Advertisement

Pawan Kalyan को अकड़ दिखा रहे Prakash Raj का ऐसा इलाज हुआ, हमेशा याद रखेंगे !

प्रकाश राज हर दूसरे दिन सोशल मीडिया के जरिए अपनी भड़ास निकालते ही रहते हैं।जिसे सनातन धर्म से नफ़रत है वो अब हिंदी भाषा को लेकर पवन कल्याण पर तंज कस रहे हैं । सनातन धर्म को ख़त्म करने की बात करने वाले, उसकी तुलना डेंगू से करने वाले प्रकाश राज को पवन कल्याण का हिंदी भाषा पर दिया गया बयान क्यों ही रास आएगा । हिंदूत्व के लिए अपनी आवाज बुलंद करने वाले पवन कल्याण से प्रकाश राज को परेशानी तो होगी ही।

16 Mar, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
03:57 AM )
Pawan Kalyan को अकड़ दिखा रहे Prakash Raj का ऐसा इलाज हुआ, हमेशा याद रखेंगे !
बॉलीवुड और साउथ फ़िल्मों में काम कर चुके प्रकाश राज, फ़िल्मों में विलेन बनते बनते रियल लाइफ़ में भी विलेन बन गए हैं। सोशल मीडिया पर हमेशा ही मोदी  विरोध में नफ़रत फैलाने वाले प्रकाश राज अब आंध्रप्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण  पर निशाना साध रहे हैं।

प्रकाश राज हर दूसरे दिन सोशल मीडिया के जरिए अपनी भड़ास निकालते ही रहते हैं।जिसे सनातन धर्म से नफ़रत है वो अब हिंदी भाषा को लेकर पवन कल्याण पर तंज कस रहे हैं । सनातन धर्म को ख़त्म करने वालों का सर्मथन करने  वाले,  प्रकाश राज को पवन कल्याण का हिंदी भाषा पर दिया गया बयान क्यों ही रास आएगा । हिंदूत्व के लिए अपनी आवाज बुलंद करने वाले पवन कल्याण से प्रकाश राज को परेशानी तो होगी ही।

पवन कल्याण ने साधा निशाना !

दरअसल हाल ही में आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने काकीनाडा के पीथमपुरम में जना सेना पार्टी के 12वें स्थापना दिवस समारोह में हिंदी थोपने के संबंध में तमिलनाडु के राजनेताओं की कड़ी आलोचना की थी । पवन कल्याण ने इस दौरान कहा था - “मुझे समझ में नहीं आता कि कुछ लोग संस्कृत की आलोचना क्यों करते हैं।तमिलनाडु के राजनेता हिंदी का विरोध क्यों करते हैं, जबकि वित्तीय लाभ के लिए अपनी फिल्मों को हिंदी में डब करने की अनुमति देते हैं? वो बॉलीवुड से पैसा चाहते हैं, लेकिन हिंदी को स्वीकार करने से इनकार करते हैं। यह किस तरह का तर्क है?”

पवन कल्याण पर भड़के प्रकाश राज !

अब पवन कल्याण के इस बयान पर प्रकाश राज ने अपनी बौखलाहट ज़ाहिर की है। प्रकाश राज ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा - अपनी हिंदी भाषा हम पर मत थोपो" कहना किसी दूसरी भाषा से नफरत करना नहीं है, यह "अपनी मातृभाषा और अपनी माँ की आत्म-सम्मान के साथ रक्षा करना" है, कृपया कोई पवन कल्याण को बताए...

प्रकाश राज पर भड़के लोग !

अब पवन कल्याण से पंगा लेना प्रकाश राज को भारी पड़ गया है। सोशल मीडिया पर एक बड़ा तबका प्रकाश राज को ट्रोल कर रहा है। फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाने वाले प्रकाश की इस वक्त हर जगह फ़ज़ीहत हो रही है। एक यूजर ने प्रकाश राज को निशाने पर लेते हुए लिखा की - प्रकाश हमेशा पवन को नकारात्मक रूप से पेश करने वाले पोस्ट करते हैं। लेकिन जब पवन ने अच्छे काम किए हैं, तो उन्होंने कभी एक भी पोस्ट क्यों नहीं किया? उन्होंने कई सामाजिक कार्य किए हैं, जैसे गरीब लोगों की मदद करना, किसानों को 30 करोड़ रुपये दान करना और भी बहुत कुछ। लेकिन प्रकाश राज कभी भी इसके बारे में पोस्ट नहीं करते।"

वहीं एक और यूजर ने लिखा - Abe ghade tera din bhar gaya hain. Bahut jaldi bukha marega tu.

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा - विडंबना यह है कि आप जैसे व्यक्ति ने कई भाषाएँ बोलकर अपनी आजीविका अर्जित की है और सभी भाषाओं में काम किया है। भारत की आधिकारिक भाषा सीखने के लिए कहना या यह कहना कि देश भर में बोली जाने वाली भाषा को जानना बेहतर है, क्या यह गलत बात है?

इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा - कोई भी आपको अपनी मातृभाषा भूलने या कमतर आंकने के लिए नहीं कह रहा है। जब किसी अन्य दक्षिण भारतीय राज्य को हिंदी से कोई समस्या नहीं है तो आपको बहुभाषी अभिनेता होने की क्या आवश्यकता है। आप जैसे लोगों को बिना किसी पक्षपात के पक्ष और विपक्ष को समझाना चाहिए और राजनीति नहीं करनी चाहिए।

वहीं एक और यूजर ने लिखा - श्रीमान पाखंडी.. सबसे पहले कोई किसी पर कोई भाषा नहीं थोप रहा है। यह हिंदी के खिलाफ छिपी नफरत और वोट पाने के लिए कुछ और नहीं है। अगर कोई हिंदू अपने धर्म के बारे में कोई बयान देता है तो आप अचानक से उछलने लगते हैं, यह धर्म से नफरत है।

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा - पूरे सम्मान के साथ, आपको, एक कन्नड़ व्यक्ति को, तेलुगु फिल्म उद्योग में काम करने की अनुमति क्यों दी जानी चाहिए? हमारे धारावाहिकों में कई कन्नड़ अभिनेता हैं। हम यह भी कह सकते हैं कि अपने आप को हम पर मत थोपिए। क्या यह सही है? हिंदी एक भारतीय भाषा है-कृपया इसका सम्मान करना सीखें।

हिंदी फिल्मों में कर चुके हैं काम !
तो देखा आपने पवन कल्याण के ख़िलाफ़ बयान बाजी करना प्रकाश राज को कितना भारी पड़ गया है। लोगों ने सीधा सीधा कह दिया है प्रकाश राज हमेशा ही पवन कल्याण को negative दिखाने का काम करते हैं।लेकिन इस बार लोगों ने अच्छे से विलेन प्रकाश राज का इलाज कर दिया है। वैसे ये पहली बार नहीं है जब प्रकाश राज को सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आए हो। इससे पहले एक्टर कई पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी के ख़िलाफ़ बयान बाजी करके बुरे फँस चुके हैं। 

बताते चलें की ये वही प्रकाश राज हैं जिन्हें सिंघम और दबंग 2 जैसी हिंदी भाषा वाली फिल्मों में भी काम करना है और ये भी कहना है की हम पर हिंदी भाषा मत धोपो। अब प्रकाश राज इस तरह की बातें करेंगे तो बवाल तो मचेगा ही और उनकी आलोचना होना भी लाजमी है। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें