महिला से मंगलसूत्र छीनकर भागे बदमाश, योगी की पुलिस ने 12 घंटे में ही कर दिया ऐसा इलाज, घिसटते हुए आए नजर
यूपी के जालौन जिले में सरेआम एक महिला का मंगलसूत्र छीन लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. लेकिन योगी की पुलिस ने 12 घंटों के भीतर ही आरोपियों का भयंकर लिहाज़ कर दिया.
Follow Us:
सीएम योगी के राज में अपराधियों की कमर तोड़ दी जाती है. इससे हर कोई वाक़िफ़ है, कुछ महीनों पहले सीएम ने चेतावमी देते हुए कहा था की जो महिलाओं के साथ घटिया हरकत करेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा. योगी ने अपने राज्य में सुरक्षा कितनी टाइट रखी हुई है, इसका एक उदाहरण हाल ही में सामने आया है.
योगी की पुलिस ने कर दिया इलाज
यूपी के जालौन जिले में सरेआम एक महिला का मंगलसूत्र छीन लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. लेकिन योगी की पुलिस ने 12 घंटों के भीतर ही आरोपियों का भयंकर लिहाज़ कर दिया.
यूपी के जालौन जिले में सरेआम एक महिला का मंगलसूत्र छीन लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. लेकिन योगी की पुलिस ने 12 घंटों के भीतर ही आरोपियों का भयंकर लिहाज़ कर दिया. #yogipolice pic.twitter.com/fLRQRBPpW4
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) October 23, 2025
लंगड़ाते नज़र आए तीनों आरोपी
दरअसल लूट की वारदात के बाद यूपी पुलिस ने एक टीम का गठन किया था, जिसमें पुलिस ने तेजी दिखाई और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को हिरासत में ले लिया. वहीं इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी कोतवाली में लंगड़ाते हुए नज़र आए, जिसका एक वीडियो सामने आया है. योगी की पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही इन बदमाशों को इलाज कर दिया.
12 घंटों के अंदर पुलिस ने किया गिरफ़्तार
दरअसल ये मामला उरद कोतावली क्षेत्र के मौनी मंदिर के पास का है, जहां मंगलवार की रात एक महिला का मंगलसूत्र छिनने का मामला सामने आया है. जब बदमाश युवक इस महिला से मंगलसूत्र छिनने की वारदात को अंजाम दे रहे थे, तब सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना क़ैद हो गई. वीडियो फुटेज ने इन बदमाश आरोपियों को पोल खोल दी. इसी के आधार पर पुलिस ने 12 घंटों के अंदर ही तीनों बदमाश युवकों को गिरफ़्तार कर लिया और इसने महिला का मंगलसूत्र बरामद कर लिया.
सीसीटीवी फुटेज में क़ैद को गई पूरी वारदात
वायरल हो रही सीसीटीवी फुटेज में साफ़ देखने को मिल रहा है कि एक महिला अकेले चल रही थी, और उसके पीछे तीन युवक चल रहे थे, महिला को जैसे ही शक हुआ, वो डर गई और तेजी से चलने लगीं. जैसे ही महिला तेजी से आगे की तरफ़ चलने लगी, तीनों युवक उसके पीछे दौड़ पड़े, एक युवक ने मोड़ पर पहुंचकर महिला को छेड़ा और भाग गया, जैसे ही महिला ने चिल्लाना शुरु किया, तभी दूसरे युवक ने उसके गले से मंगलसूत्र छीन और तीनों वहां से फ़रार हो गए.
महिला ने दर्ज कराई FIR
महेश्वरी नाम की महिला ने पुलिस में FIR दर्ज कराई. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जालौन के एसपी प्रदीप कुमार वर्मा ने ख़ुद मामले की निगरानी की. एसपी ने आरोपियों को तुंरत गिरफ़्तार करने के लिए विशेष टीमें गठित की थी. जिसके बाद तेजी से योगी की पुलिस ने बदमाशों का इलाज बाँध दिया.
क्या है आरोपियों के नाम?
यह भी पढ़ें
पुलिस नें जिन आरोपियों को गिरफ़्तार किया है उनका नाम सत्यम, सत्येंद्र परिहार और संजय वर्मा बताया गया है. गिरफ्तारी के बाद तीनों जब थाने से बाहर निकले तो लंगड़ाते हुए नज़र आए, जिससे साफ़ है कि योगी के राज में बदमाशों की हरकतों पर इसी तरह से नकेल कसी जाएगी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें