BB OTT 3 जीतते ही Sana Makbul के हाथ लगा Ekta का शो Naagin 7

सना मक़बूल जल्द ही एकता कपूर के सुपरनेचुरल शो नागिन 7 में दिखाई दे सकती हैं। एक्ट्रेस ने ख़ुद इस शो में काम करने की इच्छा ज़ाहिर की है। बता दें कि हाल ही में एक लीडिंग वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में सना मक़बूल ने नागिन 7 में काम करने की इच्छा ज़ाहिर की है।

BB OTT 3 जीतते ही Sana Makbul के हाथ लगा Ekta  का शो Naagin 7
बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 से जीतने के बाद सना मक़बूल सातवें आसमान पर हैं। नेजी को हराकर सना मक़बूल ने बिग बॉस सीजन 3 की ट्राफ़ी अपने नाम कर ली है।शो की ट्राफ़ी जीतने के साथ साथ सना ने 25 लाख की प्राइज़ मनी अपने नाम कर ली है।सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के चाहने वाले उन्हें जमकर बधाइयाँ दे रहे हैं।शो जीतने के बाद सना मक़बूल जमकर इंटरव्यू दे  रही हैं। एक्ट्रेस शो से जुड़ी अपनी जर्नी, फाइट्स और अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट पर बात करती दिख रही हैं। वहीं इस बीच सुनने में आ रहा है की सना मक़बूल के हाथ बड़ा शो लग गया है। शो जीतने के बाद सना मक़बूल की लॉटरी लग गई है।दरअसल सना मक़बूल जल्द ही एकता कपूर के सुपरनेचुरल शो नागिन 7 में दिखाई दे सकती हैं। एक्ट्रेस ने ख़ुद इस शो में काम करने की इच्छा ज़ाहिर की है।

बता दें कि हाल ही में एक लीडिंग वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में सना मक़बूल ने नागिन 7 में काम करने की इच्छा ज़ाहिर की है।इंटरव्यू के दौरान सना मक़बूल से पूछा गया की क्या वो नागिन में करना चाहेंगी।इस सवाल का जवाब देते हुए सना ने कहा की - पता नहीं मुझे अब तक नागिन ऑफ़र तो नहीं हुआ है।लेकिन मैं नागिन करना ज़रूर चाहूंगी।नागिन के अलावा सना ने बिग बॉस सीज़न 18 का हिस्सा बनने पर भी रिएक्ट किया।सना से पूछा गया की क्या वो बिग बॉस सीज़न 18 का हिस्सा बनेंगी।इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने कहा की - पता नहीं। अभी तो बिग बॉस ओटीटी किया है, तो बिग बॉस 18 कार्ड में है या नहीं। तो कुछ कह नहीं सकते।

बता दें कि एकता कपूर का शो नागिन 7 काफ़ी दिनों से अपनी कास्टिंग को लेकर चर्चाओं में बना हुआ है। शो में इस बार नागिन कौन बनेगा,इसे लेकर काफ़ी दिनों से बज क्रिएट हो रखा है।मीडिया रिपोट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है की नागिन 7 में टीवी एक्ट्रेस प्रियंका चौधरी को कास्ट किया गया है। वहीं कभी ख़बरें आती हैं की इस शो के लिए अंकिता लोखंडे को अप्रोच किया गया है।इसके अलावा रिद्धिमा पंडित को लेकर भी ऐसी ख़बरें सामने आ चुकीं हैं की वो भी नागिन 7 का हिस्सा बन सकती हैं।खैर अब जिस तरह से सना मक़बूल ने नागिन 7 में काम करने की इच्छा की है। उसे देखकर तो ऐसा ही लग रहा है की एकता कपूर सना मक़बूल को इस शो का ऑफ़र दे सकती हैं।

बता दें कि बिग बॉस सीज़न 15 का किताब अपने नाम करने वाली तेजस्वी प्रकाश भी नागिन का हिस्सा रह चुकी हैं। सीज़न 6 में तेजस्वी प्रकाश ने मेन नागिन का रोल निभाया था, इसके अलावा जैस्मीन भसीन , हिना खान , और रश्मि देसाई भी नागिन का हिस्सा रह चुकी हैं।ऐसे में सना मक़बूल भी नागिन 7 में दिखाई दे सकती हैं।एकता कपूर का शो नागिन टीवी इंडस्ट्री का सबसे बड़ा शो है। कई बड़ी बड़ी टीवी एक्ट्रेस इस शो में काम करना चाहती हैं। ये शो जब जब टीवी पर दस्तक देता है। टीआरपी में धमाल मचा देता है। नागिन के अभी तक रिलीज़ हुए सारे सीज़न हिट साबित हुए हैं।ऐसे में अगर सना मक़बूल नागिन 7 में दिखाई देती हैं  तो ये शो उनके करियर के लिए एक टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है।बताते चलें की एकता कपूर का शो नागिन 7 इस साल के लास्ट में शुरू हो सकता है और जल्द ही इसका ऐलान भी हो सकता है। वैसे आप नागिन 7 में सना मक़बूल को देखने के लिए कितने उत्साहित हैं। हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें