Advertisement

विदेश में दूसरे बच्चे का जेंडर चेक कराने की खबरों पर टूटी चुप्पी, भारती सिंह ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब

दूसरे बच्चे के जेंडर चेक की खबरों पर भारती सिंह ने चुप्पी तोड़ दी. कॉमेडियन ने ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया, उनके बयान के बाद फैंस ने भी भारती का सपोर्ट किया.

Author
14 Oct 2025
( Updated: 11 Dec 2025
02:14 PM )
विदेश में दूसरे बच्चे का जेंडर चेक कराने की खबरों पर टूटी चुप्पी, भारती सिंह ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हाल ही में अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी शेयर करने के बाद अब उनके विदेश ट्रिप को लेकर अफवाहें उड़ रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों से कयास लगाए जा रहे हैं कि स्विट्जरलैंड में भारती ने अपने होने वाले बच्चे का जेंडर चेक कराया है. लेकिन ट्रोलर्स की आलोचनाओं पर भारती ने अपने सिग्नेचर ह्यूमर से करारा जवाब दिया है. आइए जानते हैं इस पूरे विवाद की पूरी कहानी.

दूसरी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी

सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर9 अक्टूबर को भारती सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की, जिसमें पति हर्ष लिंबाचिया उनके बेबी बंप को प्यार से सहला रहे हैं. कैप्शन में लिखा, "हम फिर से प्रेग्नेंट हैं!" यह खबर उनके फैंस के लिए गुड न्यूज थी, लेकिन कुछ ट्रोलर्स ने कैप्शन पर ही निशाना साध लिया. भारती ने पहले ही जुलाई 2025 में एक इंटरव्यू में कहा था कि वे 2025 में दूसरे बच्चे की प्लानिंग कर रही हैं. उनका पहला बेटा लक्ष्य उर्फ गोला 2022 में पैदा हुआ था, और अब वे दूसरी बार मां बनने को लेकर एक्साइटेड हैं.

विदेश ट्रिप पर जेंडर चेक की अफवाहें

भारती और हर्ष हाल ही में स्विट्जरलैंड की वेकेशन पर गए थे, जहां से उन्होंने कई तस्वीरें शेयर कीं. इनमें भारती का बेबी बंप साफ दिख रहा था, जिससे अफवाहें शुरू हो गईं कि उन्होंने विदेश में ही जेंडर चेक (जैसे NIPT टेस्ट) कराया है. कुछ यूजर्स ने कमेंट्स में लिखा, "विदेश जाकर जेंडर डिटर्मिनेशन? भारत में तो बैन है!" भारती ने इन अफवाहों पर सीधे कुछ नहीं कहा, लेकिन एक व्लॉग में हल्के-फुल्के अंदाज में इशारा किया कि वे सिर्फ फैमिली वेकेशन पर थीं. विशेषज्ञों का कहना है कि जेंडर चेक के लिए विदेश जाना आम बात नहीं, लेकिन प्राइवेसी के लिए कुछ सेलेब्स ऐसा चुनते हैं.

ट्रोलर्स का हमला

प्रेग्नेंसी की पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई, लेकिन ज्यादातर ने बधाई दी. लेकिन कुछ ट्रोलर्स ने अजीब नाम सुझाए, जैसे "पहले गोला, दूसरे को बारूद रख दो – गोला-बारूद हो जाएगा घर में!" एक ने लिखा, "दूसरा बच्चा लड़की हो तो 'मिसाइल' नाम रखना. " भारती के पहले बच्चे गोला का नाम ही उनके कॉमेडी स्टाइल से इंस्पायर्ड है, इसलिए ये कमेंट्स वायरल हो गए. भारती ने पहले भी ट्रोलिंग का सामना किया था, जैसे बेटे के जन्म के 12 दिन बाद काम पर लौटने पर, जहां उन्होंने कहा था, "इंडस्ट्री में कई महिलाएं ऐसा करती हैं, मैं अकेली नहीं. "

भारती का करारा जवाब

ट्रोलर्स को जवाब देते हुए भारती ने एक लेटेस्ट इंस्टाग्राम लाइव में कहा, "अरे भाई, नाम सुझाने वालों! गोला-बारूद? फिर घर में धमाका हो जाएगा! लेकिन सीरियसली, बच्चा हेल्दी हो, लड़का हो या लड़की, फर्क नहीं पड़ता. पहले तो मैं बेटी चाहती थी, लेकिन अब बस हेल्थी बेबी की दुआ मांगती हूं. "  उन्होंने आगे जोड़ा, "ट्रोलिंग तो चलेगी, लेकिन हमारी खुशी पर असर नहीं. हर्ष मेरी इतनी केयर करता है, हर पति को ऐसा होना चाहिए. " भारती ने यह भी बताया कि प्रेग्नेंसी में हर्ष उनके पैर दबाते हैं और हर छोटी-छोटी चीज का ध्यान रखते हैं. उनका यह जवाब फैंस को खूब पसंद आया, और #SupportBharti ट्रेंड करने लगा.

फैमिली लाइफ का मजा

41 साल की उम्र में दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर भारती ने कहा कि वे पहले बीमारियों की चिंता करती थीं, लेकिन अब सिर्फ हेल्थ पर फोकस है. हर्ष ने व्लॉग में भारती की सर्विस करते दिखाया, जो वायरल हो गया. गोला भी अब 3 साल का हो चुका है, और एक वीडियो में वह मां से बहस करता नजर आया, जिसे फैंस ने क्यूट बताया. भारती का कहना है, "दूसरा बच्चा आने से फैमिली और मजेदार हो जाएगी. " वे जल्द ही 'लाफ्टर शेफ्स' जैसे शोज पर वापसी करेंगी.

यह भी पढ़ें

भारती सिंह की यह प्रेग्नेंसी जर्नी न सिर्फ एंटरटेनिंग है, बल्कि वर्किंग मदर्स के लिए इंस्पिरेशन भी. ट्रोलिंग के बावजूद उनका पॉजिटिव अटिट्यूड कमाल का है. फैंस अब बेबी के जेंडर रिवील का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन भारती ने साफ कहा – "जो भगवान देगा, वही स्वीकार है. "आपको भारती का जवाब कैसा लगा? कमेंट में बताएं!

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें