Advertisement

दीपिका पादुकोण के 8 घंटे की शिफ्ट डिमांड पर कोंकणा सेन शर्मा ने दिया बड़ा बयान, बोलीं- बच्चों को छोड़कर…

दीपिका पादुकोण के 8 घंटे की शिफ्ट की डिमांड पर अब एक्ट्रेस कोंकणा सेना शर्मा ने तोड़ी चुप्पी है, कुछ दिनों पहले ही एक्ट्रेस को स्पिरिट और कल्कि 2 जैसी फिल्मों से बाहर कर दिया गया था, जिसके बाद से ही एक्ट्रेस चर्चाओं में बनी हुई है.

दीपिका पादुकोण के 8 घंटे की शिफ्ट डिमांड पर कोंकणा सेन शर्मा ने दिया बड़ा बयान, बोलीं- बच्चों को छोड़कर…

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण काफी दिनों से चर्चाओं में बनी हुई हैं. हाल ही में वो फिल्म कल्कि 2 से बाहर हो गई है, कुछ दिनों पहले उन्हें फिल्म स्पिरिट से बाहर किया गया था, दावा किया गया था कि दीपिका ने 8 घंटे की शिफ्ट में काम करने की माँग की थी. जिसे मेकर्स ने पूरा नहीं किया और एक्ट्रेस इन फिल्मों से अलग हो गईं. एक्ट्रेस के इस फिल्म से बाहर होने के कई कारण सामने आए थे. कई लोगों ने दीपिका की डिमांड्स को अनप्रोफेशनल बताया था. हालांकि कई हस्तियों ने उनका सपोर्ट भी किया था. 

‘हम 14-15 घंटे काम नहीं कर सकते’

वहीं अब बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस कोंकणा सेना शर्मा ने अपनी राय देते हुए एक्ट्रेस का सपोर्ट किया है. कोंकणा सेन शर्मा ने दीपिका का समर्थन करते हुए कहा कि वो प्रगतिशील हैं, क्योंकि उन्होंने महिलाओँ और तकनीशियों के बेहतर कामकाजी माहौल को लेकर सही सवाल उठाए हैं. एक्ट्रेस चैनल से बातचीत में कोंकणा ने कहा, “मुझे लगता है कि वो बहुत प्रगतिशील हैं और हमें उनके जैसे और भी कई लोगों की जरूरत है. मुझे लगता है कि इंडस्ट्री में कुछ नियम होने चाहिए. हम 14-15 घंटे काम नहीं कर सकते. 

‘हफ्ते में कम से कम एक दिन की छुट्टी मिलनी चाहिए’

एक्ट्रेस ने आगे कहा, “हमें 12 घंटे का टर्नअराउंड मिलना चाहिए. हफ्ते में कम से कम एक दिन की छुट्टी मिलनी चाहिए, खासकर तकनीशियनों के लिए यह बराबर होना चाहिए. ऐसा नहीं होना चाहिए कि पुरुष कलाकार देर से आएं और देर तक काम करें और महिलाएं अपने बच्चों को छोड़कर लंबे समय तक काम करें. ये बराबर होना चाहिए”

8 घंटे की माँग पर दीपिका ने तोड़ी थी चुप्पी

वही हाल ही में दीपिका ने भी इस मामले पर चुप्पी तोड़ी थी. एक इंटरव्यू में दीपिका ने कहा था, “मुझे नहीं लगता कि जो मैं माँग रही हूँ वो बेतुकी है, और सिर्फ़ वही व्यक्ति ये समझ सकता है जो इस सिस्टम में काफी समय से काम कर रहा हो. मैं ये बात खुद एक टॉप स्टार के तौर पर कह रही हूँ, तो आप सोच सकते हैं कि बाकी लोगों के लिए, जैसे कि क्रू के लिए, हालात कैसे होंगे.”

‘मैं पहली नहीं हूँ जिसने ऐसा कुछ माँगा है’

दीपिका ने आगे कहा था, “मैं पहली नहीं हूँ जिसने ऐसा कुछ माँगा है. वास्तव में बहुत से मेल एक्टर्स, सालों से 8 घंटे की शिफ्ट में काम कर रहे हैं, और कभी इस पर हेडलाइन नहीं बनी. मुझे नहीं पता कि ये जेंडर का मामला है या नहीं. “मैं निश्चित रूप से बेहतर वर्क-लाइफ बैलेंस, बेहतर काम करने के माहौल और स्थितियों की वकालत कर रही हूँ और अगर ये किसी को मंज़ूर नहीं, तो हम एक-दूसरे के साथ काम करने के लिए बाध्य नहीं हैं.”

‘मेल सुपरस्टार, सालों से 8 घंटे काम कर रहे हैं’

वहीं  दीपिका पादुकोण ने एक दूसरे इंटरव्यू में कहा था, “एक औरत होने के नाते अगर ये दबाव डालने जैसा लगता है, तो ऐसा ही सही. लेकिन ये कोई सीक्रेट नहीं है कि इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में कई सुपरस्टार, मेल सुपरस्टार, सालों से 8 घंटे काम कर रहे हैं और ये कभी सुर्खियों में नहीं आया.”

‘ये बहुत अव्यवस्थित इंडस्ट्री है’ 

दीपिका ने आगे कहा था, ‘मैं अभी किसी का नाम नहीं लेना चाहती और इसे इतना बड़ा नहीं बनाना चाहती. लेकिन ये बात आम है, पब्लिकली कई मेल एक्टर्स के बारे में पता है जो सालों से 8 घंटे काम कर रहे हैं. उनमें से कई सोमवार से शुक्रवार तक सिर्फ 8 घंटे ही काम करते हैं. वो वीकेंड पर काम नहीं करते. मुझे लगता है कि बड़ा मुद्दा ये है कि इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को 'इंडस्ट्री' तो कहा जाता है, लेकिन हमने कभी भी असलीयत में उस तरह काम नहीं किया है. ये बहुत अव्यवस्थित इंडस्ट्री है और अब वक्त आ गया है कि हम इसमें सही व्यवस्था और स्ट्रक्चर लाएं.”

‘चुपचाप तरीके से लड़ना ही मेरा तरीका है'

दीपिका यहीं नहीं रूकी उन्होंने कहा था, ‘मैंने कई लेवल्स पर ऐसा किया है. ये मेरे लिए नया नहीं है. मुझे लगता है, जहां तक पैसों का सवाल है, मुझे उसके साथ आने वाली हर चीज से निपटना पड़ा है. मुझे ये भी नहीं पता कि इसे क्या कहा जाए, लेकिन मैं उन लोगों में से हूं जिन्होंने हमेशा अपनी लड़ाइयां चुपचाप लड़ी है.और किसी अजीब वजह से कभी-कभी ये पब्लिक हो जाती हैं, जो ना तो मुझे पता है और ना ही मुझे इस तरह से पाला गया है. लेकिन हां, अपनी लड़ाइयां चुपचाप और सम्मानजनक तरीके से लड़ना ही मेरा तरीका है.'

दीपिका की शर्तों से परेशान हो गए थे वांगा!

बताया जा रहा है कि दीपिका की फ़ीस और शर्तों को लेकर डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा परेशान हो गए थे, जिसके चलते उन्होंने एक्ट्रेस को इस बड़े प्रोजेक्ट से हटाने का फैसला लिया था. रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका ने फिल्म के लिए  20 करोड़ रूपए की फ़ीस की मांग की थी. साथ ही वो प्रॉफिट शेयरिंग में भी हिस्सा चाहती थीं. यही नहीं, दीपिका ने 8 घंटे की फिक्स्ड शिफ्ट और तेलुगु डायलॉग्स ना  बोलने कि शर्त भी रखी थी. दीपिका की इन मांगों से संदीप रेड्डी वांगा को काफी परेशानी हो रही थी, यही वजह है कि एक्ट्रेस की इन शर्तों के चलते डायरेक्टर ने उन्हें फिल्म से हटाने का फैसला लिया. 

किंग में शाहरुख संग बनी दीपिका की जोड़ी

भले ही बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली दीपिका को फिल्म स्पिरिट से बाहर कर दिया गया हो, लेकिन एक्ट्रेस की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. शाहरुख खान के साथ वो किंग में नज़र आएंगी, जिसमें काफी लंबी चौड़ी स्टार कास्ट दिखाई देगी. इस फिल्म में शाहरुख और दीपिका के अलावा रानी मुखर्जी, सुहाना खान, अभिषेक बच्चन, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, अरशद वारसी, और अभय वर्मा जैसे स्टार्स भी नज़र आएंगे. ये फ़िल्म साल 2026 की गांधी जयंती पर रिलीज़ होगी. जिसे सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करने वाले हैं. 

अल्लू अर्जुन-दीपिका करेंगे धमाका

कुछ दिनों पहले ही ऐलान हुआ था कि अल्लु अर्जुन और एटली कुमार की फिल्म में दीपिका दिखाई देंगी. मेकर्स ने एक वीडियो जारी कर दीपिका के नाम का ऐलान किया था. वीडियो में एटली कुमार दीपिका से मिलते दिखाई दिए थे और उन्हें स्किप्ट सुनाते दिखे थे. क्लिप में फिल्म दीपिका क मोशन कैप्चर वाले हिस्से की झलक भी दिखाई गई थी. इस वीडियो से साफ़ पता चल रहा था कि  एक्ट्रेस फिल्म में व़ॉरियर की भूमिका निभाने वाली हैं, जो घोड़े पर सवार है और तलवार चलाती है. इस फिल्म को इंटरनेशनल लेवल पर बनाया जाएगा. 

पहली बार बनेगी जोड़ी

बता दें कि पुष्पा 2 के बाद से ही अल्लु अर्जुन की डिमांड बढ़ती ही जा रही है, ये पहली बार होने जा रहा है, जब किसी फिल्म में अल्लु अर्जुन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी साथ नज़र आएगी. इस जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं.

यह भी पढ़ें

दो बड़े सुपरस्टार्स का एक साथ आना इस बात का सबूत है की ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर सकती है, इस ऐलान के बाद से ही दीपिका के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. 

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें