Advertisement

‘माफी नहीं मांगी तो…’ Lawrence के बाद अब बिश्नोई समाज ने दी Salman और Salim Khan को धमकी !

अब बिश्नोई समाज ने सलमान खान और उनके पिता सलीम खान का पुतला ज़लाया है। बिश्नोई समाज ने विरोध करते हुए माँग की है की सलमान काला हिरण शिकार मामले में माफ़ी माँगे।दरअसल हाल ही में बिश्नोई समाज ने जोधपुर में सलमान और उनके पिता सलीम खान को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था।इस विरोध प्रदर्शन में कई लोगों ने हिस्सा लिया था।बिश्नोई समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सलमान को धमकी दी है ।

26 Oct, 2024
( Updated: 05 Dec, 2025
02:52 AM )
‘माफी नहीं मांगी तो…’ Lawrence के बाद अब बिश्नोई समाज ने दी Salman और Salim Khan को धमकी !
सलमान खान और उनका परिवार इस वक़्त काफ़ी परेशान चल रहा है। बाबा सिद्दीक़ी की हत्या के बाद से ही सलमान खान लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर हैं। लॉरेंस गैंग सलमान खान के पीछे हाथ धोकर पड़ गया है।हाल ही में दावा भी किया गया था की बाबा सिद्दीक़ी की हत्या की ज़िम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। इसी के साथ वायरल हुई एक पोस्ट में ये भी दावा किया था की जो सलमान खान की मदद करेगा वो अपना हिसाब किताब लगा के  रखना।बाबा सिद्दीक़ी की हत्या के बाद से ही सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। हाल ही में लॉरेंस के कजिन ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था की बिश्नोई समाज ल़ॉरेंस के साथ डटकर खड़ा है।

वहीं अब बिश्नोई समाज ने सलमान खान और उनके पिता सलीम खान का पुतला ज़लाया है। बिश्नोई समाज ने विरोध करते हुए माँग की है की सलमान काला हिरण शिकार मामले में माफ़ी माँगे।दरअसल हाल ही में बिश्नोई समाज ने जोधपुर में सलमान और उनके पिता सलीम खान को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था।इस विरोध प्रदर्शन में कई लोगों ने हिस्सा लिया था।बिश्नोई समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सलमान को धमकी दी है की अगर एक्टर काला हिरण शिकार मामले में उनसे माफ़ी नहीं माँगते हैं तो सनातन हिंदू समाज की तरफ़ से आंदोलन किया जाएगा।

बिश्नोई समाज ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा था - "अगर सलमान खान ने काले हिरण का शिकार नहीं किया तो उनका केस लड़ने के लिए दिल्ली, मुंबई और जोधपुर से वकील क्यों बुलाए गए।अगर सलमान खान माफी नहीं मांगते तो सनातन हिंदू समाज की ओर से आंदोलन किया जाएगा।सलमान खान के पिता ने दावा किया है कि उनके बेटे ने काले हिरण का शिकार नहीं किया। हम उन्हें बताना चाहते हैं कि हम बिश्नोई हैं, हम किसी को यूं ही बदनाम नहीं करते।आज से 26 साल पहले जब केस दर्ज हुआ था तो बिश्नोई समाज के तत्कालीन विधायक समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे। सलीम खान गलत बयान देकर लोगों को गुमराह नहीं कर सकते। सलीम खान के बयान से पूरा समाज आहत हुआ है। हम काले हिरण मामले में न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। हम सड़कों पर उतरकर भी विरोध करेंगे।"

बता दें कि एक तो बिश्नोई समाज सलमान के माफी ना मांगने की वजह से पहले से ही काफ़ी नाराज़ हैं।ऊपर से एक्टर के पिता सलीम खान के बयान से भी वो आहत हो गए हैं।जिसमें उन्होंने कहा था की उनके बेटे ने काले हिरण का शिकार नहीं किया है और इस मामले को वसूली का मामला बताया था।हाल ही में सलमान के पिता सलीम खान ने एक लीडिंग मीडिया हाउस से बातचीत में कहा था - "सलमान को मिल रही ये धमकियां जबरन वसूली के अलावा कुछ और नहीं हैं। सलमान किससे माफी मांगे? आपने कितने लोगों से माफी मांगी है? कितने जानवरों की आपने जान बचाई है? माफी भी उससे मांगी जाती है, जिसके साथ आपने गुनाह किया हो, जिसके पैसे खा गए हो। ये तो एक्सटॉर्शन है। सलमान ने क्या कोई गुनाह किया है? आपने देखा है? आपको मालूम है? आपने जांच-पड़ताल की है? हमने तो कभी बंदूक भी इस्तेमाल नहीं की। सलमान ने कहा मैं तो था भी नहीं उस टाइम, उसको नहीं शौक जानवर मारने का...वह जानवरों से मोहब्बत करता है।"

बता दें कि सलमान खान को काफ़ी टाइम से जान से मारने की धमकी मिल रही हैं।कुछ महीनों पहले भी एक्टर के घर पर भी सलमान के घर पर फ़ायरिंग हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने बाइक सवारों को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं बाबा सिद्दीक़ी की हत्या के बाद सलमान खान की सुरक्षा और भी ज़्यादा बढ़ा दिया गया है। एक्टर अब हर जगह हाई सिक्योरिटी में दिख रहे हैं। उनके घर के बाहर भी पुलिस को तैनात किया गया है।इतना ही नहीं सलमान खान को Y+ सिक्योरिटी भी दी गई है।एक्टर  फ़िलहाल अपने वर्क कमिटमेंट को पूरा कर रहे हैं। ऐसे में वो कड़ी सुरक्षा के बीच दिख नज़र आ रहे हैं।

बता दें कि काला हिरण शिकार मामले को लेकर बिश्नोई समाज सलमान खान से माफी चाहता है। बता दें कि आरोप हैं की फ़िल्म हम साथ साथ हैं की शूटिंग के दौरान सलमान ने काला हिरण का शिकार किया था।हालांकि इस मामले में सलमान खान को जोधपुर की सेशन कोर्ट ने 5 साल की सजा और 25 हजार जुर्माना लगाया था। हालांकि वो अभी जमानत पर चल रहे हैं।वहीं अब बिश्नोई समाज ने सलमान और उनके पिता सलीम का पुतला जलाते हुए उन्हें धमकी दी है की अगर वो माफ़ी नहीं मांगते तो सनातन हिंदू समाज की तरफ़ से आंदोलन किया जाएगा।इस पूरी ख़बर पर आपका क्या कहना है, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं 

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें