Advertisement

Bigg Boss 18: Rajat Dalal ने खुलेआम Vivian Dsena को दी धमकी,बोले - मुर्खा बनाकर…

अब वहीं शो का एक नया प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रजत दलाल सरेआम विवियन डीसेना को धमकी देते दिख रहे हैं।दरअसल वीडियो में विवियन डीसेना रवि किशन से बात करते हुए रजत दलाल पर निशाना साधते हैं।

03 Nov, 2024
( Updated: 04 Dec, 2025
03:26 AM )
Bigg Boss 18: Rajat Dalal ने खुलेआम Vivian Dsena को दी धमकी,बोले - मुर्खा बनाकर…
बिग बॉस सीजन 18 के घर में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस बार वीकेंड का वार पर जमकर धमाल मचा।जहां एक तरफ़ शो में दो नए वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट्स दिग्विजय और कशिश कपूर  की एंट्री हो गई है, वहीं घरवालों के बीच झगड़ा देखने को मिला।इस हफ़्ते शो में रवि किश्न की एंट्री भी हुई।जिन्होंने घरवालों की जमकर क्लास भी लगाई।

अब वहीं शो का एक नया प्रोमो  वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रजत दलाल सरेआम विवियन डीसेना को धमकी देते दिख रहे हैं।दरअसल वीडियो में विवियन डीसेना रवि किशन से बात करते हुए रजत दलाल पर निशाना साधते हैं। वीडियो में विवियन कहते हैं - जो असली पॉवरफुल आदमी होता है तो धमकी नहीं देता , सीधा कर देता है इनकी उम्र ही क्या हुई है? इन्होंने अभी जिंदगी में देखा ही क्या है.' विवियन की बात सुनकर रजत गुस्से में भर जाते हैं और उन्हें बीच में टोकते हुए कहते हैं, 'मैंने विवियन भाई जैसे हाथ जोड़ते और कान पकड़ते देखे हैं और मुर्खा बनाकर चलाते हुए देखे हैं


 रजत की बात सुनकर रवि किशन कहते हैं, 'विवियन बाबू अगर आपको गलत लगते हैं तो यहां करके दिखाओ.' तभी रजत दलाल कहते हैं, 'आप बस एक बार कॉन्ट्रैक्ट हटवादो, मैं इनकी जीभ से पता नहीं क्या-क्या साफ करवाकर दिखा देता हूं.' 

अब रजत और विवियन की लड़ाई का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि रजत दलाल का ये अंदाज लोगों को काफ़ी पसंद आ रहा है। बिग बॉस सीज़न 18 से अब तक कई घरवालों का सफ़र ख़त्म हो चुका है। शो से वायरल भाभी हेमा शर्मा, नायरा बनर्जी, मुस्कान पहले ही बाहर हो चुके हैं, वहीं अब शो से ये रिश्ता क्या कहलाता है फ़ेम एक्टर शहज़ादा धामी भी आउट हो गए हैं।

बताते चलें की अब शो में जमकर ड्रामा देखने को मिल रहा है। हर दूसरे दिन घर में लड़ाई झगड़े देखने को मिलेंगे…वहीं अब शो में हर रविवार को सलमान खान की रवि किश्न घरवालों की वाट लगाते नज़र आएँगे..वहीं सलमान शुक्रवार और शनिवार को शो होस्ट करेंगे।खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की बिग बॉस सीज़न 18 की ट्रॉफ़ी किसके हाथ लगती है।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें