Advertisement

“कभी नहीं देखूंगी...” Toilet Ek Prem Katha का Jaya ने उड़ाया मजाक, Modi के अभियान पर बनी थी फिल्म !

वहीं अब जया बच्चन ने अक्षय कुमार की सोशल issue वाली फिल्म ट़ॉयलेट एक प्रेम कथा का मजाक उड़ाया है। दरअसल हाल ही में जया बच्चन एक इवेंट में पहुंची थी। इस दौरान एक्ट्रेस से पूछा गया कि कई बार जो सोशल इशू सरकार ने शुरू किए होते हैं उनपर फिल्में बनाई जाती हैं जैसे की टॉटलेट को लेकर अक्षय कुमार ने फिल्म बना दी ।
“कभी नहीं देखूंगी...” Toilet Ek Prem Katha का Jaya ने उड़ाया मजाक, Modi के अभियान पर बनी थी फिल्म  !
सपा से राज्यसभा सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन अपने गुस्सैल रवैये को लेकर तो पहले से ही काफी चर्चा में रहती हैं। कई बार उन्हें मीडिया पर गुस्सा करते हुए देखा गया है।हालांकि एक्ट्रेस अपने रवैये की वजह से सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो चुकी हैं। 

पीएम मोदी को बताया था सबसे प़ॉपुलर !

वहीं जया बच्चन अपने बेबाक़ बयानों की वजह से भी चर्चाओं में बनी रहती हैं। जया बच्चन के बयानों की वजह से कई बार विवाद भी हो जाता है। लेकिन एक्ट्रेस फिर भी अपनी बात रखने से पीछे नहीं हटती हैं। हाल ही में सपा से राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ़ करते हुए हुए सबसे पॉपुलर बताया था । जया बच्चन ने कहा था की नरेंद्र मोदी से ज्यादा ना कोई नेता और ना कोई अभिनेता प़ॉपुलर है।

जया बच्चन ने उड़ाया अक्षय कुमार की फिल्म का मजाक !

वहीं अब जया बच्चन ने अक्षय कुमार की सोशल issue वाली फिल्म ट़ॉयलेट एक प्रेम कथा का मजाक उड़ाया है। दरअसल हाल ही में जया बच्चन एक इवेंट में पहुंची थी। इस दौरान एक्ट्रेस से पूछा गया कि कई बार  जो सोशल इशू सरकार ने शुरू  किए होते हैं उनपर फिल्में बनाई जाती हैं जैसे की टॉटलेट को लेकर अक्षय कुमार ने फिल्म बना दी । इस सवाल को सुनने के बाद जया बच्चन कहती हैं की कौनसी फिल्म। तब पत्रकार क़हते हैं कि टॉयलेट एक प्रेम कथा । तभी जया बच्चन ने अक्षय कुमार की इस फिल्म का मजाक उड़ाते हुए कहा की उन्होंने ये फिल्म नहीं देखी है।

जया बच्चन ने  टॉयलेट: एक प्रेम कथा को बताया फ्लॉप !

जया बच्चन ने अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा को आख़िर क्यों नहीं देखा ।इसकी भी एक्ट्रेस ने वजह बताई। इवेंट के दौरान जया बच्चन ने कहा की - फिल्म का टाइटल देखिए, मैं ऐसे नाम वाली फिल्म कभी नहीं देखूंगी। टॉयलेट एक प्रेम कथा ये कोई नाम है? ये कोई टाइटल है ?” प्लीज़ आप लोग बताइए कितने लोग इस तरह के टाइटल की फिल्म देखने जाएंगे ।इतने सारे लोगों में से मुश्किल से चार लोग ही फिल्म देखना चाहते हैं, यह बहुत दुखद है। यह तो फिल्म फ्लॉप  है।

जया बच्चन की लगी क्लास !
तो देखा आपने जया बच्चन ने अक्षय कुमार की इस फिल्म के टाइटल का मजाक उड़ाते हुए कह दिया है की वो ऐसे नाम वाली फिल्में नहीं देखेंगी। जिस तरह से जया बच्चन ने अक्षय कुमार की फिल्म पर चुटकी ली है उसपर लोगों ने भी अपने रिएक्शन दिए हैं।सोशल मीडिया पर लोगों ने जया बच्चन की क्लास लगा दी है। एक यूजर ने लिखा - वह सबसे घमंडी सेलिब्रिटी हैं जिन्हें मैंने कभी देखा है। उनका वर्तमान रूप उनके अभिनय के दिनों के बिल्कुल विपरीत है।

वहीं एक और यूजर ने लिखा - इससे ज़्यादा गुस्सैल इंसान मैंने नहीं देखा

इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा -इसे ही कहते है जिस थाली में खाते हो उसी मैं छेद करना। अक्षय कुमार सुन रहे हो ना भाई।

वहीं एक और यूजर ने लिखा - Ise koi Bachcha dekh le raste main To chudel samjh ke dar ke bhag jaye

मोदी के अभियान पर बनी थी ये फिल्म ! 
तो देखा आपने लोगों ने किस कदर जया बच्चन को ट्रोल कर दिया है। बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट: एक प्रेम कथा प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत अभियान  पर बनी है। राजनीति पर तो बॉलीवुड में कई फिल्में आई हैं लेकिन ये पहली बार है जब किसी राजनेता के सपने पर किसी ने फिल्म बनाई हो। ये पहली फिल्म है जो सरकार के किसी अभियान से प्रेरित होकर बनाई गई थी । 

पीएम मोदी ने की थी फिल्म की तारीफ़ !
जिस फिल्म को जया बच्चन ने फ्लॉप बता दिया है और उसके टाइटल का मज़ाक उड़ा दिया है।उसी फिल्म की पीएम मोदी तारीफ़ कर चुके हैं। साल 2017 में रिलीज़ हुई टॉयलेट: एक प्रेम कथा का ट्रेलर शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने X पर लिखा था - स्वच्छ भारत के लिए यह मेरा विनम्र योगदान है। मोदी जी 

वहीं पीएम मोदी ने भी अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट: एक प्रेम कथा की तारीफ़ करते हुए कहा था - स्वच्छता के संदेश को आगे बढ़ाने के लिहाज से यह एक अच्छी कोशिश है. 125 करोड़ भारतीयों को स्वच्छ भारत के निर्माण के लिए मिलकर काम करते रहना होगा.'

वहीं इसके बाद अक्षय कुमार ने पीएम मोदी से तारीफ़ मिलने के बाद उनका शुक्रिया अदा किया था । अक्षय कुमार ने लिखा - 'माननीय आपका बहुत बहुत धन्यवाद. उम्मीद करते हैं कि हम लोगों की मानसिकता बदलने और सच में एक अंतर पैदा करने में सफल होंगे.'

फिल्म ने किया था इतने करोड़ का कारोबार ! 
बता दें कि स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की इस फिल्म का डायरेक्शन श्री नारायण सिंह ने किया था। 11 अगस्त को 2017 को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर भी अचछा प्रदर्शन किया था । फिल्म को फ्लॉप बताने वाली जया बच्चन को एक बार ये जान लेना चाहिए की 75 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में 300 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था । 

बात करें जया बच्चन की तो ये पहली बार नहीं है जब एक्ट्रेस अपने बयान की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आईं हो। इससे पहले भी वो कई बार इस तरह के बयान देकर अपनी फ़ज़ीहत करवा चुकी हैं।  जया बच्चन ने ट़ॉयलेट एक प्रेम कथा को फ्लॉप अक्षय कुमार की वजह से बताया है या फिर ये फिल्म पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान पर बनी थी । अब किस  वजह से एक्ट्रेस ने अपनी नफ़रत ज़ाहिर की है ये तो वही जाने। लेकिन फ़िलहाल जया बच्चन की उनके इस बयान की वजह से किरकिरी हो रही है
Advertisement

Related articles

Advertisement