Advertisement

Sikander बनेगी Salman के करियर की सबसे बड़ी ओपनर, EID पर ऐसी रही है Report !

बता दें कि ईद पर जब जब सलमान खान आते हैं बॉक्स ऑफ़िस पर बवाल कट जाता है। ईद पर अब तक सलमान खान की इस फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। जिन्होंने पहले दिन बॉक्स ऑफ़िस पर रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग ली थी। ऐसे में अब उम्मीद जताई जा रही है कि सलमान की सिकंदर ईद पर उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनर साबित हो सकती है ।

21 Mar, 2025
( Updated: 21 Mar, 2025
12:30 PM )
Sikander बनेगी Salman के करियर की सबसे बड़ी ओपनर, EID पर ऐसी रही है Report  !
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म सिकंदर की रिलीज़ डेट जैसे जैसे पास आ रही है।एक्टर के फैंस की बेसब्री बढ़ती जा रही है। सलमान खान इस फिल्म के ज़रिए के एक बार फिर से बॉक्स ऑफ़िस पर धाक जमाने आ रहे हैं। 

क्या सिकंदर बनेगी सलमान की सबसे बड़ी ओपनर ?

बता दें कि सोशल मीडिया पर ये क़यास लगाए जा रहे हैं कि ये फिल्म सलमान खान की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन सकती है। सलमान पूरे डेढ़ साल बाद बॉक्स ऑफ़िस पर वापसी कर रहे हैं। ऐसे में फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर गजब की exictment देखने को मिल रही है। 

बता दें कि ईद पर जब जब सलमान खान आते हैं बॉक्स ऑफ़िस पर बवाल कट जाता है। ईद पर अब तक सलमान खान की इस फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। जिन्होंने पहले दिन बॉक्स ऑफ़िस पर रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग ली थी। ऐसे में अब उम्मीद जताई जा रही है कि सलमान की सिकंदर ईद पर उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनर साबित हो सकती है । 

ईद पर सलमान की फिल्मों की ओपनिंग !

वहीं चलिए आपको बताते हैं की ईद पर सलमान खान की पिछली फिल्मों ने अपने ओपनिंग डे पर कितने करोड़ का बिज़नेस किया है। 

2010: दबंग ₹ 14.50 cr
2011:  बॉडीगार्ड ₹ 21.60 cr
2012:  एक था टाइगर ₹ 32.93 cr
2014: किक ₹ 26.40 cr
2015:  बजरंगी भाईजान ₹ 27.25 cr
2016:  सुल्तान ₹ 36.54 cr
2017: ट्यूबलाइट ₹ 21.15 cr
2018:  रेस 2 29.17 cr
2019:  भारत ₹ 42.30 cr
2023: किसी का भाई किसी की जान : ₹ 15.81 cr 
तो देखा आपने ईद पर सलमान खान की फिल्मों ने अच्छी खासी ओपनिंग ली है। लेकिन अब क़यास लगाए जा रहे हैं की सिकंदर पहले दिन 45 से 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है और अगर ऐसा होता है तो ये फिल्म सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी ओपनर साबित हो सकता है। 

क्या टाइगर 3 का रिकॉर्ड तोड़ेगा सिकंदर !
बता दें कि साल 2023 में दीवाली के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 ने ओपनिंग डे पर 44.50 करोड़ की कमाई की थी। वहीं इस फिल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर 285.52 करोड़ की कमाई की थी । सलमान खान की इस फिल्म ने उम्मीद के मुताबिक़ कमाई नहीं की थी । लेकिन ओपिनंग डे पर अच्छा कलेक्शन किया था ।बता दें कि टाइगर रविवार को रिलीज़ हुई थी । वहीं सिकंदर भी 30 मार्च को रविवार के दिन ही रिलीज़ हो रही है।  ऐसे में अब कहा जा रहा है की क्या सलमान खान की सिकंदर टाइगर 3 के ओपनिंग डे के कलेक्शन को मात दे पाएगी या नहीं। 

कितने करोड़ में बिके सिकंदर के राइट्स !
बता दें कि कुछ दिनों पहले  फिल्म सिकंदर के राइट्स को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई थी ।कहा जा रहा था की फिल्म  सिकंदर के राइट्स बेचकर मेकर्स ने रिलीज़ से पहले ही करोड़ो की कमाई कर ली है। मीडिया रिपोट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है की फिल्म सिकंदर को अच्छी नॉन थिएट्रिकल डील मिली है।खबरो की माने तो  सिकंदर के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स नेटफ्लिक्स ने 85 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। अगर सलमान खान की फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफ़िस पर 350 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने में कामयाब होती है तो डिजिटल राइट्स की रकम को 85 करोड़ से बढ़ाकर 100 करोड़ किया जा सकता है।  वहीं फिल्म के डिजिटल , सैटेलाइट्स और म्यूज़िक राइट्स 165 करोड़ रूपये में बिके हैं। 


गजनी के डायरेक्टर संग सलमान ने मिलाया हाथ !
बता दें कि सिकंदर के लिए सलमान ने  गजनी के डायरेक्टर A. R murugadoss के साथ हाथ मिला गया है,जिन्होंने बॉलीवुड को पहली 100 करोड़ी फ़िल्म दी थी| ऐसा पहली बार हो रहा है जब A. R murugadoss ने  सलमान खान को डायरेक्ट किया है । सलमान खान की ये फ़िल्म एक्शन से भरपूर होने वाली है। फिल्म में सलमान खान के साथ साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर और शरमन जोशी अहम रोल में नज़र आएंगे। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की 30 मार्च को ईद के मौके पर रिलीज़ हो रही ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करती है या नहीं ।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
2026 के अंत तक PM मोदी के साथ घटेंगी अचंभित करने वाली बातें? जानें Dr Y Rakhi की भविष्यवाणी
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें