Advertisement

फहाद अहमद ने कंगना रनौत से लिया पंगा, बताया बुरी राजनेता, स्वरा भास्कर ने बीच में टोका, बोलीं- 50 बार मत बोलो

स्वरा भास्कर और उनके पति फहाद अहमद ने कंगना को लेकर अलग-अलग विचार रखे हैं. जहां स्वरा ने एक्ट्रेस की तारीफ़ की, वहीं फहाद ने कंगना को एक बुरी राजनेता बता दिया. जानिए क्या है पूरी ख़बर.

18 Sep, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
11:02 PM )
फहाद अहमद ने कंगना रनौत से लिया पंगा, बताया बुरी राजनेता, स्वरा भास्कर ने बीच में टोका, बोलीं- 50 बार मत बोलो

कंगना रनौत और स्वरा भास्कर ये दोनों ही बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में शुमार हैं, जो अपने बेबाक़ अंदाज़ के लिए जानी जाती है. दोनों कई बार एक दूसरे पर टिप्पणी कर चुकी हैं, वहीं अब स्वरा भास्कर ने एक बार फिर से कंगना पर टिपण्णी की है, हालांकि इस बार स्वरा के साथ साथ उनके पति और नेता फहाद अहमद ने भी कंगना को लेकर अपने विचार साझा किए हैं. 

कंगना पर क्या बोलीं स्वरा भास्कर?

बता दें कि स्वरा भास्कर और उनके पति फहाद अहमद ने कंगना को लेकर अलग-अलग विचार रखे हैं. एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान दोनों से कंगना को लेकर सवाल किया गया. बातचीत के दौरान स्वरा और फहाद से मशहूर हस्तियों को हैशटैग देने के लिए कहा गया. इस दौरान जब स्वरा से कंगना को हैशटैग देने के लिए कहा गया तो उन्होंने कंगना को हैशटैग डेस्टिनी चाइल्ड. इसके साथ ही स्वरा ने कहा, “कंगना के सफर में काफी कुछ सराहनीय और अच्छा है. मुझे नहीं लगता कि वो जिंदगी में कभी भी हार मानती हैं. वो कभी किसी चीज से पीछे नहीं हटतीं.”

कंगना पर क्या बोले फहाद अहमद?

वहीं फहाद अहमद ने स्वरा भास्कर से उलट एक दम अलग ही राय कंगना रनौत को लेकर रखी. जब फहाद से कंगना को हैशटैग देने के लिए कह गया तो उन्होंने कंगना को बैड पॉलिटीशियन का टैग दिया. फहाद ने कंगना को एक बुरा राजनेता बताते हुए कहा, “मैं उन पर टिप्पणी नहीं कर सकता क्योंकि वह एक बुरी राजनेता हैं.”

‘अब पचास बार एक ही बात मत बोलो’

 फहाद के इस जवाब से पत्नी स्वरा भास्कर भी हैरान रह गईं और फहाद की ओर आश्चर्य से देखने लगीं. फहाद के इसी बात को दोबारा दोहराने पर स्वरा ने फहाद से कहा कि अब पचास बार एक ही बात मत बोलो. 

‘वो एक अच्छी अदाकारा और राजनेता है’

स्वरा के इस कमेंट के बाद फहाद अहमद ने बताया की आख़िर उन्होंने क्यों कंगना रनौत को ख़राब नेता बताया, हालांकि इस दौरान उन्होंने कंगना की एक्टिंग की तारीफ़ भी की. फहाद ने कहा, कंगना मंडी क्षेत्र की सांसद हैं. लेकिन मंडी में बाढ़ आने पर कंगना सांसद होने के बावजूद कहती रहीं, 'मैं क्या कर सकती हूं? मैं प्रधानमंत्री नहीं हूं. मैं मंत्री नहीं हूं. एक प्रतिनिधि का काम सरकार से बात करना होता है. उन्हें विशेष फंड के लिए लड़ना चाहिए था और राजनीतिक वोट से आगे बढ़कर काम करना चाहिए था. वो वास्तव में एक अच्छी अदाकारा हैं और मैं उन्हें एक अदाकारा के रूप में पसंद करता हूं, लेकिन वह एक बहुत ही खराब राजनीतिज्ञ हैं.”

स्वरा भास्कर को बताया था B Grade एक्ट्रेस

बात करें कंगना रनौत और स्वरा भास्कर की तो दोनों के बीच सालो से 36 का आँकड़ा है.  कई मौक़ों पर दोनों एक दूसरे की आलोचना कर चुके हैं.  सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर जब कंगना ने बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियों को निशाने पर लिया था. तब स्वरा भास्कर ने इनका बचाव किया गया था. जिसकी वजह से कंगना ने स्वरा भास्कर को जमकर खरी खोटी सुनाई थी. इतना ही नहीं एक बार तो कंगना ने स्वरा भास्कर को बी ग्रेड एक्ट्रेस तक बता दिया था. 

साथ में काम कर चुकी हैं कंगना-स्वरा

यह भी पढ़ें

कंगना रनौत और स्वरा भास्कर एक टाइम पर अच्छे खासे दोस्त हुआ करते थे.  दोनों ने साथ में Tanu Weds Manu और Tanu Weds Manu Returns में साथ काम किया है. फ़िल्मों में साथ काम करने के वक़्त दोनों के बीच अच्छी खासी दोस्ती थी, लेकिन दोनों की पॉलिटिकल व्यू एक दूसरे अलग है.  

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
अधिक
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें