Advertisement

क्या Sonakshi का होगा धर्म परिवर्तन, ससुर Ratansi Iqbal ने किया बड़ा खुलासा

सोशल मीडिया पर इस वक़्त सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इक़बाल की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है…शादी की रस्में शुरू हो गईं हैं, काफ़ी दिनों से दोनों के अलग धर्म को लेकर तरह तरह की बातें हो रहीं हैं, सोशल मीडिया पर सोनाक्षी और उनके परिवार को ट्रोल किया जा रहा है, दरअसल सोनाक्षी हिंदू धर्म से हैं और ज़हीर इक़बाल मुस्लिम धर्म से हैं, ऐसे में अलग अलग धर्म के होने की वजह से इनकी शादी को लेकर बवाल मचा हुआ है

23 Jun, 2024
( Updated: 23 Jun, 2024
04:54 PM )
क्या Sonakshi का होगा धर्म परिवर्तन, ससुर Ratansi Iqbal ने किया बड़ा खुलासा

सोशल मीडिया पर इस वक़्त सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इक़बाल की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है।शादी की रस्में शुरू हो गईं हैं।काफ़ी दिनों से दोनों के अलग धर्म को लेकर तरह तरह की बातें हो रहीं हैं। सोशल मीडिया पर सोनाक्षी और उनके परिवार को ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल सोनाक्षी हिंदू धर्म से हैं और ज़हीर इक़बाल मुस्लिम धर्म से हैं।ऐसे में अलग अलग धर्म के होने की वजह से इनकी शादी को लेकर बवाल मचा हुआ है।इस शादी को लेकर तरह तरह के सवाल भी उठ रहे हैं।ऐसी चर्चाएँ हो रही हैं की ये शादी हिंदू रीतीरिवाज से होगी या फिर मुस्लिम तरीक़े से।इतना ही नहीं मीडिया के गलियारों में ये भी सवाल उठ रहा था की क्या शादी के बाद सोनाक्षी सिन्हा धर्म परिर्वतन करेंगी या नहीं।

वहीं अब इन सवालों के जवाब ज़हीर इक़बाल के पिता और सोनाक्षी के होने वाले ससुर रतनसी ने देकर धर्म को लेकर उठ रही सबकी फेंक ख़बरों पर विराम लगा दिया है।एक लीडिंग वेबसाइट से बातचीत के दौरान रतनसी इक़बाल से जब होने वाली बहू सोनाक्षी सिन्हा के धर्म परिवर्तन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने ऐसे सभी सवालों को ख़ारिज करते हुए कहा- ये बात पक्की है कि वो अपना धर्म परिवर्तन नहीं कर रही है। दोनों का मिलन दिलों का मिलन है। इसमें धर्म की कोई भूमिका नहीं है।मैं मानवता पर यकीन करता हूं। हिंदू लोग भगवान को भगवान कहते हैं और मुसलमान अल्लाह कहते हैं। लेकिन आखिरकार, हम सभी इंसान हैं। मेरा आशीर्वाद जहीर और सोनाक्षी के साथ है।' 'ये न तो हिंदू शादी होगी और न ही मुस्लिम। ये एक सिविल मैरिज होगी।'

तो देखा आपने रतनसी ने सीधा सीधा कह दिया है की उनकी सोनाक्षी सिन्हा अपना धर्म परिवर्तन नहीं कर रही हैं।बताया जा रहा है की हिंदू-मुस्लिम एक्ट के तहत ये रजिस्टर मैरिज बांद्रा स्थित रतनसी के घर होगी। सोनाक्षी और उनका परिवार ज़हीर के घर जाएंगे। दोनों की शादी रजिस्टर होने के बाद दोस्तों और परिवार के लिए एक ग्रैंड जश्न होगा…ख़बरो की माने तो पार्टी के लिए सबसे पहला न्योता सलमान खान को गया था, वो भी इस ग्रेड पार्टी में शामिल हो सकते हैं। इतना ही नहीं सोनाक्षी और ज़हीर के कुछ ख़ास दोस्त भी इस जश्न में शामिल होंगे।बता दें कि सोनाक्षी और ज़हीर सात साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। अब फाइनली दोनों 23 जून को हमेशा के लिए एक दूसरे के हो जाएँगे।

बात करें ज़हीर इक़बाल की तो वो ज्वैलर और बिजनैस मैन रतनसी के बेटे हैं। जिन्हें कुछ सालो पहले सलमान खान ने फ़िल्म नोटबुक के जरीए बॉलीवुड में लॉंच किया था।सलमान और ज़हीर के पिता काफ़ी करीबी दोस्त है।वहीं जहीर भी सलमान के काफी क़रीब हैं। ज़हीर ने अपने करियर में अब तक दो ही फ़िल्में की है। नोटबुक के अलावा उन्होंने सोनाक्षी के साथ डबल XL में काम किया था।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
कुरान के लिए हिंदू मुसलमान नहीं बनते, मिशन अभी मुसलमानों को पता भी नहीं है!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें