Advertisement

Women’s Day: Priyanka,Kangana और Alia की ये फिल्में फिर हो रही Theatres पर रिलीज!

इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी ‘हाईवे’ का निर्माण नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने किया है, जिसमें आलिया भट्ट और रणदीप हुड्डा मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसे 2014 के बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में पैनोरमा सेक्शन में प्रदर्शित किया गया था और 21 फरवरी, 2014 को रिलीज किया गया था।

07 Mar, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
02:28 AM )
Women’s  Day: Priyanka,Kangana और Alia की ये फिल्में फिर हो रही Theatres पर रिलीज!
डायरेक्टर इम्तियाज अली और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की ‘हाईवे’ महिला दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में फिर से रिलीज के लिए तैयार है। आलिया भट्ट स्टारर फिल्म को लेकर नाडियाडवाला ने बताया कि क्यों ये फिल्म फिर से देखने लायक है। 

फिल्म की कहानी खुद की खोज और स्वतंत्रता पर आधारित है जिसको समीक्षकों द्वारा सराहना मिल चुकी है। अब यह फिल्म महिला दिवस के अवसर पर सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होगी।

'हाइवे' री-रिलीज पर क्या बोले  साजिद नाडियाडवाला ?

‘हाइवे’ री-रिलीज पर साजिद नाडियाडवाला ने बताया कि क्यों 2014 में रिलीज हुई ‘हाईवे’ फिर से देखने लायक है। निर्माता ने कहा, “ ‘हाईवे’ हमारी सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है और आज भी इसे खूब प्यार मिल रहा है। यह एक टाइमलेस क्लासिक है जो फिर से देखने लायक है। फिल्म में आलिया भट्ट और रणदीप हुड्डा ने बेहतरीन अभिनय किया है। मुझे खुशी है कि इस महिला दिवस पर दर्शकों को एक बार फिर बड़े पर्दे पर इस खूबसूरत फिल्म को देखने का मौका मिलेगा।”


किस पर बेस्ड है आलिया की फिल्म 'हाईवे'?

इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी ‘हाईवे’ का निर्माण नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने किया है, जिसमें आलिया भट्ट और रणदीप हुड्डा मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसे 2014 के बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में पैनोरमा सेक्शन में प्रदर्शित किया गया था और 21 फरवरी, 2014 को रिलीज किया गया था।

‘हाईवे’ जी टीवी की एंथोलॉजी सीरीज ‘रिश्ते’ के एक एपिसोड पर आधारित है, जिसमें आदित्य श्रीवास्तव और कार्तिका राणे हैं। यह फिल्म एक लड़की की कहानी को बुनती है, जिसका अपहरण हो जाता है और इसके बाद वह स्वतंत्रता और आत्म-खोज की भावना को समझ पाती है।

आलिया,कंगना -प्रियंका की फिल्में भी होंगी रिलीज़ !

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का जश्न मना रहे पीवीआर आईनॉक्स के स्पेशल फिल्म फेस्टिवल में ‘क्वीन’ और ‘फैशन’ जैसी अन्य महिला-केंद्रित फिल्मों के साथ-साथ 'हाईवे' भी दिखाई जाएगी। 7 मार्च से 13 मार्च तक चलने वाले इस महोत्सव का उद्देश्य महिलाओं की मजबूत कहानियों को बड़े पर्दे के माध्यम से सम्मान देना है।

महिला दिवस स्पेशल फिल्मों के अलावा, सिनेमाघरों में इस शुक्रवार को बॉलीवुड की और भी शानदार फिल्मों का चयन किया गया है। इस लिस्ट में विक्रमादित्य मोटवानी की ‘लुटेरा’, फहद फासिल स्टारर ‘कुंबलंगी नाइट्स’, राजकुमार राव की ‘शादी में जरूर आना’, देव बेनेगल की ‘रोड, मूवी’ और महेश बाबू की ‘सीतम्मा वकितलो सिरिमले चेत्तु’ भी शामिल है।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें