Advertisement

किसान आंदोलन पर Guru Randhawa ऐसा क्या बोल गए, लोगों ने लगा दी क्लास !

हाल ही में जाने माने पंजाबी सिंगर गुरू रंधावा ने भी किसान आंदोलन को लेकर एक पोस्ट किया था,जिसकी वजह से वो लोगों के निशाने पर भी आ गए हैं। दरअसल गुरु रंधावा ने शंभू और खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों को समर्थन दिया है। सिगंर ने मोदी सरकार से किसानों के मुद्दों पर बातचीत कर समाधान निकालने की अपील की है।

किसान आंदोलन पर Guru Randhawa ऐसा क्या बोल गए, लोगों ने लगा दी क्लास !
किसान आंदोलन एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। किसान कई दिनों से protest कर रहे हैं,जो की काफ़ी दिनों से सुर्खियों में है। इसे लेकर राजनीति भी गरमाई हुई है। किसान आंदलोन को लेकर सोशल मीडिया पर कई लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।जहां कुछ लोग किसानों का समर्थन कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग किसान आंदोलन का विरोध कर रहे हैं। 

वहीं हाल ही में जाने माने पंजाबी सिंगर गुरू रंधावा ने भी किसान आंदोलन को लेकर एक पोस्ट किया था,जिसकी वजह से वो लोगों के निशाने पर भी आ गए हैं। दरअसल गुरु रंधावा ने शंभू और खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों को समर्थन दिया है। सिगंर ने मोदी सरकार से किसानों के मुद्दों पर बातचीत कर समाधान निकालने की अपील की है। गुरू रंधावा ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा - किसान हमारे देश में हर घर को भोजन पहुंचाते हैं, उनकी आवाज को सुना जाना चाहिए'. गुरु रंधावा ने कहा, 'मैं सरकारी अधिकारियों से अनुरोध करता हूं कि वे किसानों से मिलकर समाधान पर चर्चा करें'

अब सिंगर के इस पोस्ट पर लोग जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं,जहां कुछ लोग गुरु रंधावा का सपोर्ट कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग सिंगर को ट्रोल कर रहे हैं। अनुराग दास नाम के एक यूज़र ने लिखा - पैसे मिल गए या धमकी ?

इस यूज़र को जवाब देते हुए गुरु रंधावा ने लिखा - मेरे भाई, मैं भी एक किसान परिवार से हूं. दोनों में से कुछ नहीं मिलता. मैं केवल भारतीय होने के नाते निवेदन कर रहा हूं. खुश रहो, हमें नहीं पता कि हमारे देश में क्या हो रहा है. कुछ भी लिखो, नफरत तो मिलनी ही है. खुश रहो भाई'.

वहीं समीर भग्न नाम के एक यूज़र ने लिखा - ऐसा क्यों है कि केवल पंजाब के किसानों को ही समस्या होती है, अन्य भारतीय किसानों को नहीं

इस यूज़र का जवाब देते हुए गुरू रंधावा ने लिखा -भाई किसी भी भारत के हिस्से में किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे होते तो भी ट्वीट करते, भारतीय होने के नाते हमें अपनी सरकार से अनुरोध करने का अधिकार है। आइए नफरत न फैलाएं, एकजुट हों


वहीं एक और यूज़र ने गुरू रंधावा पर कमेंट करते हुए लिखा - भाई किसान तो हम भी हैं...हमें सरकार से सारी सुविधा मिलती है...अब तो फसल भी ज्यादा होती है...या ..हमें किसान बिल जो वापस लिए गए वो भी पसंद थे…और हम खुश है...फिर कुछ लोगों को जिन्हे हमेशा समस्या होती है उन्हें ही क्यों? बाकी किसान पंजाब हरियाणा से बाहर भी रहते हैं मेरे भाई प्यार यू


इस यूज़र का जवाब देते हुए गुरु रंधावा ने लिखा - हां मेरे भाई, मैं वही कह रहा हूं कि अनुरोध है कि सरकार उनकी बात सुने और देखें क्या हो सकता है, हर जगह की अलग जरूरत है भाई, जैसे एक घर के सभी सदस्यों की जरूरतें अलग होती हैं, होते हैं सब परिवार के सदस्य ही हैं,हम सब परिवार ही हैं भाई, बड़ा भारतीय परिवार

वहीं एक और यूज़र ने लिखा- भाई गाने पर ध्यान दे. हर कोई अपना काम करता है, चाहे वह किसान हो, मजदूर हो या अन्य। सरकार यहां राकेश टिकैत और उनके समूह की अनावश्यक मांगों पर विचार करने के लिए नहीं है।

इतना ही नहीं एक और यूज़र ने लिखा - मुझे लगता है कि किसान बहुत ज्यादा हैं। अब। उनका समर्थन करने वाले सभी लोग कायर हैं।'

तो देखा आपने लोग किस कदर गुरू रंधावा को ट्रोल कर रहे हैं। बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब किसान आंदोलन कर रहे हो, कुछ सालों पहले सरकार द्वारा लाए गए  कृषि क़ानूनों को वापस लेने की वजह से किसानों ने आंदोलन किया था । हालाँकि बाद में सरकार ने कृषि क़ानूनों को वापस ले लिया था । वहीं अब किसान MSP की माँग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, इस मामले को लेकर राजनीति भी रही है ।

बताते चलें की गुरू रंधावा से पहले भी कई हस्तियों ने किसान आंदोलन पर बयान दिया था । जहां बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सरकार का समर्थन करते हुए किसान आंदोलन की आलोचना की थी । वहीं प्रियंका चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ समेत कई हस्तियों ने किसानों का समर्थन किया था । वैसे जिस तरह से गुरू रंधावा ने किसानों के समर्थन में अपनी  आवाज़ उठाई है, उसपर आपका क्या कहना है, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएँ 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें