Advertisement

'डर नहीं, दहशत हूं…’, Shahrukh Khan की King का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज, फैंस बोले- आज भी बाप हो सबके

शाहरुख खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'किंग' का शानदार टीजर रिलीज कर दिया है. टीजर में शाहरुख जेल से पूरे स्वैग के साथ बाहर निकलते भी दिख रहे हैं. कुल मिलाकर फिल्म में एक्टर का भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा, लेकिन इसके लिए फैंस को अगले साल का इंतजार करना होगा.

02 Nov, 2025
( Updated: 02 Nov, 2025
08:04 PM )
'डर नहीं, दहशत हूं…’, Shahrukh Khan की King का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज, फैंस बोले- आज भी बाप हो सबके

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं और देश के कोने-कोने से एक्टर को बधाई मिल रही है. अपने खास दिन पर शाहरुख ने फैंस को बड़ा तोहफा दे दिया है और अपनी नई फिल्म 'किंग' का टीजर रिलीज कर दिया है. 

‘किंग' का शानदार टीजर रिलीज

शाहरुख खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'किंग' का शानदार टीजर रिलीज कर दिया है. 1 मिनट 12 सेकंड के टीजर में उन्हें जबरदस्त एक्शन करते देखा गया है, और टीजर में इस्तेमाल किए गए डायलॉग किरदार की पर्सनैलिटी को और निखार रहे हैं. टीजर में 'डर नहीं, दहशत हूं, सौ देश में बदनाम, दुनिया ने दिया सिर्फ एक ही नाम, 'किंग'' जैसे दमदार डायलॉग का इस्तेमाल किया गया है. 

शाहरुख ने टीज़र शेयर कर क्या कहा?

टीजर में शाहरुख जेल से पूरे स्वैग के साथ बाहर निकलते भी दिख रहे हैं. कुल मिलाकर फिल्म में एक्टर का भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा, लेकिन इसके लिए फैंस को अगले साल का इंतजार करना होगा, क्योंकि फिल्म 2026 में रिलीज होगी. फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं. शाहरुख खान ने टीजर शेयर कर लिखा, "सौ देश में बदनाम, दुनिया ने दिया सिर्फ एक ही नाम 'किंग’. टाइटल रिवील हो गया है, यह शो का टाइम है! 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.”

टीज़र देख क्या बोले फैंस?

फिल्म का टीजर इतना शानदार है कि एक्टर के लुक और एक्शन से नजर हटा पाना मुश्किल हो रहा है. टीजर देखने के बाद फैंस खुशी से झूम उठे हैं. और जमकर टीजर की तारीफ़ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, Next 1000 crore loading..

वहीं एक और यूजर ने लिखा, “It's show time”

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, “Oh my God so exited can't wait”

वहीं एक और यूजर ने लिखा, “What a bday surprise”

इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा, “1500cr+ minimum who agrees ?”

वहीं एक और यूजर ने लिखा, “90s ka bhi baap the ,aur aaj bhi baap ho sabke”

बर्थडे पर शाहरुख ने फ़ैंस को दिया तोहफा

सोशल मीडिया पर टीजर आते ही छा गया है और फैंस एक्टर के लुक के स्क्रीनशॉट वायरल कर रहे हैं. शाहरुख खान को पहले से ही बॉलीवुड में किंग खान का टाइटल मिला है, और अब फिल्म लाकर वे इस टाइटल को यादगार बना रहे हैं. बर्थडे के दिन फिल्म का टीजर रिलीज करना एक्टर के फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का जलवा देखने को मिल रहा है. 

सुहाना खान का दिखेगा एक्शन अवतार!

इस फिल्म के जरिए शाहरुख खान पहली बार अपनी बेटी के साथ काम करते नज़र आएंगे, दरअसल फिल्म किंग में शाहरुख की बेटी सुहाना भी अहम रोल में नज़र आएंगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुहाना फिल्म में एक स्टूडेंट के रोल में नजर आएंगी और फिल्म में उनका सेकेंड लीड रोल बताया जा रहा है. खबरों की माने तो फिल्म में सुहाना एक्शन सीन्स भी करती दिखाई देंगी, एक्ट्रेस ने अपने किरदार के लिए स्पेशल ट्रेनिंग भी ली है. सुहाना का फिल्म में काफी दमदार किरदार होने वाला है. 

दमदार रोल में नजर आएंगी रानी मुखर्जी-दीपिका!

वहीं शाहरुख के साथ पूरे 19 साल बाद एक्ट्रेस राजी मुखर्जी काम करने जा रहीं हैं, बताया जा रहा है की रानी फिल्म में सुहाना की मां के रोल में नजर आएंगी. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस इस फिल्म के लिए तुरंत रेडी हो गई थी, फिल्म में उनका काफी इमोशनल पार्ट होगा, जिसे देख दर्शक दंग रह जाएंगे. रानी के अलावा इस फिल्म में दीपिका पादुकोण की भी एंट्री हो गई है. बताया जा रहा है कि किंग में उनका एक्सटेंडेड कैमियो होगा. 

खतरनाक विलेन के रोल में अभिषेक-जयदीप!

बताया जा रहा है की फिल्म किंग में अभिषेक बच्चन और जयदीप अहलावत भी दिखाई देंगे, रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में दोनों ही बेहद ही ख़तरनाक विलेन के रोल में नज़र आएंगे, फिल्म में इनके किरदारों को देख हर कोई हैरान रह जाएगा, खबरें है कि फिल्म में इनका लुक भी काफी हटकर होगा, जिसे दर्शकों ने अभी तक नहीं देखा है. 

किंग में दिखेगी राम-लखन की जोड़ी!

शाहरुख खान की फिल्म किंग में राम लखन की जोड़ी भी सालों बाद एक साथ दिखाई देने वाली है, सुनने में आ रहा है की फिल्म में अनिल कपूर, शाहरुख के सीनियर और बॉस के रोल में नज़र आएंगे, वही जैकी श्रॉफ भी फिल्म में बेहद ही दमदार रोल में रोल नज़र आएंगे, हालांकि फ़िलहाल उनके किरदार को रिवील नहीं किया गया है.

क्या फ़्रेंच फिल्म का रिमेक है ‘किंग’?

फिल्म 'किंग' थोड़ी-थोड़ी 'डॉन' फिल्म की वाइब दे रही है, जिसमें एक्टर ने डॉन बनकर पूरी दुनिया पर राज किया था लेकिन अब वो किंग बनकर छाने के लिए तैयार हैं. हालांकि अभी तक उनके किरदार और फिल्म की कहानी की ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान की ये फिल्म 1994 की फ़्रेंच क्लासिक लियोन द प्रोफेशनल का हिंदी रिमेक है. फिल्म में शाहरुख के किलर के रोल में नजर आएंगे. 

कब रिलीज़ होगी फिल्म किंग?

बता दें कि शाहरुख की इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं, जिन्होने एक्टर के साथ पठान जैसी ब्लॉकबस्टर जैसी फिल्म दी है, अब दोनों किंग के ज़रिए बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचाने आ रहे हैं. 250 करोड़ के बजट में बन रही इस फिल्म किंग को शाहरुख के होम प्रोडक्शन रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के ज़रिए बनाया जा रहा है. ये फिल्म साल 2026 में अक्टूबर में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें