Advertisement

Bigg Boss 19: इस हसीना की होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री, तान्या मित्तल का करेंगी इलाज, बोलीं- कैसी स्प्रिचुएलिटी है पता नहीं

बिग बास सीजन 19 में जल्द ही एक हसीना वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री करने वाली है. जो कि शो में तान्या मित्तल का इलाज करने वाली हैं. अब शो में जमकर बवाल होने वाला है.

29 Aug, 2025
( Updated: 29 Aug, 2025
08:04 PM )
Bigg Boss 19: इस हसीना की होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री, तान्या मित्तल का करेंगी इलाज, बोलीं- कैसी स्प्रिचुएलिटी है पता नहीं

सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस सीज़न 19 को शुरु हुए एक हफ्ता पूरा होने वाला है. शो में जमकर ड्रामा देखने को मिल रहा है. इस बार शो में तान्या मित्तल में भी आईं हैं, जिन्होंने  800 साड़ी के साथ शो में एंट्री की है. 

लोगों के निशाने पर तान्या मित्तल

तान्या ने शो में आते ही कुछ ऐसे बयान दिए हैं, जिसकी वजह से वो काफी ट्रोल हो रही हैं. वहीं शो के अंदर  उनका अंदाज भी लोगों को कुछ रास नहीं आ रहा है, असल दुनिया में  स्प्रिचुअलिटी की बातें करने वाली तान्या मित्तल शो में नेगेटिव दिख रही हैं. 

इस हसीना की होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री

वहीं अब बिग बॉस के घर में एक वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है. फैंस को हमेशा से ही शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स का इंतज़ार रहता है. वहीं अब शो में एक हसीना वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली है. ये हसीना शाहरुख की फिल्म फैन में एक रिपोर्टर का किरदार भी निभा चुकी हैं और उनका नाम शिखा मल्होत्रा है. एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो नर्स की ड्रेस पहन ख़ुश होकर पैप्स को मिठाईं बांटती दिखाई दी हैं. साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि वो जल्द ही बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली है. 

तान्या मित्तल का इलाज करेंगी शिखा

बता दें कि कोविड-19 के दौरान नर्स बनकर मरीजों की सेवा कर चुकीं शिखा, बिग ब़ॉस के घर में जाते ही तान्या मित्तल का इलाज करने वाली हैं, दरअसल शिखा को तान्या का वो बयान रास नहीं आया है, जिसमें उन्होंने कहा था की लड़कियां आगे बढ़ने के लिए क्या करती हैं. कोई भी किसी भजन करने वाली या साड़ी पहनने वाली को काम नहीं देना चाहता. 

‘कैसी स्प्रिचुएलिटी है पता नहीं’

अब शिखा ने कहा है कि वो शो में जाते ही तान्या मित्तल का इलाज करेंगी. शिखा ने कहा, "उन्होंने इंडस्ट्री की सारी लड़कियों को बोला है कि वह पता नहीं क्या-क्या करती हैं. उनके भजन-कीर्तन और अध्यात्म हम सब ने देख लिए हैं. भाई इंस्टाग्राम पर कैमरा खोलकर ब्लाउज-पेटीकॉट तो मैंने भी नहीं पहना जो वो करती हैं. कैसी स्प्रिचुएलिटी है पता नहीं. मृदुल तिवारी ने उन्हें इतने प्यार से बाबू कहा. मैं अब अंदर जा रही हूं ,अब मृदुल मुझे बाबू बुलाएं.

घर में मौजूद हैं 15 कंटेस्टेंट मौजूद

बिग बॉस सीजन 19 24 अगस्त को शुरू हुआ था. इसे सलमान खान होस्ट कर रहे हैं.  यह कलर्स और जियो हॉटस्टार पर रोज प्रसारित हो रहा है. इस समय घर में 15 कंटेस्टेंट मौजूद हैं. इसमें बसीर अली, गौरव खन्ना, आवेज दरबार, नगमा मिराजकर, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, अशनूर कौर, नेहल चुडासमा, अमाल मलिक, आईजी प्रणित मोरे, कुनिका सदानंद, जीशान कादरी, नतालिया जानोसजेक, नीलम गिरी और मृदुल हैं. 

घर से बेघर होने के लिए ये 7 लोग हुए नॉमिनेट

बताते चलें की  इस हफ्ते शो से बेघर होने के लिए 7 लोगों को नॉमिनेट किया गया हैं. जिन घरवालों को नॉमिनेट किया गया है, उनमें गौरव खन्ना, प्रणीत मोरे, नीलम गिरी, जीशान कादरी, तान्या मित्तल, नतालिया जानोसजेक और अभिषेक बजाज के नाम शामिल हैं. देखने वाली बात तो अब ये होगी की शो से पहले हफ्ते में किसकी छुट्टी होती है. 

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
अधिक
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें