Advertisement

‘Yeh Rishta Kya Kehlata Hai’ में आए लीप के बाद समृद्धि शुक्ला ने किया बड़ा खुलासा, बोलीं- बहुत दर्द झेला है

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में आए बदलाव पर अब अभिरा का किरदार निभा रहीं समृद्धि शुक्ला ने चुप्पी तोड़ी है. एक्ट्रेस ने शो के नए प्लॉट के बारे में खुलकर बात की है, एक्ट्रेस ने एक लीडिंग वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा कि बहुत बदलाव महसूस होता है. हर चीज लुक से लेकर फीलिंग्स तक हर रिश्ते में बदलाव आ गया है. अब दादी सा ​​और मां मेरे साथ हैं, लेकिन अरमान नहीं हैं, मेरी बेटी भी नहीं है. सात सालों में अभिरा ने बहुत दर्द झेला है.

21 May, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
09:42 AM )
‘Yeh Rishta Kya Kehlata Hai’ में आए लीप के बाद समृद्धि शुक्ला ने किया बड़ा खुलासा, बोलीं- बहुत दर्द झेला है
स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों हाइ वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो में 7 साल का लीप आ गया है. जिसके बाद शो की कहानी पूरी तरह से बदल गई है. शो में अभिरा का किरदार निभा रहीं समृद्धि शुक्ला के किरदार ने नया रूप ले लिया है. अभिरा अब सिर्फ किसी की पत्नी, बहू और बेटी ही नहीं रह गई है, अब वो एक मां भी बन गई हैं. जो फ़िलहाल अपनी बेटी के लिए संघर्ष करती दिख रही है. 

लीप के बाद आए बदलाव पर बोलीं समृद्धि शुक्ला!

वहीं, अब अभिरा ने शो में आए बदलाव को लेकर बात की है. एक्ट्रेस ने शो के नए प्लॉट के बार में खुलकर बात की है, एक्ट्रेस ने एक लीडिंग वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा कि “बहुत बदलाव महसूस होता है. हर चीज  लुक से लेकर फीलिंग्स तक हर रिश्ते में बदलाव आ गया है. अब दादी सा ​​और मां मेरे साथ हैं, लेकिन अरमान नहीं हैं, मेरी बेटी भी नहीं है. सात सालों में अभिरा ने बहुत दर्द झेला है, बहुत आघात सहा है. एक बड़ा अपराधबोध है उसके अंदर  कि उसकी बेटी उससे छीन गई, और उसकी वजह से अरमान को भी खो दिया और कहीं ना कहीं अरमान भी आज अकेला होगा, अपनी बेटी के लिए तड़प रहा होगा.”

शो में अपने नए लुक पर बात करते हुए समृद्धि शुक्ला ने कहा  “देखिए, उमर तो मैं अपनी नहीं बढ़ सकती, पर कहानी 7 साल आगे बढ़ गई है, तो बदलाव तो दिखाना था. मैंने अपने लुक में कुछ बदलाव किए हैं - थोड़ा डार्क मेकअप, डार्क लिपस्टिक, ब्लश नहीं लगाया, क्योंकि अभीरा की जिंदगी में दर्द है, तो हमें गहरी को भी देखना जरूरी था. कोशिश ये थी कि एक परिपक्व, टूटी लेकिन मजबूत और साधारण औरत की झलक दिखे.”

पुरानी अभिरा को मिस कर रहीं समृद्धि शुक्ला!

वहीं, पुरानी अभिरा को मिस करने के सवाल पर समृद्धि शुक्ला  ने कहा कि "देखिए, पुरानी अभीरा को तो मैं भी मिस करती हूं, लेकिन कहानी अब बहुत आगे हो चुकी है.  इतना दुख आ गया है अभीरा की जिंदगी में, तो इंसान दुख में थोड़ा सीरियस हो ही जाता है ना, थोड़ा थकाव आ ही जाता है. कई बार मैं देखती हूं कि लोग बोलते हैं - 'लीप के बाद लुक पुराना लग रहा है' या 'बोरिंग हो गया है' - पर आप देखिये ना, हम फैशन कैसे करें? किरदार दुख में है, उसके पास पैसे नहीं हैं, ईएमआई की किस्त भर रही है. तो कहां से करेगी फैशन?”

शो में होगी धीरज धूपर की एंट्री!

बता दें कि शो में लीप आने के बाद कई नए लोगों की एंट्री होने वाली है और कुछ ही हो चुकी हैं. वहीं कुछ पूराने किरदारों की छुट्टी हो गई है. दरअसल शो में जल्द ही टीवी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर की एंट्री होने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शो में जल्द ही धीरज धूपर की एंट्री होने वाली है, कुंडली भाग्य जैसे शो के जरिए लोगों का दिल जीतने वाले धीरज धूपर अब राजन शाही के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में धमाकेदार एंट्री करने वाले हैं.

अभिरा संग रोमांस करेंगे धीरज!
बताया जा रहा है की शो में धीरज धूपर का किरदार अभिरा के इर्द-गिर्द ही घुमने वाला है, वो जल्द ही शो की कास्ट को ज्वॉइन करेंगे. शो में धीरज धूपर को अभिरा के लव इंटरेस्ट के रोल में दिखाया जाएगा. अरमान के छोड़ने  के बाद अभिरा पूरी तरह से टूट गई है, ऐसे में अभिरा को संभालने के लिए शो में धीरज धूपर को लाया जा रहा है. बता दें कि धीरज धूपर की फैंस के बीच काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है, जिसके ज़रिए शो की टीआरपी पर भी इसका अच्छा सर पड़ सकता है. 

शो में जल्द ही अभिरा की सौतन की भी एंट्री होने वाली है. टीवी एक्ट्रेस रूहीन अली खान अरमान की गर्लफ़्रेंड के तौर पर एंट्री करने वाली हैं. वहीं पूकी भी 6 साल की हो जाएगी. जिसका किरदार उर्वा रूमानी निभाएंगी. 

शो से इन किरदारों की हुई छुट्टी!
वहीं शो में जल्द ही कई पूराने किरदारों की छुट्टी भी हो जाएगी.  रूही का किरदार निभाने वाली गर्विता सधवानी भी शो को अलविदा कहने वाली है. लीप के बाद वो शो में वैम्प के तौर पर काम करना नहीं चाहती हैं, ऐसे में कहा जा रहा है की मेकर्स ने उनका रोल ही खत्म कर दिया है. इतना ही नहीं शो से अबीर का किरदार निभाने वाले मोहित परमार की भी छुट्टी होने वाली है, इतना ही ये भी कहा जा हा है की लीप के बाद चारू और कियारा भी शो में नहीं दिखाई देंगी. 

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें