'अपना नाम बदलकर हिना नौटंकी रख लो', हिना खान ने हिंदू लड़के से की शादी तो भड़के KRK
केआरके ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट की है. इस बार उन्होंने हिना से सरनेम बदलने की गुज़ारिश की है. केआरके ने एक्ट्रेस पर तंज कसते हुए काफी कुछ कहा है.
Follow Us:
एक्ट्रेस हिना खान शादी करने के बाद से ही चर्चाओं में बनी हुईं हैं, हिना खान ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ़्रेंड रॉकी जायसवाल संग शादी कर ली है. एक्ट्रेस की शादी से जहां उनके चाहने वाले काफी ख़ुश दिखाई दे रहे हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्हें हिना खान का रॉकी जायसवाल से शादी करना रास नहीं आ रहा है. फिल्म क्रिटिक केआरके लगातार हिना खान को लेकर पोस्ट कर रहे हैं, हाल ही में उन्होंने एक फोटो शेयर कर हिना को सनातन धर्म अपनाने के लिए बधाई दी थी.
केआरके ने हिना खान पर कसा तंज!
अब केआरके ने अपने एक्स अकाउंट पर एक और पोस्ट की है. इस बार उन्होंने हिना से सरनेम बदलने की गुज़ारिश की है. केआरके ने एक्ट्रेस पर तंज कसते हुए लिखा “क्योंकि हिना खान ने सनातन धर्म अपना लिया है तो उसे अपना नाम भी बदलकर हिना तिवारी, हिना शर्मा, हिना मिश्रा और हिना नौटंकी रख लेना चाहिए. मैं हिना से रिक्वेस्ट कर रहा हूं कि खान नाम को बदनाम न करे.”
Since Hina Khan accepted Sanatan Dharma, so she should change her name to Hina Tiwari, Hina Sharma, Hina Mishra or Hina Nautanki. मैं हाथ जोड़ कर हिना से रिक्वेस्ट करता हूँ कि ख़ान नाम को बदनाम ना करें! pic.twitter.com/LcR8dcsEVL
— KRK (@kamaalrkhan) June 9, 2025
वहीं केआरके के इस पोस्ट पर एक यूजर ने उन्हें ट्रोल कर दिया. पीटर नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “ये है असली चेहरा KRK का. कट्टर धार्मिक आदमी. इसे बुरा लग गया उसने हिन्दू से शादी करली तो.
इस यूजर का जवाब देते हुए केआरके ने लिखा “भाई साहब मुझे बिल्कुल बुरा नहीं लगा. शादी हिना ने की है, तो मुझे क्यों बुरा लगेगा. मैं तो सिर्फ ये कह रहा हूं कि अगर उन्होंने घर वापसी की है, तो पूरी घर वापसी करे. अधूरी घर वापसी करना ठीक नहीं है. अगर वो अपना नाम हिना जायसवाल रख लेंगी, तो पूरी घर वापसी हो जाएगी.”
भाई साब मुझे बिलकुल बुरा नहीं लगा! शादी हीना ने की है, तो मुझे क्यों बुरा लगेगा! मैं तो सिर्फ़ ये कह रहा हूँ कि अगर उन्होंने घर वापसी की है, तो पूरी घर वापसी करे! अधूरी घर वापसी करना ठीक नहीं है! अगर वो अपना नाम हीना जयसवाल रख लेंगी, तो पूरी घर वापसी हो जाएगी! https://t.co/pEbnujPOPK
— KRK (@kamaalrkhan) June 9, 2025
हिना ने गुपचुप तरह से रचाई शादी
बता दें कि हिना ने रजिस्टर मैरिज की है. 4 जून को एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी कर ली है. हिना खान ने ये खुशखबरी इंस्टाग्राम पर दी थी. उन्होंने शादी की कई खास तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन में लिखा, "हम दो अलग-अलग दुनिया से थे, लेकिन हमने मिलकर प्यार की एक नई दुनिया बनाई. हमारे बीच जो फर्क थे, वह सब खत्म हो गए, और हमारे दिल एक हो गए. हमने ऐसा रिश्ता बनाया है जो हमेशा बना रहेगा. हम अब एक-दूसरे का घर हैं, एक-दूसरे की रोशनी और उम्मीद हैं.”
ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हिना खान
हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर कैंसर की जानकारी दी थी. इसके बाद से वो लगातार कैंसर से लड़ाई की अपनी जर्नी शेयर कर रही हैं. हिना ने बिल्कुल हिम्मत नहीं हारी है. हिना के इस मुश्किल समय में उनके पति रॉकी जायसवाल ने पूरा साथ. रॉकी हर वक्त उनके साथ रहे. जब हिना ने अपने बाल काटे थे तब रॉकी ने भी अपने बाल कटवाए थे.
कैसे शुरु हुई हिना-रॉकी की लव स्टोरी?
दोनों की लव स्टोरी की बात करें तो, हिना और रॉकी पहली बार लोकप्रिय टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर मिले थे. इस शो में हिना अक्षरा नाम की लड़की के किरदार में थीं, और रॉकी जैसवाल उस शो के सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर थे. काम के दौरान दोनों की दोस्ती हो गई और फिर धीरे-धीरे प्यार हो गया.
यह भी पढ़ें
हिना खान का वर्क फ़्रंट
ये रिश्ता क्या कहलाता है को छोड़ने के बाद हिना खान ने रोहित शेट्टी को शो खतरो के खिलाड़ी में काम किया था. वो इस शो में First Runner Up रही थी. इसके बाद हिना खान ने सलमान के शो बिग बॉस सीजन 11 में भी काम किया था. इस शो में भी वो First Runner up रही. वहीं हिना ने एकता कपूर के शो नागिन 5 के जरीए भी दर्शको को entertain किया था. इतना ही नहीं उन्होंने एकता कपूर के ही शो कसौटी जिंदगी की के पार्ट 2 में कोमोलिका का किरदार निभाया भी निभाया था. हिना ने टीवी पर काम करने के साथ साथ फिल्मों में भी काम किया है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें