Kangana ने BJP में शामिल होने पर Richa Chadha ने ये कैसा बयान दे दिया !

पीएम मोदी ने कंगना पर विश्वास जताते हुए उन्हें हिमाचल प्रदेश की मंडी से अपना उम्मीदवार बनाया है।कंगना इनदिनों प्रचार कर रही हैं। मंडी में रैंलियां कर रही हैं। चुनाव जीतने के लिए कंगना जमकर मेहनत भी कर रही हैं और विपक्ष को लगातार घेर कर रही हैं।वहीं कंगना के राजनीति जाइन करने पर बॉलीवुड एक्ट्रेस रिचा चड्ढा ने अपना रिएक्शन दिया है।

Kangana ने BJP में शामिल होने पर Richa Chadha ने ये कैसा बयान दे दिया !

कंगना रनौत ने जबसे राजनीति में कदम रखा है। तभी से वो चर्चाओं में बनी हुईं है। कुछ दिनों पहले ही बीजेपी ने कंगना के पार्टी जाइन करने का ऐलान किया था।पीएम मोदी ने कंगना पर विश्वास जताते हुए उन्हें हिमाचल प्रदेश की मंडी से अपना उम्मीदवार बनाया है।कंगना इनदिनों प्रचार कर रही हैं। मंडी में रैंलियां कर रही हैं। चुनाव जीतने के लिए कंगना जमकर मेहनत भी कर रही हैं और विपक्ष को लगातार घेर कर रही हैं।वहीं कंगना के राजनीति जाइन करने पर बॉलीवुड एक्ट्रेस रिचा चड्ढा ने अपना रिएक्शन दिया है।कंगना और रिचा के बीच 36 का आँकड़ा है।भले ही दोनों ने पंगा फ़िल्म में साथ काम किया हो।लेकिन दोनों की विचार धारा एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। कई बार दोनों एक दूसरे पर कटाक्ष कर चुकी हैं।अब रिचा ने कंगना के राजनीति में कदम रखने पर कमेंट किया है।


रिचा ने एक लीडिंग मीडिया हाउस से बातचीत में कहा की - अभिनय क्षेत्र से जो भी व्यक्ति राजनीति में आना चाहता है उसे शुभकामनाएं। लेकिन मेरी ऐसी कोई आकांक्षा नहीं है। मुझे लगता है कि लोकतंत्र में अपनी राय रखने में सक्षम होना प्रत्येक नागरिक के लिए ज़रूरी है। यदि आप मेरा वोट ले रहे हैं, यदि आप मुझसे हर चीज पर कर ले रहे हैं, चाहे वह जीएसटी हो, वैट हो, रोड कर हो और यहां तक ​​कि मनोरंजन कर जैसे किसी भी प्रकार के direct या indirect कर हो तो मुझे अपनी बात कहने की इजाजत दी जानी चाहिए।हालांकि मैं मनमौजी हूं, मुझे वास्तव में ऐसा लगता है कि लोकतंत्र में, मुझे एक नागरिक के रूप में बिना किसी आरोप के कि 'ओह, वह ऐसा इसलिए कर रही है क्योंकि वह राजनीति में शामिल होना चाहती है', बिना इसके अपनी राय व्यक्त करने की सुविधा होनी चाहिए, रिचा चड्ढा ने कहा की - मैं इतनी अच्छी अभिनेत्री हूं, अगर मैं राजनीति में शामिल हो गई तो अभिनय की दुनिया के लिए ये कितनी बड़ी क्षति होगी,हालांकि वो हमेशा अभिनय ही करते हैं, और शायद हमसे बेहतर अभिनेता हैं, लेकिन फिर भी'

बता दें कि रिचा चड्ढा ने इससे पहले एक इंटरव्यू में राजनीति को लेकर भी कमेंट किया था। रिचा चड्ढा ने पूछा गया था की अगर वो राजनीति में शामिल हुई तो सबसे पहले क्या करेंगी।इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने कहा - बहुत सारे देशों की सरकारें बदलना चाहूंगी। मुझे लगता हैं 80 प्रतिशत देशों की सरकारें बदलना चाहूंगी। आपको नहीं लगता कि ये दुनिया कहीं और ही जा रही है। मेरा मतलब है कि आज से 30-40 साल पहले कम वेतन पर भी लोग बहुत शानदार जीवन जी रहे थे। वह अपना घर ले लेते थे, कार ले लेते थे और उनके जीवन में थोड़ी शांति थी। खाने-पीने में मिलावट कम थी। हवा भी थोड़ी साफ थी, लेकिन अब क्या हो रहा है?’ ‘आज तो खाने से लेकर दूध तक, हर चीज में मिलावट है। हवा साफ है, ना पानी साफ है। मतलब करना तो है हमें विकास, लेकिन इसके उलट हम और गिरते जा रहे हैं। मुझे लगता है कि दुनियाभर के ज्यादातर देशों में कहीं कहीं कुछ कुछ गलत हो रहा है।

यह भी पढ़ें


बात करें कंगना और रिचा की तो दोनों ही बीते कुछ सालो में एक दूसरे पर जमकर भड़ास निकाल चुकी हैं जब बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा गर्माया हुआ था तब कंगना ने तापसी पन्नू,स्वरा भास्कर और रिचा चड्ढा को बी-ग्रेड एक्ट्रेस बता दिया थाजिसके बाद काफ़ी बवाल मचा थाइतना ही नहीं पिछले साल जब कंगना की फ़िल्म तेजस बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉफ साबित हुई थी जब रिचा ने नाम लिए बिना ही एक्ट्रस का मज़ाक़ उड़ाया थाबात करें दोनों ही एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की तो कंगना जल्द ही इमरजेंसी नाम की फ़िल्म लेकर आने वाली हैंजिसमे वो भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नज़र आएँगीये फ़िल्म 14 जून को रिलीज़ होगी जिसमें कंगना ने एक्टिंग करने के साथ साथ इसे डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किया हैवहीं बात करे रिचा चड्ढा की तो हाल ही में एक्ट्रेस संजय लीला भंसाली की सीरीज़ हीरामंडी में नज़र आई हैं जिसे लेकर वो इनदिनों काफ़ी चर्चाओं में बनी हुई हैंइस सीरीज़ में रिचा ने लज्जों का किरदार निभाया हैउनकी एक्टिंग ही सीरीज में जमकर तारीफ़ हुई हैइससे पहले वो फुकरे 3 में नज़र आई थी इस फ़िल्म को काफ़ी पसंद किया गया थावैसे रिचा ने जिस तरह से कंगना के राजनीति में कदम रखने पर कमेंट किया है उसपर आपका क्या कहना है हमें कमेंट करके ज़रूर बताएँ ।

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें