Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा की तबियत हुई खराब,पोस्ट शेयर कर बयां किया दर्द

नुसरत भरूचा ने एक हेल्थ अपडेट पोस्ट शेयर किया और बताया कि वह बीमार हैं। उनको बुखार, शरीर में दर्द और आंखों में संक्रमण की समस्या है।

Created By: NMF News
06 Nov, 2024
( Updated: 06 Dec, 2025
03:51 AM )
बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा की तबियत हुई खराब,पोस्ट शेयर कर बयां किया दर्द
मुंबई, 6 नवंबर । बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने एक हेल्थ अपडेट पोस्ट शेयर किया और बताया कि वह बीमार हैं। उनको बुखार, शरीर में दर्द और आंखों में संक्रमण की समस्या है।

 नुसरत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'इंस्टाग्राम' पर एक कार सेल्फी ली। फोटो में, वह काले रंग की पोशाक और धूप का चश्मा पहने हुए कार की पिछली सीट पर बैठी हुई दिखाई दे रही हैं।

एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि बीमार होने के बावजूद वह खुद को 'खींचकर' एक मीटिंग के लिए ले गई।

कैप्शन में लिखा था, दीपावली के बाद की स्थिति, सर्दी, बुखार, खांसी, शरीर में दर्द और.. कुछ अप्रत्याशित आंखों में इन्फेक्शन! फिर भी किसी तरह खुद को मीटिंग में खींच रही हूं!”

पिछले सप्ताह की शुरुआत में, एक्ट्रेस ने शेयर किया था कि उन्होंने पहली बार केदारनाथ और बद्रीनाथ मंदिर का दौरा किया। उन्होंने अपने दर्शन से कुछ फोटो शेयर कीं और कहा कि वह धन्य महसूस कर रही हैं।

फोटो के कैप्शन के लिए, उन्होंने लिखा था, 'धन्य! मेरा पहला केदारनाथ और बद्रीनाथ दर्शन, गॉड्सप्लान।'

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत ने 2002 के टेलीविज़न शो 'किट्टी पार्टी' से अपने एक्टिंग की शुरुआत की। उन्हें 2006 में 'जय संतोषी मां' से बॉलीवुड में ब्रेक मिला। वह 'कल किसने देखा', 'ताज महल', 'लव सेक्स और धोखा' जैसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं।

इसके बाद नुसरत लव रंजन द्वारा लिखित और निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी बडी फिल्म 'प्यार का पंचनामा' में नजर आईं। फिल्म में कार्तिक आर्यन, दिव्येंदु शर्मा, रायो एस बखिरता, सोनाली सहगल और इशिता ने एक्टिंग की थी।

उन्होंने 'आकाश वाणी', 'सोनू के टीटू की स्वीटी', 'ड्रीम गर्ल', 'छलांग', 'अजीब दास्तां', 'छोरी', 'हुड़दंग', 'राम सेतु', 'सेल्फी', 'छत्रपति' में एक्टिंग किया है। 39 वर्षीय एक्ट्रेस को आखिरी बार प्रणय मेश्राम द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर फिल्म 'अकेली' में देखा गया था।

वो अगले प्रोजेक्ट में विशाल फुरिया की हॉरर-थ्रिलर फिल्म 'छोरी 2' में दिखेंगी। फिल्म वहीं से शुरू होती है जहां पहला पार्ट समाप्त हुआ था।

"छोरी" मराठी भाषा की 2017 की फिल्म "लापाछापी" की रीमेक थी। इसमें मीता वशिष्ठ, राजेश जैस और सौरभ गोयल भी हैं।

Input: IANS

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें