Jagdeep Dhankar से पंगा लेकर बुरी फंसी Jaya Bachchan, लोगों ने उधेड़ डाला !
जया बच्चन ने एक बार फिर सदन में जमकर हंगामा किया। लेकिन इस बार सभापति जगदीप धनखड़ ने जया बच्चन को ऐसा धोया पूरे सदन में मौजूद भी सभी लोग देखते रह गए।आख़िर ऐसा क्या हुआ वो आपको आगे बताएँगे। फ़िलहाल आपको दिखाते हैं की सभापति धनखड़ के साथ बदतमीज़ी करना जया बच्चन को किस कदर भारी पड़ गया है।लोग जमकर जया बच्चन पर ग़ुस्सा निकाल रहे हैं।
Follow Us:
वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा - शाबाश धनकर जी आपने सही सबक सिखाया जया बच्चन को
इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - धन्यवाद धनकड़ जी आपको सलाम है इस टुच्ची और इसकी पार्टी को औकात दिखादी
वहीं एक और यूज़र ने लिखा - कैसी खड़ूस है ये... जब देखो गुस्सैल व्यवहार कैसे कैसे लोग संसद में आ जाते है.. जिन्हे सिर्फ विवाद करना है चर्चा नहीं..देश की जनता का कितना पैसा बर्बाद होता है संसद में... देश हित इन्हे प्रिय नहीं... अपनी सत्ता प्रिय है
वहीं एक और यूज़र ने लिखा - जया बच्चन अपना घर का कोई सेलिब्रिटी होंगे लेकिन किसी भी पद पर रहने वाले उपराष्ट्रपति जी को अपमान करना बहुत ही शर्म की बात है और दुर्भाग्य की बात है दुख की बात है,
इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा - ऐसे धूर्त और बत्तमीज औरत को राज्यसभा जैसे उच्च सदन में भेजना संसदीय परंपरा का अपमान है।
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा - Amitabh bachhan सर के साथ मेरी पूरी सहानुभूति है की वो अपना जीवन एक ऐसी जंगली औरत के साथ बिता दिए जिसे मैं सपनों में भी ना झेल पाऊं
वहीं एक और यूज़र ने लिखा - वाकई में जया बच्चन कितनी बद दिमाग है सुना तो था मगर आज देख भी लिया
वहीं एक और यूज़र ने लिखा - जया बच्चन जरा चुनाव लड़कर दिखाएं जित नही सकती इस्को तमीज नहीं है धक्का देकर बाहर निकाल दिया जाए
इतना ही नहीं एक और यूज़र ने लिखा - श्री धनकर जी महान नेता हे। उपराष्ट्रपति हे भारत के। भारतवासियों को फख्र है इनपर। जया बच्चन तो धनकर जी के सामने कुछ भी नही ही।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें