Advertisement

Tiger Shroff ने धमाकेदार अंदाज में किया Baaghi 2 का ऐलान, इस दिन रिलीज़ होगी फ़िल्म !

टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है। फिल्‍म के फर्स्ट लुक को देखकर ऐसा लग रहा है कि टाइगर इस फिल्म में थोड़े अलग नजर आने वाले हैं, क्योंकि वो एक खूनी मिशन पर काम कर रहे हैं। पोस्टर में एक्टर एक चाकू और शराब की बोतल के साथ टॉयलेट सीट पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं।

18 Nov, 2024
( Updated: 04 Dec, 2025
03:30 PM )
Tiger Shroff ने धमाकेदार अंदाज में किया Baaghi 2 का ऐलान, इस दिन रिलीज़ होगी फ़िल्म !
बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ़ अपने दमदार एक्शन और Stunt के लिए जाने जाते हैं। एक्टर ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फ़िल्मों में काम किया है। अब टाइगर ने अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज़ दिया है । दरअसल टाइगर श्रॉफ़ जल्द ही बाग़ी 4 में नज़र आने वाले हैं, एक्टर ने हाल ही में अपनी इस फ़िल्म का ऐलान किया है । 

टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट  पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है। फिल्‍म के फर्स्ट लुक को देखकर ऐसा लग रहा है कि टाइगर इस फिल्म में थोड़े अलग नजर आने वाले हैं, क्योंकि वो एक खूनी मिशन पर काम कर रहे हैं। पोस्टर में एक्टर एक चाकू और शराब की बोतल के साथ टॉयलेट सीट पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। पूरी दीवार, फर्श और उनके चेहरे पर खून के निशान हैं। पोस्टर में फर्श पर पड़े कुछ मरे हुए लोगों को भी दिखाया गया है।फ़िल्म का पोस्टर शेयर करते हुए टाइगर ने कैप्शन में लिखा -  “एक काली आत्मा, एक खूनी मिशन। इस बार वह पहले जैसा नहीं है।''

बता दें कि बाग़ी 4 को nimma harsha डायरेक्ट करने वाले हैं, वहीं इस फ़िल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। nimma harsha कन्नड़ फ़िल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने कई कन्नड़ फ़िल्म बनाई हैं, डायरेक्टर ने  “बिरुगाली”, “चिंगारी”, “भजरंगी”, “अंजनी पुत्र” और “वेधा” जैसी फ़िल्में बनाई हैं। अब वो बाग़ी 4 के ज़रिए धमाल मचाने आ रहे हैं।

बता दें कि बाग़ी बॉलीवुड़ की हिट Frachise में से एक है। ये एक एक्शन थ्रिलर फ़िल्म है । फ़िल्म का पहला पार्ट 2016 में रिलीज हुआ था  और इसका डायरेक्शन सब्बीर खान ने किया था। ये 2004 की तेलुगु फिल्म "वर्षम" का रीमेक थी। वहीं क्लाइमेक्स 2011 की इंडोनेशियाई फिल्म "द रेड: रिडेम्पशन" पर बेस्ड था । इस फिल्म में टाइगर के साथ साथ श्रद्धा कपूर और सुधीर बाबू थे।फ़िल्म में टाइगर और श्रद्धा की काफ़ी तारीफ़ की गई थी । इनकी जोड़ी ने कमाल कर दिया था । इस फ़िल्म के गाने भी काफ़ी पसंद किए गए थे । 

वहीं फ़िल्म का दूसरा पार्ट साल 2018 में रिलीज़ हुआ था, जिसका डायरेक्शन अहमद खान ने किया था । बागी 2 यह तेलुगु फिल्म "क्षणम" की रीमेक थी। इसमें टाइगर के साथ दिशा पटानी, मनोज बाजपेयी, दर्शन कुमार, प्रतीक बब्बर, रणदीप हुड्डा, दीपक डोबरियाल और अराव्या शर्मा थे।इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी । फिल्म की तीसरे पार्ट को भी अहमद खान ने डायरेक्ट  किया था। ये तमिल फिल्म' वेट्टई' से प्रेरित थी, जिसमें टाइगर श्रॉफ, रितेश देशमुख और श्रद्धा कपूर अहम रोल में नज़र आए थे।

बता दें कि टाइगर श्रॉफ़ ने 2014 में सब्बीर खान की एक्शन रोमांटिक कॉमेडी 'हीरोपंती' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्‍म में कृति सेनन अहम रोल  में थी।कृति ने भी इस फ़िल्म के ज़रिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था । 
बता दें कि टाइगर श्रॉर्फ ने अपने करियर में  'बागी', 'ए फ्लाइंग जट्ट', 'मुन्ना माइकल', 'बागी 2', 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2', 'वॉर', 'बागी 3', 'हीरोपंती 2' और 'गणपथ' जैसी फ़िल्मों में काम किया है ।कुछ फ़िल्में हिट रहीं तो कुछ फ्लॉफ साबित हुईं । 

बता दें कि टाइगर श्रॉफ़ इस साल ईद के मौक़े पर  फिक्शन एक्शन फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में दिखाई दिए थे। अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉफ साबित हुई थी । फ़िल्म में टाइगर श्रार्फ के अलावा अक्षय कुमार, पृथ्वीराज सुकुमारन अहम रोल में थे, उनके साथ मानुषी छिल्लर, अलाया एफ, सोनाक्षी सिन्हा और रोनित रॉय भी अहम भूमिकाओं में थे।

बात करें बाग़ी 4 की तो इस फ़िल्म में टाइगर के साथ कौनसी एक्ट्रेस नज़र आएगी फ़िलहाल इसका खुलासा नहीं हुआ है। ये फ़िल्म अगले साल 5 सितंबर को थियेटर्स पर रिलीज़ होगी। खैर देखने वाली बात कतो अब ये होगी की बागी 4 लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं । 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें