Advertisement

रैपर बादशाह ने अमेरिका में लाइव शो के दौरान लिए ट्रंप के मजे, गाने के लिरिक्स बदलकर 'किन्नी टैरिफ चाहिए…' किए, तालियों से गूंज उठा शो

अमेरिका के न्यू जर्सी में हुए कॉन्सर्ट के दौरान बादशाह ने अपने गाने के बोल बदलकर डोनाल्ड ट्रंप पर मजाकिया तंज कसा. उन्होंने ‘तारीफां’ गाने की जगह “किन्नी टैरिफ चाहिए ट्रंप को” गाया. दर्शकों ने उनकी बेबाकी की सराहना की. साथ ही उन्होंने फिटनेस और नई एल्बम के बारे में भी बात की.

09 Sep, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
08:53 PM )
रैपर बादशाह ने अमेरिका में लाइव शो के दौरान लिए ट्रंप के मजे, गाने के लिरिक्स बदलकर 'किन्नी टैरिफ चाहिए…' किए, तालियों से गूंज उठा शो

भारतीय रैपर और सिंगर बादशाह इन दिनों अमेरिका में अपनी ‘Unfinished USA Tour’ कर रहे हैं. न्यू जर्सी में आयोजित उनके कॉन्सर्ट में दर्शकों की भारी भीड़ जमा हुई. शो के दौरान उन्होंने अपने लोकप्रिय गाने ‘तारीफां’ के बोल बदलकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर चुटीला तंज कसा. यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

‘किन्नी टैरिफ चाहिए ट्रंप को’ – स्टेज पर बदले लिरिक्स

बादशाह ने गाते हुए कहा – “किन्नी टैरिफ चाहिए ट्रंप को…” इस दौरान दर्शक तालियों से गूंज उठे. उन्होंने यह लाइन बॉलीवुड फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ के मशहूर गाने ‘तारीफां’ की जगह बदलकर कही. यह मजाक ट्रंप द्वारा भारतीय सामानों पर बढ़ाए गए टैरिफ को लेकर किया गया था.

टैरिफ विवाद पर निशाना

हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर आरोप लगाया था कि वह रूस से तेल खरीदकर यूक्रेन युद्ध में मदद कर रहा है. इसी कारण उन्होंने भारतीय सामानों पर टैरिफ दोगुना कर दिया. बादशाह ने इसी मुद्दे को लेकर स्टेज पर ट्रंप पर व्यंग्य किया. दर्शकों ने उनके इस चुटीले अंदाज की खूब सराहना की.

दर्शकों ने तालियों से किया स्वागत

जैसे ही बादशाह ने गाने के बोल बदले, पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा. दर्शकों ने उनका समर्थन किया और उनके बेबाक अंदाज की तारीफ की. कई फैंस ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर उन्हें “हिम्मत दिखाने वाला कलाकार” कहा.

अन्य शहरों में भी परफॉर्म करेंगे

न्यू जर्सी के बाद बादशाह ओकलैंड, सिएटल, डलास और शिकागो जैसे शहरों में अपने शो करेंगे. उनके शो में न केवल शानदार परफॉर्मेंस होती है, बल्कि बॉलीवुड सितारे नोरा फतेही और मिकी सिंह जैसी हस्तियाँ भी शामिल होकर शो को और यादगार बनाती हैं.

नई एल्बम ‘एक था राजा’ में हिट गाने

बादशाह की हालिया एल्बम ‘एक था राजा’ काफी लोकप्रिय हो रही है. इसमें ‘God Damn’, ‘Jawaab’ और ‘Khushnumा’ जैसे सुपरहिट गाने शामिल हैं. फैंस उनके नए गानों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

सामाजिक मुद्दों पर बेबाक राय

बादशाह की यह घटना सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं रही. उन्होंने अपने गाने के ज़रिए राजनीतिक मुद्दों पर भी बेबाक टिप्पणी की. दर्शकों ने उनकी इस हिम्मत की तारीफ की और कहा कि कलाकारों को समाज और राजनीति से जुड़े मुद्दों पर खुलकर बोलना चाहिए.

सबसे महंगे टूर पर हैं बादशाह

बता दें कि रैपर बादशाह का ये टूर 2 मिलियन डॉलर की लागत के साथ इंडियन हिप-हॉप के हिस्ट्री का सबसे महंगा टूर बन गया है. न्यू जर्सी के इस शो में बादशाह ने न सिर्फ म्यूजिक से धमाल मचाया है, बल्कि स्मार्ट और मजेदार कमेंट्स से भी हर किसी का दिल जीत लिया है. उन्होंने अपने गाने के लिरिक्स को मौजूदा मुद्दों से जोड़ दिया. हर कोई रैपर के इस देसी-विदेशी स्टाइल को काफी पसंद कर रहा है. 

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें