Advertisement

Bigg Boss 19: ‘दो कौड़ी की सोच है उसकी’, जीशान कादरी ने सुनाई खरी-खोटी, फूट-फट कर रो पड़ीं तान्या मित्तल

जीशान कादरी बिग बॉस हाउस में तान्या के अब तक के गेम का रिव्यू करते दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद तान्या फूट-फूटकर रोती दिखाई दे रही हैं. इसमें जीशान तान्या को कहते दिख रहे हैं कि उन्हें यहां पर अपने लिए खड़ा होना सीखना चाहिए, खुद की लड़ाई लड़नी चाहिए, और बार-बार पलटी नहीं मारनी चाहिए.

13 Sep, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
12:11 AM )
Bigg Boss 19: ‘दो कौड़ी की सोच है उसकी’, जीशान कादरी ने सुनाई खरी-खोटी, फूट-फट कर रो पड़ीं तान्या मित्तल

 रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन-19’ कलर्स और जियो हॉटस्टार पर प्रतिदिन प्रसारित हो रहा है.  इसे सलमान खान होस्ट कर रहे हैं.  बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट जीशान कादरी और तान्या मित्तल अच्छे दोस्त बन गए हैं. 

 तान्या-जीशान में हुई लड़ाई 

हाल ही में इसका एक प्रोमो जारी किया गया. इसमें जीशान कादरी बिग बॉस हाउस में तान्या के अब तक के गेम का रिव्यू करते दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद तान्या फूट-फूटकर रोती दिखाई दे रही हैं. इसमें जीशान तान्या को कहते दिख रहे हैं कि उन्हें यहां पर अपने लिए खड़ा होना सीखना चाहिए, खुद की लड़ाई लड़नी चाहिए, और बार-बार पलटी नहीं मारनी चाहिए. 

तान्या ने जीशान को बताया पलटीबाज

जीशान ने तान्या से यह भी पूछा कि उन्होंने कुनिका के साथ हुई बहस का एक अहम हिस्सा क्यों नहीं बताया, जबकि बहस के दौरान कुनिका ने उन्हें जवाब दिया था. जीशान ने कहा कि पूरी कहानी उन्हें बसीर ने बताई थी और उन्हें यह भी पसंद नहीं आया कि तान्या ने उनसे बहस का एक अहम हिस्सा कैसे छिपाया. इस पर तान्या ने मजाक करते हुए जीशान को पलटीबाज कहा. 

जीशान पर चिल्लाई तान्या

अपनी इतनी आलोचना वो सह नहीं पाई और वीडियो में जीशान से जाते हुए जोर-जोर से कहती दिखीं कि अभी वो गेम सीख रही हैं और धीरे-धीरे लोगों को जवाब देना भी सीख रही हैं. जीशान इस बात से नाराज दिखे कि तान्या उनके सुझाव को सही से समझी नहीं और उन पर चिल्लाने लगीं. उन्होंने तान्या के लिए ये तक कह दिया की दो कौड़ी की सोच है उसकी.

फूट-फूटकर रोईं तान्या मित्तल

इसके बाद जीशान नीलम को कहते हैं कि तान्या द्वारा पूरी घटना का खुलासा न करना एक गलत तरीका है. उन्होंने यह भी कहा कि वह खुद बात-बात पर फ्लिप करती हैं और फिर दूसरों को 'फ्लिपर' कहती हैं, इससे उनका काम नहीं चलेगा. इसके बाद वीडियो में तान्या रोती हुई कहती हैं कि उनसे ऐसा नहीं होता है, वो इस तरह के लोगों के साथ पहले कभी नहीं रही हैं. 

तान्या- जीशान की टूटेगी दोस्ती

बता दें कि जब से बिग बॉस-19 की शुरुआत हुई है, तब से जीशान कंटेस्टेंट तान्या को खूब सलाह देते आ रहे हैं. वह शो में उनके मेंटर की भूमिका में अधिक दिखे हैं.  तान्या भी अपनी हर बात उनसे शेयर करती दिखी हैं. बिग बॉस-19 को आप रात 9:30 बजे जियो हॉटस्टार और 10:30 बजे कलर्स टीवी पर रोजाना देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें