Advertisement

Thamma Trailer: इंसानों का खून पीने आया थामा, आयुष्मान-नवाजुद्दीन ने जीता दिल, फैंस बोले- ये सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी

आयुष्मान और रश्मिका की फिल्म थामा का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. मेकर्स ने 2 दिन पहले ही अनाउंस कर दिया था कि 26 सितंबर को 'स्त्री' कुछ बड़ा करने वाली है, अब दर्शकों का इंतजार खत्म करते हुए मैडॉक फिल्म्स ने ट्रेलर रिलीज कर दिया है.

27 Sep, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
11:04 PM )
Thamma Trailer: इंसानों का खून पीने आया थामा, आयुष्मान-नवाजुद्दीन ने जीता दिल, फैंस बोले- ये सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म 'थामा' काफी दिनों से चर्चाओं में बनी हुई हैं. कुछ दिनों पहले ही फिल्म थामा का टीजर रिलीज हुआ था, वहीं फैंस काफी टाइम से इसके ट्रेलर का इंतज़ार कर रहे थे. 

रिलीज हुआ थामा का ट्रेलर 

अब फाइनली आयुष्मान और रश्मिका की फिल्म थामा का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. मेकर्स ने 2 दिन पहले ही अनाउंस कर दिया था कि 26 सितंबर को 'स्त्री' कुछ बड़ा करने वाली है, अब दर्शकों का इंतजार खत्म करते हुए मैडॉक फिल्म्स ने ट्रेलर रिलीज कर दिया है.  'थामा' का ट्रेलर काफी प्रोमिसिंग है, जिसमें एक्शन, कॉमेडी, और रोमांस भर-भर कर डाला गया है फिल्म के एक्शन सीन हॉलीवुड फिल्म की तरह दिख रहे हैं. 

क्या है फिल्म के ट्रेलर में?

ट्रेलर की शुरुआत ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आयुष्मान खुराना की जुगलबंदी के साथ होती है. उनके डायलॉग डबल मीनिंग हैं और वे दोनों डरे हुए हैं. ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे आयुष्मान खुराना इंसान से वैम्पायर बन जाते हैं और उनके पास कई सुपरनैचुरल पावर भी आ जाती हैं. ट्रेलर में रश्मिका मंदाना को भी एक्शन करते देखा गया है और दोनों का रोमांस भी दिखाया गया है. 

ट्रेलर देख क्या बोले फैंस?

फिल्म दर्शकों को डराने के साथ-साथ हंसाएगी भी.  फिल्म में परेश रावल आयुष्मान खुराना के पिता बने हैं, और दोनों के कॉमेडी सीन्स देखकर दर्शक अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. ट्रेलर रिलीज के साथ फैंस के रिएक्शन भी आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, This is the best universe franchise in bollywood. Thanks maddock films to give us good quality movies in the bollywood history And  Ayushmann is awesome

वहीं एक दूसरे ने लिखा, “Blockbuster loading”

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, “Thama is going to break all records of Maddock Films. The content of Thama is just unexpressable & All Cameos are going to burn the heat of Thama.”

वहीं एक और यूजर ने लिखा, “Trailer sirf jhalak hai… asli blockbuster toh abhi baaki hai!”

इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा, “All time Blockbuster”

कितना है फिल्म का बजट?

बता दें कि फिल्म 'थामा' को दिनेश विजन और अमर कौशिक ने प्रोड्यूस किया है और फिल्म का डायरेक्शन आदित्य सरपोतदार ने किया है. इस फिल्म को 150 करोड़ के बजट से बनाया गया है. 

'थामा' इस यूनिवर्स की कौनसी फिल्म है

बता दें कि मैडॉक कई हॉरर कॉमेडी फिल्में बना चुका है और 'थामा' इस यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है. पहली फिल्म "स्त्री" की सफलता के बाद इस यूनिवर्स को आगे बढ़ाते हुए "स्त्री-2," "मुंज्या," "भेड़िया," और अब "थामा" रिलीज के लिए तैयार हैं. 

कब रिलीज़ होगी थामा?

यह भी पढ़ें

फिल्म के रिलीज की बात करें तो फिल्म 21 अक्टूबर 2025 को दीवाली के मौके पर रिलीज की जाएगी. फिल्म को सिनेमाघरों में टक्कर देने के लिए हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की रोमांटिक फिल्म "एक दीवाने की दीवानियत" होगी.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें