Advertisement

Bigg Boss 19: Ex बॉयफ्रेंड बलराज ने तान्या मित्तल की खोली पोल! बोले- आध्यात्मिकता है दिखावा, 4 लड़के एक साथ पटाने…

तान्या मित्तल ख़ुद को Spritual इन्फ्लुएंसर बताती है. तान्या का गेम भले ही शो में कुछ लोगों को पसंद आ रहा हो, लेकिन सोशल मीडिया पर वो अपने बयानों की वजह से काफी ट्रोल हो रही हैं, वहीं अब तान्या मित्तल के कथित एक्स बॉयफ्रंड और कंटेंट क्रिएटर बलराज सिंह ने तान्या को फेक बताते हुए सोशल मीडिया पर बड़ा बयान दिया है.

03 Sep, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
02:49 AM )
Bigg Boss 19:  Ex बॉयफ्रेंड बलराज ने तान्या मित्तल की खोली पोल! बोले- आध्यात्मिकता है दिखावा, 4 लड़के एक साथ पटाने…

बिग बॉस सीजन 19 के घर में कंटेस्टेंट तान्या मित्तल की खूब चर्चा हो रही है, ये  कंटेस्टेंट अपनी लग्जरी लाइफ का दिखावा करती नज़र रही हैं, कभी वो कहती हैं कि वो चांदी के बर्तन में पानी पीती हैं, तो कभी वो कहती हैं कि उनके पास 150 बॉडीगार्ड हैं. इतना ही नहीं बिग बॉस के घर में 800 साड़ियां लेकर आईं ये कंटेस्टेंट ये भी बता चुकी हैं कि उन्हें अब बॉस कहकर बुलाते हैं. 

क्या लग्जरी लाइफ का दिखावा करती हैं तान्या मित्तल?

इतना ही नहीं हाल ही में शो के अंदर उन्होंने तक कहा था उनका घर एक 7 स्टार होटल से भी ज्यादा शानदार है. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा की अगर धरती पर स्वर्ग होता तो वो ऐसा ही दिखता. तान्या शो में जिस तरह से अपनी लग्जरी लाइफ का दिखावा कर रही हैं, वो सोशल मीडिया काफी वायरल हो रहा है, कुछ लोग उनके मजे तक ले रहे हैं. 

बलराज सिंह ने खोली तान्या की पोल

तान्या मित्तल ख़ुद को Spritual इन्फ्लुएंसर बताती है. तान्या का गेम भले ही शो में कुछ लोगों को पसंद आ रहा हो, लेकिन सोशल मीडिया पर वो अपने बयानों की वजह से काफी ट्रोल हो रही हैं, वहीं अब तान्या मित्तल के कथित एक्स बॉयफ्रंड और कंटेंट क्रिएटर बलराज सिंह ने तान्या को फेक बताते हुए सोशल मीडिया पर बड़ा बयान दिया है. 

बलराज ने तान्या मित्तल को बताया फेक

एक वायरल वीडियो में बलराज ये तक कहते नज़र आए हैं कि बिग ब़ॉस के घर में तान्या अपनी झूठी छवि बना रही हैं, तान्या पर दावा करते हुए बलराज ने कहा, "हमारी दोस्ती इसलिए नहीं चली क्योंकि तुम फेक हो. तुम्हें सबसे बड़ी प्रॉब्लम सेटिस्फेक्शन की है. तुम किसी से दोस्ती सिर्फ अपने मतलब के लिए करती हो और बाद में उसे छोड़कर बदसलूकी करती हो."

‘मैंने उन्हें प्लास्टिक के गिलास में भी पानी पीते देखा है’

बलराज ने तान्या के उस दावे पर भी बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो सिर्फ़ चांदी के बर्तन में ही पानी पीती हैं. बलराज ने खुलासा करते हुए लिखा, "ऐसा बिल्कुल नहीं है. मैंने उन्हें प्लास्टिक की बोतल और गिलास में भी पानी पीते देखा है. मजाक अलग है लेकिन असली चेहरा सामने आ ही जाएगा."

‘चार-चार बॉयफ्रेंड एक साथ रखने की बातें करती है’

बलराज ने तान्या पर दावा करते हुए आगे कहा,”एक तरफ तो तान्या आध्यात्मिकता की बातें करती हैं और दूसरी तरफ चार-चार बॉयफ्रेंड एक साथ रखने की बातें करती है.  वो अपने स्टाफ के संग भी बुरा बर्ताव करती है.” 

तान्या के बॉस वाले बयान पर भड़के थे बलराज सिंह 

बता दें कि इससे पहले बलराज ने तान्या के उस बयान की आलोचना की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके साथ काम करने वाले लोग उन्हें बॉस बुलाते हैं. तान्या की इस बात से बलराज काफी चिढ़ गए थे. उन्होंने एक पोस्ट कर लिखा था,’बॉस बोलते हो सब? पहले बॉस का लेवल तो लेकर आओ. क्या तुम्हारे अंदर वो ईमानदारी और संवेदनशीलता है जो एक बॉस बनने के लिए चाहिए.?'

पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा था, “एक लड़की जो अक्सर कहती रहती है कि मैं बहुत ज्यादा आध्यात्मिक हूं और फिर स्टेज पर जाकर बोलती है कि अंदर चार लड़कों को पटाऊंगी..कभी भी वो आध्यात्मिक रूप से समर्पित नहीं हो सकती. जो मैं तान्या के बारे में बोल रहा था, उसने खुद साबित कर दिया कि मैं सही था."

बिज़नेस वुमन हैं तान्या मित्तल 

बता दें कि तान्या मित्तल सिर्फ एक इन्फ्लुएंसर ही नहीं बल्कि एंटरप्रेन्योर, पॉडकास्ट और मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं, तान्या एक बिज़नेस वुमैन में भी हैं, उनका अपना ब्रांड भी है. जिसका नाम Handmade With Love by Tanya. जिसमें वो बैग्स, हैंडकफ्स और साड़ियां बेचती हैं. 

सोशल मीडिया पर कितने हैं तान्या के फॉलोअर्स

तान्या मित्तल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं, उनके इंस्टाग्राम पर 2.5 मिलियन से ज्यादा फ़ॉलोअर्स हैं, जहां वो मोटिवेशनल पोस्ट्स, स्पिरिचुअल बातें और बिज़नेस से जुड़े अपडेट शेयर करती रहती हैं. 

महाकुंभ 2025 में चर्चा में आईं थी तान्या

यह भी पढ़ें

तान्या इस साल महाकुंभ 2025 के दौरान भी चर्चा का विषय रही थीं, मौनी अमावस्या के दिन हुए भगदड़ की घटना के बाद उनका इमोशनल वीडियो वायरल हुआ था, उस वीडियो में उन्होंने हादसे का दर्द बयां किया था. 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें