हिमालय यात्रा पर निकले रजनीकांत, महावतार बाबाजी की गुफा में लगाया ध्यान, VIRAL हुईं तस्वीरें
सुपरस्टार रजनीकांत इनदिनों आध्यात्मिक यात्रा के लिए हिमालय पर हैं. इस यात्रा के दौरान उन्होंने महावतार बाबाजी गुफा के दर्शन किए. यहां कुछ देर बैठ उन्होंने ध्यान भी लगाया.
Follow Us:
सुपरस्टार रजनीकांत ने अपनी कई फिल्मों की शूटिंग हिमालय की वादियों में की है. उन्होंने अपने कई इंटरव्यू में बताया था कि वह कितने आध्यात्मिक हैं और उनका मानना है कि हिमालय जाने से उन्हें अपने मन को शांत करने में मदद मिलती है.
रजनीकांत ने महावतार बाबाजी गुफा के दर्शन किए
इन दिनों वह हिमालय की धार्मिक यात्रा पर हैं. इस दौरान रजनीकांत ने महावतार बाबाजी गुफा के दर्शन किए. यहां से उनकी ध्यान में बैठे हुए तस्वीरें सामने आई हैं. ये तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं. इन तस्वीरों में रजनीकांत स्टारडम की भागदौड़ से दूर प्रकृति की गोद में आराम से ध्यान लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. रजनीकांत का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह पारंपरिक रूप से सफेद ड्रेस पहने श्री बाबाजी आश्रम के लोगों से बात करते दिख रहे हैं.
सुपरस्टार रजनीकांत इनदिनों आध्यात्मिक यात्रा के लिए हिमालय पर हैं. इस यात्रा के दौरान उन्होंने महावतार बाबाजी गुफा के दर्शन किए. यहां कुछ देर बैठ उन्होंने ध्यान भी लगाया. #Rajinikanth pic.twitter.com/cji7wyPKg9
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) October 10, 2025
आश्रम से रजनीकांत का वीडियो वायरल
आश्रम से जुड़ी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें सुपरस्टार रजनीकांत ने हिमालय की अपनी आध्यात्मिक यात्रा के दौरान बाबाजी गुफा के पास श्री बाबाजी आश्रम में स्वामीजी के साथ भोजन किया.
सुपरस्टार रजनीकांत ने हिमालय की अपनी आध्यात्मिक यात्रा के दौरान बाबाजी गुफा के पास श्री बाबाजी आश्रम में स्वामीजी के साथ दिव्य भोजन किया।#Rajinikanth pic.twitter.com/Enawtnr1pq
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) October 10, 2025
पत्तल में खाना खाते दिखाई दिए थे रजनीकांत
इससे पहले रजनीकांत ऋषिकेश स्थित स्वामी दयानंद आश्रम गए थे और बाद में गंगा तट पर ध्यान करने के साथ ही गंगा आरती में शामिल हुए थे. इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छाई थीं. एक तस्वीर में रजनीकांत सड़क किनारे पत्तल में खाना खाते दिखाई दिए थे.
सुपरस्टार रजनीकांत अपने काम से ब्रेक लेकर ऋषिकेश पहुंचे. इस आध्यात्मिक यात्रा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं. इसमें रजनीकांत आम लोगों की तरह पत्तल में सड़क किनारे खाना खाते दिखाई दे रहे हैं. #Rajinikanth pic.twitter.com/X6CscaHiIP
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) October 6, 2025
भगवान बद्रीविशाल के किए दर्शन
इसके बाद रजनीकांत बद्रीनाथ धाम गए थे, जहां उन्होंने भगवान बद्रीविशाल के दर्शन किए. इस दौरान श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने उनका स्वागत किया और उन्हें भगवान बद्रीविशाल का प्रसाद और तुलसी की माला भेंट की.
कब की थी रजनीकांत ने करियर की शुरुआत
रजनीकांत ने के. बालचंदर की फिल्म 'अपूर्व रागंगल' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. उन्होंने तमिल, हिंदी, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में 160 से अधिक फिल्मों में काम किया. इस दौरान उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दीं.
कुली ने बॉक्स ऑफ़िस पर कैसा कारोबार किया था?
वर्कफ्रंट की बात करें तो रजनीकांत पिछली बार लोकेश कनगराज की फिल्म ‘कुली’ में नजर आए थे. इसमें नागार्जुन और श्रुति हासन ने भी अहम रोल निभाया था. यह फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का मुक़ाबला ऋतिक रोशन- जूनियर NTR की फिल्म वॉर 2 से हुआ था, रजनीकांत की फिल्म कुली ने बॉक्स ऑफ़िस पर वॉर 2 को पटखनी दी थी. कुली ने दुनियाभर में लगभग 500 करोड़ की कमाई की थी.
जेलर 2 में नजर आएंगे रजनीकांत
रजनीकांत जल्द ही फिल्म ‘जेलर-2’ में दिखाई देंगे. इस फिल्म की शूटिंग जारी है.
यह भी पढ़ें
फिल्म का डायरेक्शन नेल्सन दिलीपकुमार कर रहे हैं. ये फिल्म साल 2026 में रिलीज़ होगी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें