Advertisement

Shahrukh के B’day पर लॉन्च किया गया Fauji 2 का ट्रेलर, इस दिन से देगा टीवी पर दस्तक !

यह शो शाहरुख खान अभिनीत मूल शो ‘फौजी' का सीक्वल माना जा रहा है।बता दें कि ‘फौजी' के जरिए ही बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान ने मनोरंजन के क्षेत्र में कदम रखा था।गौहर खान, विक्की जैन और नए कलाकारों के नेतृत्व में यह शो आधुनिक मोड़ के साथ प्रतिष्ठित शो की विरासत को आगे ले जाने के लिए तैयार है।

Shahrukh के B’day पर लॉन्च किया गया Fauji 2 का ट्रेलर, इस दिन से देगा टीवी पर दस्तक !
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान के जन्मदिन के अवसर पर आगामी शो ‘फौजी 2’ का ट्रेलर जारी किया गया। इस शो में गौहर खान, विक्की जैन और कई नए कलाकार नजर आएंगे।ट्रेलर की शुरुआत में अभिनेत्री गौहर खान साइकिल चलाते हुए नजर आती है। इसके बाद ट्रेलर में बॉक्सिंग, तैराकी, हैवी जिम वर्कआउट और बाइक रेसिंग जैसे अलग-अलग खेलों में जवानों को भाग लेते हुए दिखाया गया है।

इसमें प्रत्येक जवान का कौशल दिखाया गया है। यह शो शाहरुख खान अभिनीत मूल शो ‘फौजी' का सीक्वल माना जा रहा है।बता दें कि ‘फौजी' के जरिए ही बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान ने मनोरंजन के क्षेत्र में कदम रखा था।गौहर खान, विक्की जैन और नए कलाकारों के नेतृत्व में यह शो आधुनिक मोड़ के साथ प्रतिष्ठित शो की विरासत को आगे ले जाने के लिए तैयार है।

शो के बारे में बात करते हुए गौहर खान ने कहा, "इस तरह की रचनात्मक टीम के साथ मिलकर हमारे समय के प्रतिष्ठित शो में से एक बनाने से ज्‍यादा खास कुछ नहीं हो सकता। मैं ऐसे शो का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूं जिसने कई दिलों को छुआ है। हम सभी यह देखने का इंतजार नहीं कर सकते कि हमने इस बार इसमें क्‍या नया किया है। फौजी एक भावना है, इसलिए यह हमारी जिम्मेदारी भी है कि हम उस शो की विरासत को बनाए रखें जो सभी के दिलों में एक खास जगह रखता है।''

दूरदर्शन के सीईओ गौरव द्विवेदी ने कहा, "'फौजी' अपने समय के सबसे सफल धारावाहिकों में से एक था, जो आज भी दर्शकों के दिलों को छूता है। जब हमें 'फौजी 2' का कॉन्सेप्ट मिला तो हम इसे लेकर रोमांचित थे क्योंकि इसके लिए हमारे पास हां ही थी। हम 'फौजी' के मूल को बरकरार रखते हुए इसके नए वर्जन के साथ एक बार फिर सभी को वह अनुभव देने के लिए उत्सुक हैं।"

'फौजी 2' का निर्माण, निर्देशन संदीप सिंह ने किया है। वहीं इसका सह-निर्माण विक्की जैन और जफर मेहदी ने किया है, इसके क्रिएटिव हेड समीर हल्लीम हैं। इसका शीर्षक गीत श्रेयस पुराणिक ने लिखा है तथा इसे सोनू निगम ने अपनी आवाज दी है।

निर्माता संदीप सिंह ने कहा, "'फौजी 2' उस क्लासिक को ट्रिब्यूट है जिसने हमें शाहरुख खान जैसी प्रतिभा से परिचित कराया। हम इसे नए तरीके से सामने लेकर आ रहे है। इस शो का उद्देश्य दर्शकों को उसी भावना और रोमांच के साथ जोड़ना है।''

सीरीज का निर्देशन 'सब मोह माया है’ और ‘ए वेडिंग स्टोरी’ बनाने वाले निर्देशन अभिनव पारीक ने किया है। ‘फौजी 2’ में निशांत चंद्रशेखर भी निर्देशक की भूमिका में हैं।यह शो 18 नवंबर से हर सोमवार से गुरुवार रात 9 बजे दूरदर्शन पर प्रसारित होगा।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें