Advertisement

Sunny Deol की Border 2 में हुई Diljit Dosanjh की एंट्री, फौजी बनकर दुश्मनों को सिखाएंगे सबक़ !

1997 में आई फ़िल्म बार्डर का सीक्वल चर्चा में है। कुछ महीनों पहले ही बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने फ़िल्म बॉर्डर का ऐलान किया था।इस ऐलान के बाद से ही देश की जनता बार्डर 2 को देखने के लिए काफ़ी बेक़रार हो रही है। वहीं हाल ही में फ़िल्म बार्डर 2 का टीज़र रिलीज़ किया गया है। वरुण धवन के बाद इस फ़िल्म में दिलजीत दोसांझ की एंट्री हो गई है।

07 Sep, 2024
( Updated: 05 Dec, 2025
05:57 AM )
Sunny Deol की Border 2 में हुई Diljit Dosanjh की एंट्री, फौजी बनकर दुश्मनों को सिखाएंगे सबक़ !
इस देश की तरफ़ उठने वाली हर नज़र झुक जाती है ख़ौफ़ से, इन सरहदों पर जब गुरु के पास पहरा देते हैंये दिल छू लेना वाला Dialogue सिंगर और एक्टर  दिलजीत दोसांझ  ने बोला हैं। दरअसल काफ़ी दिनों से 1997 में आई फ़िल्म बार्डर का सीक्वल चर्चा में है। कुछ महीनों पहले ही बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने फ़िल्म बॉर्डर का ऐलान किया था।इस ऐलान के बाद से ही देश की जनता बार्डर 2 को देखने के लिए काफ़ी बेक़रार हो रही है। वहीं हाल ही में फ़िल्म बार्डर 2 का टीज़र रिलीज़ किया गया है। इसके साथ ही फ़िल्म में वरुण धवन की एंट्री हुई थी ।बार्डर 2 में वरुण धवन लीड रोल में नज़र आने वाले हैं। वरुण ने ख़ुद फ़िल्म का टीज़र शेयर करते हुए इस बात का ऐलान किया था की वो फ़िल्म में फ़ौजी के किरदार निभाएँगे।

बार्डर 2 में हुई दिलजीत दोसांझ की एंट्री !

अब वरुण धवन के बाद इस फ़िल्म में दिलजीत दोसांझ की एंट्री हो गई है, दरअसल फ़िल्म का एक और टीज़र रिलीज़ किया गया है, जिसमें दिलजीत दोसांझ ये शानदार dialogue बोलते दिख रहे हैं…बता दें कि दिलजीत दोसांझ ने ख़ुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फ़िल्म बार्डर 2 का टीजर रिलीज़ किया है, इस टीज़र को शेयर करते हुए एक्टर ने फ़िल्म में काम करने की जानकारी दी है…बार्डर 2 के टीज़र को शेयर करते हुए दिलजीत दोसांझ ने लिखा - पहली गोली दुश्मन चलाएगा और आखिरी गोली हम! इतनी दमदार टीम के साथ खड़े होने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं और सैनिक बनने के लिए तैयार हूं

बता दें कि बार्डर में सनी देओल और वरुण धवन के बाद दिलजीत दोसांझ की एंट्री हो गई है और दोनों ही  फ़िल्म में फ़ौजी के किरदार में नज़र आएँगे।बार्डर 2 को भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फ़िल्म बनाने की तैयारी की जा रही है।फ़िल्म में हाई - ऑक्टेन एक्शन सीन दिखाए जाएंगे।जो देश की वीरता और इतिहास का जश्न मनाएगी।बार्डर 2 को बॉलीवुड की सबसे बड़ी वॉर फ़िल्म बनाया जाएगा।कुछ दिनों पहले सुनने में आया था की आयुष्मान खुराना भी बार्डर का हिस्सा बनने वाले हैं। लेकिन बाद में ऐसी ख़बरें आई की आयुष्मान ने इस फ़िल्म को छोड़ दिया है। अब सनी देओल और वरूण के अलावा फ़िल्म में किस किस की एंट्री होती है। ये देखना वाकेई दिलचस्प होगा।

बता दें कि भारत की सबसे बड़ी वॉर फ़िल्म बार्डर 2 को अनुराग सिंह डायरेक्ट करेंगे।जो की इससे पहले अक्षय कुमार की फ़िल्म केसरी का डायरेक्शन कर चुके हैं।केसरी भी एक वॉर ड्रामा फ़िल्म थी। जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी।अब अनुराग सिंह बार्डर 2 के जरिए बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लेकर आने वाले हैं।इस फ़िल्म को जेपी दत्ता और भूषण कुमार मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।भारी भरकम बजट से बनने वाली इस फ़िल्म को लेकर अभी से लोगों में गजब का क्रेज़ देखने को मिल रहा है।

काफ़ी दिनों से बार्डर 2 को लेकर चर्चा हो रही थी ।गदर 2 के बाद से ही डिमांड की जा रही थी की सनी देओल को बार्डर 2 भी लेकर आनी चाहिए।1997 में आई जेपी दत्ता की फ़िल्म बार्डर एक कल्ट फ़िल्म है। जो दर्शकों को काफ़ी पसंद है। अब इस फ़िल्म के दूसरा पार्ट का ऐलान हो चुका है।फ़िल्म में वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ की एंट्री के बाद बार्डर 2 को लेकर लोगों में ग़ज़ब का हाइप बन गया है।बताते चलें की ये फ़िल्म साल 2026 में 23 जनवरी को रिलीज़ होगी।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें