Advertisement

Bigg Boss 19: 'सबसे बड़ा जाहिल...' एक कटोरी दाल पर मचा बवाल, गौरव खन्ना पर भड़के जीशान-बसीर अली!

बिग ब़ॉस सीज़न 19 का एक प्रोमों सामने आया है, जिसमें देखने को मिल रहा है कि घर के कई सदस्य एक कटोरी दाल की वजह से गौरव खन्ना पर निशाना साधते नज़र आ रहे हैं.

27 Aug, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
03:20 AM )
Bigg Boss 19: 'सबसे बड़ा जाहिल...' एक कटोरी दाल पर मचा बवाल, गौरव खन्ना पर भड़के जीशान-बसीर अली!

बिग बॉस सीज़न 19 के शुरू होते ही शो में बवाल मचना शुरु हो गया है. शो के शुरु होते ही घरवालों ने बिना बात के ही झगड़े शुरु कर दिए हैं. जहां कुछ घरवाले एक दूसरे को भड़काते दिख रहे हैं, वहीं कुछ ने खाने के नाम पर बवाल मचाना शुरु कर दिया है. 

जीशान ने गौरव खन्ना को बताया 'जाहिल'

बिग बॉस के घर में सभी ने एक दूसरे को टारगेट तक करना शुरू कर दिया है, बिग ब़ॉस सीज़न 19 का एक प्रोमों सामने आया है, जिसमें देखने को मिल रहा है कि घर के कई सदस्य गौरव खन्ना पर निशाना साधते नज़र आ रहे हैं, प्रोमो में देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि घरवालों ने गौरव खन्ना को चैंन से ना जीने देने की कसम खा ली है. शो के प्रोमो में जीशान कादरी कहते नज़र आ रहे हैं कि गौरव खन्ना घर के सबसे बड़े जाहिल इंसान हैं. 

गौरव खन्ना बोले कर दो मुझे नॉमिनेट 

ये सारा ड्रामा दाल खाने की वजह से हुआ, दरअसल घर के कुछ सदस्य जैसे जीशान, बसीर अली और अमाल मलिक दावा करते दिखे कि अच्छी दाल के नाम पर गौरव खन्ना ने कई कटोरी दाल खा ली है. वीडियो में गौरव खन्ना ख़ुद पर लगे इस आरोप को ग़लत बताते नज़र आ रहे हैं. गौरव साफ कहते दिख रहे हैं कि उन्होंने केवल एक कटोरी दाल ली थी और घर के लोग उन पर झूठा आरोप लगा रहे हैं. देखते ही देखते बात काफी बढ़ गई. जिसके बाद गौरव आराम से बैठकर बहस करते नज़र आए. इस दौरान गौरव खन्ना ने  ये तक बोल दिया की उन्हें लोग नॉमिनेट कर सकते हैं. 

गौरव खन्ना के सपोर्ट में उतरे फैंस 

अब बिग बॉस का ये प्रोमो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिस तरह से घरवाले गौरव खन्ना को टारगेट कर रहे हैं, उस पर लोगों के जमकर रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. लोग गौरव के इन तेवरों को देख उनकी तारीफ़ कर रहे हैं, एक यूजर ने लिखा, “Finally gaurav in angry mode “

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, “Sb gaurav khana k pice pad gye loo bhai kon he ye jaheel”

वहीं एक और यूजर ने लिखा, “Gaurav angry mood wow super maja aa gaya, well done gaurav aise sabko javab dena. full support for gaurav”

इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा, “Abki barrr.. Gaurav sarkar in house.”

वहीं एक और यूजर ने लिखा, “Ye koi b Gaurav ko seriously nhi le rahe...he is best...public should support him.”

वहीं एक और यूजर ने लिखा, Yeh winner hai is season ka

गौरव खन्ना के अंदाज़ के फैन हुए लोग 

गौरव खन्ना का लोग खुलकर सपोर्ट कर रहे हैं, जिस तरह से घरवाले गौरव को टारगेट कर रहे हैं, वो लोगों को रास नहीं आया है, उल्टा लोग गौरव की तारीफ़ कर रहे हैं, कोई बोल रहा है कि इस बार घर में गौरव की सरकार है, तो वहीं कुछ लोगों ने गौरव को अभी से इस सीज़न का विनर बता दिया है. 

गौरव खन्ना के तेवर ने घरवालों के साथ साथ फैंस के भी होश उड़ा दिए हैं. गौरव ने साबित कर दिया है कि बिग बॉस 19 के घर में वो  किसी से नहीं डरने वाले हैं, यही वजह है की गौरव का ये अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है, सोशल मीडिया पर गौरव का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 

घर से बेघर होने के लिए ये 7 लोग हुए नॉमिनेट

बताते चलें की  इस हफ्ते शो से बेघर होने के लिए 7 लोगों को नॉमिनेट किया गया हैं. जिन घरवालों को नॉमिनेट किया गया है, उनमें गौरव खन्ना, प्रणीत मोरे, नीलम गिरी, जीशान कादरी, तान्या मित्तल, नतालिया जानोसजेक और अभिषेक बजाज के नाम शामिल हैं. देखने वाली बात तो अब ये होगी की शो से पहले हफ्ते में किसकी छुट्टी होती है. 

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें