Rashmika Mandana का हुआ Accident, Actress ने खुद बताया कैसी है अब हालत !

बॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का एक्सीडेंट हो गया है।जिसकी जानकारी ख़ुद एक्ट्रेस ने दी है।रश्मिका ने अपनी पोस्ट के ज़रिए बताया है की वो पिछले कुछ टाइम से पब्लिक एपीरियंस से ग़ायब हैं और इसकी वजह है एक्ट्रेस का एक्सीडेंट।रश्मिका ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट कर बताया है की डॉक्टर ने फ़िलहाल उन्हें आराम करने ती सलाह दी है।रश्मिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद की एक without makeup में एक फोटो शेयर की है।

Rashmika Mandana का हुआ Accident, Actress ने खुद बताया कैसी है अब हालत !

ब़ॉलीवुड से लेकर साउथ की फ़िल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाली रश्मिका मंदाना से जुड़ी इस वक़्त एक बड़ी ख़बर सामने रही हैजिसे जानने के बाद उनके फैंस को ज़ोर का झटका लग सकता हैदरअसल रश्मिका मंदाना का एक्सीडेंट हो गया हैजिसकी जानकारी ख़ुद एक्ट्रेस ने दी हैरश्मिका ने अपनी पोस्ट के ज़रिए बताया है की वो पिछले कुछ टाइम से पब्लिक एपीरियंस से ग़ायब हैं और इसकी वजह है एक्ट्रेस का एक्सीडेंट

रश्मिका ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट कर बताया है की डॉक्टर ने फ़िलहाल उन्हें आराम करने ती सलाह दी हैरश्मिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद की एक without makeup में एक फोटो शेयर की हैइस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा - हेलो दोस्तों  तुम कैसे हो?हां,मुझे पता है कि काफी वक्त हो गया ना तो मैं यहां पर एक्टिव थी और ना ही पब्लिक अपीरियंस किया. वजह ये है कि बीते महीने मेरा एक्सीडेंट हो गया था. ये एक्सीडेंट माइनर था लेकिन डॉक्टर ने मुझे फिलहाल रेस्ट करने को बोला है. 


रश्मिका मंदाना ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा - अब पहले से बेहतर हूं और अब ऐसा लग रहा है कि कुछ चीजों को करने के लिए और भी ज्यादा सुपर एक्टिव हो गई हूं. मैं आप लोगों से इतना ही कह सकती हूं कि आप लोग अपना और भी ज्यादा ध्यान रखें. लाइफ का कुछ भी नहीं कहा जा सकता बड़ी अनप्रिडिक्टिबल है. हमें नहीं पता कि कल हो या ना हो इसलिए फिलहाल खुश रहो.'

बता दें कि रश्मिका मंदाना की पोस्ट पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं और एक्ट्रेस के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं




बता दें कि रश्मिका मंदाना ने साल 2016 में कन्नड़ फ़िल्म इंडस्ट्री के  ज़रिए फ़िल्मों में कदम रखा था वहीं साल 2022 में फ़िल्म goodbye के ज़रिए उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था फ़िल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन अहम रोल में नज़र आए थेरश्मिका मंदाना इन दिनों प्रोड्यूर्स की फ़ेवरेट बन गई है बड़े से बड़ा प्रोड्यूसर उन्हें अपनी फ़िल्म में कास्ट कर रहा है एक्ट्रेस ने पुष्पा और एनिमल के ज़रिए बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था एक्ट्रेस की दोनों ही फ़िल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी

यह भी पढ़ें

बात करें एक्ट्रेस की आने वाली फ़िल्मों की तो इस साल के लास्ट में एक्ट्रेस की फ़िल्म पुष्पा द रुल रिलीज़ होगी फ़िल्म में वो अल्लु अर्जून के साथ नज़र आएँगीये फ़िल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगीवहीं इसके अलावा रश्मिका सलमान खान के साथ फ़िल्म सिकंदर में भी दिखाई देंगीसुनने में आ रहा है की वो सलमान और रश्मिका यूरोप में एक डांस नंबर शूट करने जाने वाले हैं ये फ़िल्म ईद 2025 में रिलीज़ होगीइसके अलावा वो आयुष्मान खुराना के साथ वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर में भी नजर आ सकती हैंसाथ ही एक्ट्रेस के पास एनिमल पार्क भी है इसके अलावा वो द गर्लफ्रेंड, रेनबो और कुबेर नाम की फ़िल्मों में भी नज़र आएँगी

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें