'जिस थाली में खाती हैं, उसी में छेद करती हैं', कंगना रनौत पर इस सीनियर एक्ट्रेस ने निकाली भड़ास, क्वीन से लिया पंगा!
बॉलीवुड और टीवी की दिग्गज एक्ट्रेस कुनिका सदानंद ने कंगना पर अपनी भड़ास निकाली है. एक पॉडकास्ट के दौरान कुनिका ने कंगना को लेकर ऐसी बातें बोल दी हैं, जिसे जानने के बाद पंगा गर्ल को भी गुस्सा आ जाएगा. दरअसल कुनिका ने एक पॉडकास्ट में कंगना के ख़िलाफ़ बयान बाजी करते हुए कहा कि वो जिस थाली में खाती हैं, उसी में छेद करती हैं.
_Medium1749292897.jpeg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हमेशा ही अपने बेबाक़ बयानों की वजह से चर्चाओं में बनी रहती हैं. वो खुलकर हर मुद्दे पर बात करती हैं, कई बार कंगना बॉलीवुड के ख़िलाफ़ भी बयान बाजी कर चुकी हैं, कभी नेपोटिजम तो कभी ड्रग्स मामले को लेकर एक्ट्रेस खुलकर ब़ॉलीवुड के कई सितारों पर तंज कस चुकी हैं.
कंगना पर कुनिका सदानंद ने साधा निशाना!
वहीं अब बॉलीवुड और टीवी की दिग्गज एक्ट्रेस कुनिका सदानंद ने कंगना पर अपनी भड़ास निकाली है. एक पॉडकास्ट के दौरान कुनिका ने कंगना को लेकर ऐसी बातें बोल दी हैं, जिसे जानने के बाद पंगा गर्ल को भी गुस्सा आ जाएगा. दरअसल कुनिका ने एक पॉडकास्ट में कंगना के ख़िलाफ़ बयान बाजी करते हुए कहा कि वो जिस थाली में खाती हैं, उसी में छेद करती हैं.
‘जिस थाली में खाती हैं, उसी में छेद करती हैं’
बता दें कि एक पॉडकास्ट में कुनिका से पूछा गया था कि इंडस्ट्री के लोग कंगना को पसंद क्यों नहीं करते हैं, इसके जवाब कुनिका ने कहा “उनका नेचर देखो, कंगना के मुंह से कभी मीठी बात नहीं निकलती. हर बार बस बकवास ही सुनने को मिलती है. जिस थाली में खाती हैं, उसी में छेद करती हैं. इंडस्ट्री ने उन्हें उठाया, उन्हें स्टार बनाया, फिर भी वो हर किसी की बुराई करती हैं. कंगना खुद को बाहरी बताती हैं, लेकिन शाहरुख खान, इरफान खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी तो आउटसाइडर थे. उन्होंने तो कभी ऐसा रवैया नहीं अपनाया.”
‘फिल्मों के लिए फंडिंग कहां से मिलती है’
कुनिका ने आगे कहा कि “कंगना को एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सबकुछ क्यों बनना है. मुझे नहीं पता कि उन्हें अपनी फिल्मों के लिए फंडिंग कहां से मिलती है और उनकी हर फिल्म फ्लॉप हो जाती है. मेरा मतलब है कि मैं वास्तव में चाहती हूं कि उनकी फिल्में सफल हों, क्योंकि मैं वास्तव में एक एक्टर के रूप में उनकी प्रशंसा करती हूं. आपको मणिकर्णिका के लिए फंडिंग मिली, फिर आपने एक निर्देशक को काम पर रखा, लेकिन बाद में आप असुरक्षित होने के कारण उनकी भूमिकाएं काट देती हैं.”
कुनिका सदानंद का वर्क फ़्रंट!
बता दें कि कुनिका सदानंद ने टीवी से लेकर बॉलीवुड की कई जानी फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस दाग: द फायर’, ‘प्यार किया तो डरना क्या’, ‘हम साथ-साथ हैं’, ‘राजा को रानी से प्यार हो गया’, ‘पेज 3’ और ‘शादी करके फंस गया यार’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. वहीं उन्होंने टीवी पर ससुराल सिमर का, प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा. और अकबर और बीरबल जैसे शोज़ में काम कर चुकी हैं.
इमरजेंसी में नज़र आई थीं कंगना!
इस साल की शुरुआत में कंगना फिल्म इमरजेंसी नाम की फिल्म में नज़र आईं थीं, जिसे फैंस और क्रिटिक्स की तरफ़ से मिले झुले रिएक्शन मिले थे. इस फिल्म में कंगना ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नज़र आई थी. ये फिल्म 1975 में लगाई इमरजेंसी पर बेस्ड दी थी. इस फिल्म कंगना के साथ साथ अनुपम खेर, महिमा चौधरी, श्रेयसर तलपड़े और मिलिंद सोमन जैसे स्टार्स नज़र आए थे.
इस फिल्म में काम करने के साथ साथ कंगना ने इसे डायरेक्ट भी किया था. थियेटर्स पर ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. हालांकि कुछ महीनों बाद एक्ट्रेस की इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज़ किया गया था. भले ही ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर कुछ ख़ास कमाल ना दिखा पाई हो, लेकिन फिल्म में कंगना की एक्टिंग जमकर तारीफ़ हुई थी. ये फिल्म 17 जनवरी को रिलीज़ हुई थी.
हॉलिवुड में कंगना रनौत की एंट्री!
बता दें कि जल्द ही कंगना रनौत हॉलिवुड में डेब्यू करने वाली हैं, एक्ट्रेस के हाथ एक बड़ी फिल्म हॉलिवुड फिल्म लग गई है, जिसकी वजह से वो काफी चर्चा में बनी हुई है. दरअसल कंगना Blessed Be The Evil नाम की फिल्म हॉलिवुड फिल्म में नजर आएंगी. इस फिल्म में कंगना को डराती नजर आएंगी. हॉरर ड्रामा पर बेस्ड इस फिल्म में कंगना के साथ टीन वुल्फ फेम एक्टर टायलर पोसी और हॉलीवुड एक्टर सिल्वेस्टर स्टेलोन की बेटी स्कारलेट रोज स्टेलोन दिखाई देंगी. इस फिल्म की शूटिंग कुछ महीनों में शुरू होने वाली है, इस हॉरर ड्रामा को अमेरिका में ही शूट किया जाएगा.
कंगना की नई फिल्में!
बताते चलें की कंगना रनौत के पास बॉलीवुड फिल्मों की भी कमी नहीं है. एक्ट्रेस के पास भारत भाग्य विधाता, Sita The Incarnation, आपराजित अयोध्या जैसी नाम की फिल्में भी है, इसके अलावा एक्ट्रेस ने कुछ दिनों पहले ही आर माधवन के साथ एक थ्रिलर फिल्म की शूटिंग पूरी की है, वो जल्द ही प्रोड्यूर संदीप सिंह के साथ भी एक एक्शन फिल्म लेकर आ रही हैं. ये फिल्में साल 2026 में रिलीज होंगी.