Advertisement

Hardik Pandya - Natasha के Divorce पर इस करीबी ने कर दिया चौंकाने वाला खुलासा

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस नताशा बीते कुछ महीनों से अपने तलाक़ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, दोनों का रिश्ता कुछ समय से ठीक नहीं चल रहा है, कई दिनों से इनके तलाक़ की ख़बरें वायरल हो रही है, तलाक़ की ख़बरों को लेकर तरह तरह के दावे किए जा रहे हैं, इनके तलाक़ की ख़बरों को सबसे पहले हवा तब मिली थी, जब नताशा ने अपने Instagram account से पांड्या सरनेम उठा दिया था

10 Jul, 2024
( Updated: 10 Jul, 2024
04:22 PM )
Hardik Pandya - Natasha के Divorce पर इस करीबी ने कर दिया चौंकाने वाला खुलासा
Hardik Pandya : क्रिकेटर Hardik Pandya और एक्ट्रेस नताशा बीते कुछ महीनों से अपने तलाक़ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों का रिश्ता कुछ समय से ठीक नहीं चल रहा है। कई दिनों से इनके तलाक़ की ख़बरें वायरल हो रही है। तलाक़ की ख़बरों को लेकर तरह तरह के दावे किए जा रहे हैं। इनके तलाक़ की ख़बरों को सबसे पहले हवा तब मिली थी। जब नताशा ने अपने Instagram account से पांड्या सरनेम उठा दिया था।वहीं ये भी सुनने में आया था की नताशा ने अपने अकाउंट से शादी की सारी फोटोज भी डिलीट कर दी है।कुछ दिनों तक इनके तलाक की अफवाएं काफी चर्चा में रही थी।हांलाकि बाद में ये भी कहा गया है की अब सब ठीक हो गया है।दोनों अपने बच्चे के खातिर तलाक नहीं ले रहे हैं।



वहीं इस बीच मीडिया के गलियारों में ऐसा दावा किया जा रहा है की हार्दिक पांड्या और नताशा  पैचअप के मूड में नहीं है। एक बार फिर से इनके तलाक़ की ख़बरों पर तूल पकड़ लिया है। एक लीडिंग वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, नताशा और हार्दिक पैचअप करने के मूड में ही नहीं हैं।कपल के दोस्त ने एक इंटरव्यू में इनके लेकर बेहद ही हैरान करने वाला खुलासा किया है।कपस ने एक करीबी दोस्त ने बताया की - देखिए कोई नहीं जानता कि आने वाले समय में क्या होने वाला है। इस वक्त तो दोनों के बीच सुलह नहीं हो पा रही है। शायद दोनों का रिश्ता खत्म हो चुका है। हालांकि हार्दिक-नताशा ने अब तक अपने रिश्ते पर चुप्पी नहीं तोड़ी है।

बता दें कि हार्दिक पांड्या और नताशा के तलाक़ को लेकर तरह तरह के दावे किए जा रहे हैं। बता दें कि मीडिया के गलियारों में इस तरह की खबरें सामने आई थी की t-20 World Cup के खत्म होने के बाद हार्दिक और नताशा  तलाक की खबरो पर रिएक्ट जरूर करेंगे। लेकिन अभी तक दोनों ने कुछ रिएक्ट नहीं किया है। t-20 World Cup जीतने के बाद सभी ने अपने चहीते क्रिकेटर की फोटो शेयर कर जीत की खुशी जाहिर की थी।हार्दिक के परिवार ने उनकी जीत का जश्न भी मनाया था। लेकिन नताशा ने ना ही तो हार्दिक के लिए कोई पोस्ट किया और ना ही उनके साथ जश्न में शामिल हुईं।

इतना ही नहीं हाल ही में जहां अनंत अंबानी और राधिका मर्जैट की संगीत सेरेमनी में बॉलीवुड से लेकर कई क्रिकेटर अपनी बीवियों के साथ इस जश्न में शामिल हुए थे। वहीं हार्दिक पांड्या के साथ इस संगीत सेरेमनी में नताशा नज़र नहीं आई थी।हार्दिक अपने भाई और भाभी के साथ इस जश्न में शामिल हुए थे।वहीं नताशा की ना मौजूदगी एक बार फिर से कई सवाल खड़े दिए हैं।अब इनके तलाक़ की ख़बरों में कितना सच है।ये तो हम नहीं जानते, लेकिन मीडिया के गलियारों में इनके तलाक़ की ख़बरें आग की तरह फैल रही हैं।हालाँकि अब इनके एक करीबी दोस्त ने खुलासा किया है की दोनों पेचअप के मूड में नहीं है।कुछ दिनों पहले ऐसी ख़बरें भी आई थी की नताशा तलाक़ के बदले हार्दिक की 70% property का हिस्सा लेने वाली है। लेकिन इस ख़बरें में कितनी सच्चाई है,इसका खुलासा अब तक नहीं हुआ है।

बता दें कि दोनों ने अभी तक अपने तलाक की ख़बरों पर कोई चुप्पी नहीं तोड़ी है। ऐसे अभी तक कुछ भी कहना ग़लत होगा, जब तक दोनों ख़ुद सामने से आकर तलाक़ की ख़बरों पर रिएक्ट नहीं करते, तब तक इस तरह की ख़बरें सोशल मीडिया पर यूँ हीं वायरल होती रहेंगी।

बता दें कि कुछ महीनों पहले नताशा ने अपने insta account से पांड्या सरनेम उठा दिया था और ऐसी भी खबरें आई की थी एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शादी की सारी फोटोज भी डिलीट कर दी थी। जिसके बाद से ही इनके तलाक की खबरें वायरल हो रही हैं।बता दें कि हार्दिक और नताशा को काफ़ी टाइम से साथ में नहीं देखा गया है।हमेशा ही सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहने वाले इस कपल ने आख़िरी बार साथ में 14 फ़रवरी को फोटो शेयर की थी।उसके बाद से ही दोनों ना साथ में दिखे हैं, और ना ही सोशल मीडिया पर साथ में कोई फ़ोटो शेयर की है।बता दें कि दोनों ने 31 मई 2020 में शादी की थी।दोनों में एक Private ceremony रखी थी।वहीं इसी साल 30 जुलाई 2020 में ही नताशा ने एक बेटे को जन्म दिया था। जिसका नाम Agastya है।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें