नहीं करना चाहता था । वहीं अरमान आगे कहेगा की तुम ये नहीं समझ पाओगी क्योंकि अक्षरा मैम तुम्हे बहुत प्यार करती थी और विद्या उसके इमोश्नस के साथ खेल रही थी ।

अबीर को चारू का सारा सच पता चल गया।

वहीं शो में जल्द ही ये भी देखने को मिलेगा की अबीर को चारू का सारा सच पता चलने वाला है। जिसके बाद वो बुरी तरह से टूट जाएगा । दरअसल शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभीर एक रेस्तरां में शराब पी रहा होगा । जहां उसके फैंस उसकी ड्रामेटिक शादी के बारे में बात कर रहे होंगे, जिसे सुनकर अभीर गुस्से में भड़क जाएगा। 

उधर चारू और कृष भी उसी रेस्तरां में पहुंचेंगे। वो दोनों संजय के बारे में बात कर रहे होंगे। जिसे अभीर सुन लेगा और जैसे ही अभीर को चारू का सच पता चलेगा तो वो बुरी तरह से टूट जाएगा और बिलख- बिलखकर रोएगा। जिसके बाद अभीर के फैंस उसे संभालेंगे । उधर पोद्दार हाउस पहुंचकर चारू अभीर को मिस कर रही होगी और अभीर भी चारू को याद कर रहा होगा। बाद में अभीर चारू को फ़ोन करने का फैसला लगेगा लेकिन चारु फ़ोन नहीं उठाएगी। 

उधर अभिरा शिवानी को बताएगी कि विद्या अरमान से मिलना चाहती है, हालांकि अरमान इसके लिए तैयार नहीं है. बाद में जब अरमान घर आएगा तो अभिरा फोन पर विद्या से बात कर रही होगी, जो अरमान सुन लेगा अब अरमान विद्या से बात करेगा या नहीं ये तो आने वाले एपिसोड में ही देखने को मिलेगा । 

बताते चलें की ये रिश्ता क्या कहलाता है सालों से टीवी पर राज कर रहा है। ये शो जबसे रिलीज़ हुआ है। तभी से टीआरपी में जगह बनाने में कामयाब हो रहा है। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की आने वाले दिनों में शो में क्या देखने को मिलेगा । 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें