Advertisement

'यह सिर्फ फिल्म नहीं, हर देशभक्त के लिए लव लेटर,' धुरंधर की फैन हुईं प्रीति जिंटा

धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल कर रही है, अब बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने 'धुरंधर' देखी और फिल्म को मास्टरपीस बताया है. एक्ट्रेस का कहना है कि वो एक बार नहीं, बल्कि कई बार फिल्म देख सकती हैं.

'यह सिर्फ फिल्म नहीं, हर देशभक्त के लिए लव लेटर,' धुरंधर की फैन हुईं प्रीति जिंटा

फिल्मी दुनिया में साल का अंतिम समय 'धुरंधर' के नाम रहा. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ लोगों के दिलों पर भी राज कर रही है. 

धुरंधर की फ़न हुईं प्रीति जिंटा 

फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार चुकी है; फिल्म देखने वाले अधिकतर दर्शक इसकी तारीफ कर रहे हैं.  अब बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने 'धुरंधर' देखी और फिल्म को मास्टरपीस बताया. एक्ट्रेस का कहना है कि वो एक बार नहीं, बल्कि कई बार फिल्म देख सकती हैं.

‘वाह, क्या जबरदस्त अनुभव था’

फिल्म 'धुरंधर' देखने के बाद  प्रीति जिंटा ने अपनी खुशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' के माध्यम से शेयर की और पूरी फिल्म की स्टारकास्ट की तारीफ करते हुए फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर को स्पेशल बताया. उन्होंने लिखा, "आज का दिन बहुत मजेदार था. बहुत दिनों बाद मैंने अकेले थिएटर में फिल्म देखी. दोपहर का शो हाउसफुल था और वाह, क्या जबरदस्त अनुभव था और ये उन बेहतरीन फिल्मों में से एक है जो मैंने बहुत समय बाद देखी है. बिल्कुल रॉ, रियल और मास्टरपीस. फिल्म के सभी किरदारों ने शानदार परफॉर्मेंस दी.”

‘मैं इसे दोबारा देखने के लिए तैयार हूं’

उन्होंने आगे लिखा, "दिल को छू लेने वाला और दिल की धड़कन बढ़ा देने वाला म्यूजिक बहुत पसंद आया और सबसे ज्यादा आदित्य धर के डायरेक्शन से प्यार हो गया. इतनी मेहनत से और फिर भी इतने दिल से बनाया गया. यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि हर उस अनजान आदमी, औरत और देशभक्त के लिए एक लव लेटर है जिसने हमारे देश की रक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डाली. साढ़े तीन घंटे पलक झपकते ही बीत गए और मैं इसे दोबारा देखने के लिए तैयार हूं.

प्रीति को आदित्य धर के काम से प्यार हो गया

प्रीति को फिल्म के निर्माता और निर्देशक आदित्य धर के काम से प्यार हो गया है, और वे खुद उन्हें कॉल करके फिल्म का एक्सपीरियंस भी शेयर करने वाली हैं. उन्होंने सभी से फिल्म को देखने की अपील की है. 

कितना है फिल्म का बजट

बता दें कि आदित्य धर के लिए भी फिल्म काफी स्पेशल है, क्योंकि 'धुरंधर' को पर्दे पर उतारने के लिए उन्हें तीन साल लगे. पहले उन्होंने फिल्म को लेकर रिसर्च की और लेखन भी खुद ही किया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पहले फिल्म का बजट 100 करोड़ से ऊपर था, लेकिन समय और स्टारकास्ट की वजह से फिल्म का बजट 250 करोड़ से ज्यादा हो गया. 

फिल्म की दमदार कास्ट 

इससे पहले विवेक रंजन अग्निहोत्री, ऋतिक रोशन, राकेश पंडित और तारा शर्मा समेत कई सितारों ने फिल्म की तारीफ की. 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं,

जबकि अक्षय खन्ना, आर माधवन, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और राकेश बेदी जैसे कलाकार अहम किरदारों में हैं. फिल्म को ज्योति देशपांडे और लोकेश धर ने प्रोड्यूस किया है.

धुरंधर ने कमाए इतने करोड़ 

यह भी पढ़ें

धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल कर रही है, फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफ़िस पर 364 करोड़ से ज्यादा कारोबार कर लिया है. वहीं Overseas मार्केट में फिल्म ने 111 करोड़ से ज्यादा का बिज़नेस कर लिया है, इसका मतलब ये फिल्म ना सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी पसंद की जा रही है. 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अपनी पहचान कैसे छिपाते हैं Detective ? Sanjeev Deswal से सुनिये
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें