Advertisement

शक्तिमान के किरदार में नजर आएगा साउथ का 'सबसे बड़ा सुपरस्टार', रणवीर सिंह की हुई छुट्टी!

मुकेश खन्ना के शो शक्तिमान पर फिल्म बनने जा रही है. जिसे लेकर बड़े ही जोरों शोरों से तैयारियां चल रही हैं, काफी दिनों से ऐसा दावा किया जा रहा था कि रणवीर सिंह शक्तिमान के किरदार में नजर आएंगे, लेकिन अब एक्टर की छुट्टी हो गई है और उनकी जगह साउथ के एक बड़े सुपरस्टार को इस रोल के लिए कास्ट कर लिया गया है.

16 Jun, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
01:09 AM )
शक्तिमान के किरदार में नजर आएगा साउथ का 'सबसे बड़ा सुपरस्टार', रणवीर सिंह की हुई छुट्टी!

90’s के दौर में टीवी पर शक्तिमान का राज हुआ करता था, बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी को मुकेश खन्ना का ये शो काफी पसंद आता था. इस शो में टीवी और बॉलीवुड में काम कर चुके मुकेश खन्ना लीड रोल निभा चुके हैं, वो शक्तिमान और गंगाधर के किरदार में घर घर में फेमस हुए.

वहीं अब शक्तिमान बड़े पर्दे पर आने वाला है, जिसे लेकर बड़े ही जोरों शोरों से तैयारियां चल रही हैं, काफी दिनों से ऐसा दावा किया जा रहा है की रणवीर सिंह शक्तिमान के किरदार में नजर आएंगे, उन्हें फिल्म के लिए फाइनल किया जा चुका है, इतना ही नहीं ये भी सुनने में आया था की मीड 2025 में इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू होने वाली है. हालांकि मुकेश खन्ना एक्टर की कास्टिंग से ख़ुश नहीं थे, उन्होंने रणवीर सिंह को रिजेक्ट कर दिया था. 

अल्लू अर्जुन बनेंगे शक्तिमान?
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फिल्म में रणवीर सिंह की जगह साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को फ़ाइनल किया गया है. पुष्पा 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्म देने वाले अल्लू अर्जुन की डिमांड इन दिनों काफी बढ़ती जा रही है, बड़े से बड़ा डायरेक्टर और प्रोड्यूस उनके साथ काम करना चाहता है, अब दावा किया जा रहा है की अल्लू अर्जुन शक्तिमान के किरदार में नज़र आएंगे. 

एक लीडिंग वेबसाइट ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया “बेहद महत्वाकांक्षी 'शक्तिमान' अल्लू अर्जुन के साथ रिवाइव किया जा रहा है. इस एक्साइटमेंट को ये खबर और बढ़ा देगी कि मलयालम सुपरहीरो फिल्म 'मिन्नल मुरली' से दर्शकों और क्रिटिक्स को इम्प्रेस कर चुके बेसिल जोसेफ इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे. ये सोनी पिक्चर्स का बेहद चर्चित प्रोजेक्ट है. टीम का लक्ष्य ओरिजिनल टीवी सीरीज को सम्मान देना और अत्याधुनिक तकनीक और मनोरंजक कहानी के साथ फिर से तैयार करना है. गीता आर्ट्स के साथ दो इंटरनेशनल स्टूडियोज कोलैबोरेट करने को तैयार हैं और चार अलग-अलग इंडस्ट्रीज के स्टेकहोल्डर्सइस प्रोजेक्ट को अपना समर्थन दे रहे हैं.”

एटली के साथ काम कर रहे अल्लू अर्जुन
अल्लू अर्जुन फ़िलहाल जवान जैसी फिल्म बना चुके एटली कुमार के साथ काम कर रहे हैं. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ दीपिका पादुकोण भी अहम रोल में नज़र आएंगी. इस फिल्म को काफी बड़े लेवल पर बनाने की तैयारी चल रही है. इस फिल्म के ज़रिए अल्लू अर्जुन और दीपिका की जोड़ी बड़े पर्दे पर पहली बार साथ दिखेगी. इस फिल्म को लेकर काफी उम्मीदें लगाई जा रही हैं. 

मुकेश खन्ना ने रणवीर सिंह को क्यों किया था रिजेक्ट!
बता दें कि शक्तिमान का किरदार निभा चुके मुकेश खन्ना ने पिछले साल फिल्म में रणवीर सिंह की कास्टिंग पर सवाल खड़े कर दिए थे. उन्होंने सोशल मीडिया के जरीए नाराजगी जाहिर की थी, मुकेश खन्ना ने कहा था की रणवीर सिंह शक्तिमान के रोल के लिए ठीक नहीं है, उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर फिल्म शक्तिमान में रणवीर की कास्टिंग पर बात करते हुए लिखा कि “पूरा सोशल मीडिया महीनों से इस अफ़वाह से भरा हुआ था कि रणवीर शक्तिमान करेंगे और हर कोई इस बात से परेशान था. मैं चुप रहा, लेकिन जब चैनलों ने भी यह घोषणा करना शुरू कर दिया कि रणवीर को साइन कर लिया गया है. तब मुझे अपना मुंह खोलना पड़ा और मैंने कहा कि ऐसी छवि वाला व्यक्ति शक्तिमान नहीं बन सकता, चाहे वह कितना भी बड़ा स्टार क्यों न हो. मैंने अपने पैर पीछे खींच लिए हैं. अब इंतज़ार करें और देखें क्या होता है??”

यह भी पढ़ें

कितने करोड़ के बजट में बनेंगी शक्तिमान!
बता दें कि मुकेश खन्ना इस फिल्म प्रोड्यूस  करने वाले हैं, वहीं इस फिल्म को बेसिल joseph डायेरक्ट करेंगे. बताया जा रहा है की इस फिल्म को 350 करोड़ के बजट से बनाया जाएगा, जबसे इस फिल्म का ऐलान हुआ है, उसके बाद से ही ये फिल्म चर्चाओं में बनी हुई है. खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की शक्ति मान के रोल के लिए अल्लू अर्जुन के नाम का ऑफिशियली ऐलान कब तक किया जाता है. 

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें