Advertisement

पहलगाम आतंकी हमले पर Sara Ali Khan ने की ऐसी पोस्ट, भड़के लोग बोले- ये बेतुका है...आपका चुप रहना ही बेहतर

इस हमले को लेकर तमाम बॉलीवुड स्टार्स ने अपनी नाराजगी ज़ाहिर की थी. वहीं हाल ही में सारा अली खान ने भी हमले की निंदा की और पीड़ितों के प्रति संवेदना ज़ाहिर की, लेकिन पहलगाम हमले पर दुख जताना एक्ट्रेस को भारी पड़ गया है. दरअसल एक्ट्रेस इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए एक गलती कर बैठीं ,जिसे देखने के बाद लोग उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं. कई लोगों ने एक्ट्रेस की इस हरकत को मूर्खता पूर्ण बताया है.
पहलगाम आतंकी हमले पर Sara Ali Khan ने की ऐसी पोस्ट, भड़के लोग बोले- ये बेतुका है...आपका चुप रहना ही बेहतर
22 अप्रेल का दिन भारत के इतिहास में काले दिन के तौर पर याद किया जाएगा. पहलगाम में हुए आंतकी हमले ने हर किसी को झकझोर रख दिया है. इस हमले की आम लोगों से लेकर बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियां निंदा कर रहे हैं. इतना ही नहीं आतंकियों के ख़िलाफ़ जल्द से जल्द एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं. 

पहलगाम हमले पर क्या बोलीं सारा?

इस हमले को लेकर तमाम बॉलीवुड स्टार्स ने अपनी नाराजगी ज़ाहिर की थी. वहीं हाल ही में सारा अली खान ने भी हमले की निंदा की और पीड़ितों के प्रति संवेदना ज़ाहिर की, लेकिन पहलगाम हमले पर दुख जताना एक्ट्रेस को भारी पड़ गया है. दरअसल एक्ट्रेस इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए एक गलती कर बैठीं, जिसे देखने के बाद लोग उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं. कई लोगों ने एक्ट्रेस की इस हरकत को मूर्खता पूर्ण बताया है.

हमले के लगभग दो दिन बाद सारा ने पहलगाम हमले पर प्रतिक्रिया दी और इसके लिए उन्होंने अपनी कश्मीर की एक पूरानी तस्वीर को इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया. इस तस्वीर में वो ख़ुद घाटी में खड़ी नज़र आ रही हैं. इसी तस्वीर के साथ सारा ने पोस्ट किया और शांति और न्याय के लिए प्रार्थना की. सारा ने इसे साझा करते हुए कैप्शन में लिखा कि “इस बर्बर क्रूरता से दिल टूट गया, स्तब्ध और भयभीत हूं. धरती पर हमारा स्वर्ग एक ऐसी जगह है जो देखने में शांतिपूर्ण और सुंदर लगता है.  शांति और न्याय के लिए प्रार्थना कर रही हूं.”

सारा अली खान की हरकत पर भड़के लोग!

अब सोशल मीडिया पर लोग सारा अली खान को फटकार लगा रहे हैं, लोगों का कहना है की अगर आप गंभीर स्थिति की गंभीरता को नहीं समझ सकते तो चुप रहना ही बेहतर है. लोगों ने जमकर एक्ट्रेस की क्लास लगाई है. एक यूजर ने लिखा कि “सारा मिडिल क्लास अली खान, इस दुख की घड़ी में कोई भी आपकी पुरानी छुट्टियों की तस्वीरें देखने में दिलचस्पी नहीं रखता. अगर आप गंभीर स्थिति की गंभीरता को नहीं समझ सकते तो चुप रहना ही बेहतर है.”

वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि - “ये गूढ़ता और जागरूकता की कमी है. सहानुभूति की आड़ में उसी जगह से अपनी तस्वीर पोस्ट करना जहाँ वह जघन्य कृत्य किया गया था, कुछ और नहीं बल्कि सीमा रेखा पर स्थित आत्मकामी व्यवहार है.”

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा कि “आत्ममुग्ध व्यक्ति हर बात में ध्यान का केन्द्र बनना चाहता है.”

इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा कि “घाटी में अपनी छुट्टियों की तस्वीर डालना बेतुका है. कोई भी व्यक्ति अपनी तस्वीर को हर कहानी में डालने की ज़रूरत महसूस किए बिना अपने विचार और राय साझा कर सकता है. ये असंवेदनशील और मूर्खतापूर्ण लगता है.”

वहीं एक और यूजर ने लिखा कि “एक्टिंग क्या ही करेंगे नेपो बेबीज. एक्टिंग आना चाहिए ना.”

वहीं एक और यूजर ने लिखा कि “उद्देश्यहीन विशेषाधिकार विफलता को जन्म देता है.... अनर्जित अहंकार में लिपटे हुए, वो  उन भावनाओं पर अंधाधुंध ठोकर खाते हैं जिन्हें देखना उन्होंने कभी सीखा ही नहीं.” 

तो देखा आपने सारा अली खान को पहलगाम हमले पर प्रतिक्रिया देना कितना भारी पड़ गया है.  हालांकि कुछ लोग ऐसे हैं जो एक्ट्रेस का सपोर्ट भी कर रहे हैं. 

मलाइका अरोड़ा भी हुईं ट्रोल!

बता दें कि सारा अली खान से पहले एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा पर भी लोगों का गुस्सा फूटा था. दरअसल मलाइका ने पहलगाम हमले के बाद अपने वेकेशन फ़ोटोज़ शेयर किए थे, जिनमें वो अपना बोल्ड अंदाज़ दिखाती नज़र आई थी. मलाइका अरोड़ा रिवीलिंग ड्रेस में अपना कर्वी फ़िगर फ्लॉन्ट करती दिखाई दी थी. एक्ट्रेस का ये अंदाज़ लोगों को कुछ ख़ास पसंद नहीं आया था.  सोशल मीडिया पर पहलगाम हमले से ग़ुस्साए लोगों ने उनको जमकर ट्रोल किया था. किसी ने कहा था “यही डालो तुम कश्मीर अटैक पर एक पोस्ट नहीं डाली गई तुमसे.” वहीं किसी ने कहा था कि “देश में यहां आतंकी हमला हुआ है इसको देखो शर्म भी नहीं आ रही.”
नाम पूछा, धर्म पूछा और मार दिया!
बता दें कि आतंकियों ने पहलगाम में जिस तरह की बर्बरता दिखाई है उससे पूरा देश गुस्से में है. आतंकियों ने पहले नाम पूछा, धर्म पूछा और फिर भी शक हुआ तो कन्फर्म करने के लिए आतंकियों ने कई टूरिस्टों के पैंट उतरवाए और कन्फर्म किया कि वो गैर मुस्लिम हैं या नहीं और फिर बाद में हिंदू पाए जाने पर मार दिया. आतंकियों ने धर्म के नाम पर जिस तरह से मासूमों की जान ली है उसके बाद से ही देश में बवाल मचा हुआ है.

आतंकी हमले पर गुस्से में बॉलीवुड!
बता दें कि संजय दत्त, अक्षय कुमार, सनी देओल, सलमान खान, आमिर खान, शाहरुख खान, और प्रियंका चोपड़ा, समेत बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियों ने इस आंतकी हमले की निंदा की है. इन सभी स्टार्स  ने सोशल मीडिया के जरिए इस आतंकी हमले को लेकर सरकार से अपील की आतंकी घटनाओं पर जल्द और सख्त कार्रवाई हो. उन्होंने देशवासियों से एकजुट रहने की भी अपील की. देश के हर कोने से इस हमले के खिलाफ आवाज़ें उठ रही हैं और बॉलीवुड भी इस वक्त दुख और आक्रोश से भरा नजर आ रहा है.

बता दें कि 22 अप्रेल को पहलगाम की बैसारन घाटी में आंतकी हमला हुआ था. इस आंतकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में उत्तर प्रदेश, नेपाल, यूएई, गुजरात, महारष्ट्र, ओडिशा, कर्नाटक और तमिलनाडु के भी हैं. सोशल मीडिया पर कश्मीर से दिल को दहला देने वाले विजुअल्स और फ़ोटोज़ सामने आ रही है, जिसे देखकर दिल पसीज जाएगा. इस घटना से लोगों में आक्रोश और लोग सरकार से इसकी जवाबी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. 

Advertisement

Related articles

Advertisement