Advertisement

‘धुरंधर मेरे दिमाग से नहीं निकल रहा’, Dhurandhar के फैन बने ऋतिक रोशन, बोले- मैं पार्ट 2 के लिए इंतजार नहीं कर सकता

‘धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है. वहीं बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियां फिल्म की तारीफ़ करने से ख़ुद को रोक नहीं पा रही हैं. वहीं अब ऋतिक रोशन भी धुरंधर के फ़ैंन हो गए हैं.

‘धुरंधर मेरे दिमाग से नहीं निकल रहा’, Dhurandhar के फैन बने ऋतिक रोशन, बोले- मैं पार्ट 2 के लिए इंतजार नहीं कर सकता

आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'धुरंधर' ( Dhurandhar) एक तरफ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. वहीं, आम लोगों के साथ ही बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियां भी खूब तारीफ करती नजर आ रहीं हैं. इसी कड़ी में एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का नाम भी जुड़ गया है. एक्टर ने जमकर फिल्म की तारीफ की है. 

‘धुरंधर’ के फैन बने ऋतिक रोशन

आदित्य धर के लेखन-डायरेक्शन में बनी फिल्म को ऋतिक ने 'प्योर सिनेमा' करार देते हुए कहा कि यह फिल्म उनके दिमाग से नहीं निकल पा रही है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ऋतिक ने पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने फिल्म के हर एक एक्टर को कमाल का बताया. साथ ही कहा कि अक्षय खन्ना हमेशा से उनके पसंदीदा कलाकारों में से एक रहे हैं. 

‘धुरंधर' अभी भी मेरे दिमाग से नहीं निकल रहा है’

ऋतिक रोशन ने लिखा, “'धुरंधर' अभी भी मेरे दिमाग से नहीं निकल रहा है. आदित्य धर आप एक जबरदस्त मेकर हैं और रणवीर सिंह चुप्पी से लेकर गुस्से तक, फिल्म में आपका क्या शानदार सफर रहा. अक्षय खन्ना हमेशा से मेरे पसंदीदा रहे हैं और यह फिल्म इसका सबूत है.”

‘मैं पार्ट 2 के लिए इंतजार नहीं कर सकता’

उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, "आर माधवन आपकी एक्टिंग बहुत ही शानदार, ताकत और गरिमा के साथ है, आपने पर्दे पर क्या गंभीरता दिखाई है. लेकिन, यार राकेश बेदी... आपने जो किया वो जबरदस्त था.. क्या एक्ट था, शानदार. सभी के लिए खासकर मेकअप और प्रोस्थेटिक्स डिपार्टमेंट के लिए बहुत-बहुत तालियां. मैं पार्ट 2 के लिए उत्साहित हूं और इंतजार नहीं कर सकता.”

‘मैंने 'धुरंधर' से कितना कुछ सीखा’

ऋतिक ने इससे पहले किए पोस्ट में भी फिल्म की खूब तारीफ की थी. उन्होंने बताया कि वह फिल्म को एक्टिंग के स्टूडेंट के तौर पर देख रहे हैं. उन्होंने लिखा, “मुझे सिनेमा पसंद है, मुझे ऐसे लोग पसंद हैं, जो किसी भंवर में फंस जाते हैं और कहानी को कंट्रोल करने देते हैं. 'धुरंधर' इसका एक बेहतरीन उदाहरण है. कहानी कहने का तरीका बहुत पसंद आया यह सिनेमा है. मैं इसकी पॉलिटिक्स से सहमत हूं या नहीं, लेकिन सिनेमा के स्टूडेंट के तौर पर मुझे यह बहुत पसंद आया. मैंने 'धुरंधर' से कितना कुछ सीखा, इसे नजरअंदाज नहीं कर सकता. कमाल है.”

फिल्म की दमदार कास्ट 

5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं, जबकि अक्षय खन्ना, आर माधवन, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और राकेश बेदी जैसे कलाकार अहम किरदारों में हैं. फिल्म को ज्योति देशपांडे और लोकेश धर ने प्रोड्यूस किया है.

धुरंधर ने कमाए इतने करोड़ 

यह भी पढ़ें

धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल कर रही है, फिल्म ने जहां पहले हफ्ते में ही 200 करोड़ से ज्यादा कारोबार कर लिया है. वहीं Overseas मार्केट में फिल्म ने 70 करोड़ का बिज़नेस कर लिया है, इसका मतलब ये फिल्म ना सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी पसंद की जा रही है. 

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें