Advertisement

Friendship Day 2025 दिल्ली की इन 5 मस्ती भरी जगहों पर दोस्तों संग बिताएं दिन, जहां हर लम्हा होगा यादगार और मजेदार

Friendship Day 2025 नज़दीक है और अगर आप दिल्ली में हैं, तो दोस्तों के साथ इसे खास और यादगार बनाने के लिए आपके पास कई शानदार विकल्प हैं. इस खास दिन पर सिर्फ गिफ्ट या मेसेज भेजना काफी नहीं, बल्कि साथ बैठकर वक्त बिताना और कुछ बेहतरीन यादें बनाना ज़रूरी है. यहां हम बता रहे हैं दिल्ली की 5 ऐसी मस्ती भरी जगहें, जहां आप अपने दोस्तों के साथ फ्रेंडशिप डे को फुल ऑन एंजॉय कर सकते हैं — मस्ती, बातें, फूडीनेस और ढेर सारी यादें गारंटी के साथ!

01 Aug, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
08:41 AM )
Friendship Day 2025 दिल्ली की इन 5 मस्ती भरी जगहों पर दोस्तों संग बिताएं दिन, जहां हर लम्हा होगा यादगार और मजेदार

Friendship Day 2025 नज़दीक है और अगर आप दिल्ली में हैं, तो दोस्तों के साथ इसे खास और यादगार बनाने के लिए आपके पास कई शानदार विकल्प हैं. इस खास दिन पर सिर्फ गिफ्ट या मेसेज भेजना काफी नहीं, बल्कि साथ बैठकर वक्त बिताना और कुछ बेहतरीन यादें बनाना ज़रूरी है. 

यहां हम बता रहे हैं दिल्ली की 5 ऐसी मस्ती भरी जगहें, जहां आप अपने दोस्तों के साथ फ्रेंडशिप डे को फुल ऑन एंजॉय कर सकते हैं — मस्ती, बातें, फूडीनेस और ढेर सारी यादें गारंटी के साथ!

हौज खास विलेज 

दिल्ली का हौज खास विलेज यूथ और दोस्तों के बीच बेहद पॉपुलर जगह है. यहां की बुटीक कैफे, रेस्टोरेंट्स, झील के किनारे की वॉक और पुरानी विरासत की झलक – सब कुछ इसे एक परफेक्ट हैंगआउट स्पॉट बनाते हैं. आप दोस्तों संग यहां फोटोशूट कर सकते हैं, कूल कैफे में बैठकर गॉसिप कर सकते हैं और झील किनारे बैठकर पुराने दिनों को याद कर सकते हैं.

  • क्या करें: कैफे युज़, सोशल ऑफ हौज खास, कुंज ट्रेल वॉक  

कनॉट प्लेस 

सीपी यानी कनॉट प्लेस दिल्ली का दिल है और दोस्तों के लिए दिन बिताने के लिए इससे बेहतर कोई जगह नहीं. यहां की सड़कों पर घूमना, जनपथ से थोड़ी बहुत शॉपिंग करना, पॉपुलर स्ट्रीट फूड ट्राय करना और फिर किसी बढ़िया कैफे या मूवी थियेटर में एंटरटेनमेंट, ये सब मिलकर बनाते हैं एक परफेक्ट डे आउट.

  • क्या करें: रीगल सिनेमा में मूवी, Wenger’s से बेकरी ट्राय, ब्लू टोकाई कॉफी

इंडिया गेट 

अगर आप कुछ सिंपल, लेकिन दिल छू लेने वाला करना चाहते हैं, तो इंडिया गेट आपके लिए परफेक्ट जगह है. शाम ढलते ही यहां की लाइटिंग और माहौल दोस्ती को और खास बना देता है. मैट बिछाकर बैठना, साथ में स्नैक्स ले जाना और पुरानी बातें याद करना – ये सब कुछ उस फ्रेंडशिप को और गहरा कर देता है.

  • क्या करें: फोटोज क्लिक करें, स्ट्रीट फूड लें, पास ही बच्चों के पार्क या अमर जवान ज्योति जाएं  

वेस्ट टू वंडर पार्क 

साउथ दिल्ली के सराय काले खां में स्थित वेस्ट टू वंडर पार्क, वो जगह है जहां दुनिया के 7 अजूबों की कॉपी स्क्रैप मेटेरियल से बनाई गई हैं. यहां आप अपने फ्रेंड ग्रुप के साथ शानदार इंस्टा-फ्रेंडली फोटोज क्लिक कर सकते हैं और फ्रेंडशिप डे की एक यादगार शाम बिता सकते हैं.

  • क्या करें: फोटोशूट, वॉकिंग ट्रैक, फूड जोन एक्सप्लोर करें  

चंपा गली 

साकेत के पास स्थित चंपा गली अब दिल्ली के सबसे ट्रेंडी और हिडन स्पॉट्स में से एक है. यहां की बोहो वाइब, आर्टिस्टिक कैफे, बुक स्टोर्स और हैंडमेड शॉप्स इसे खास बनाते हैं. यह जगह उन फ्रेंड्स के लिए परफेक्ट है जो भीड़भाड़ से दूर बैठकर काफ़ी और बातचीत में वक्त बिताना चाहते हैं.

  • क्या करें: Blue Tokai में काफ़ी, बुक कैफे में रीडिंग, लोकल आर्ट शॉपिंग  

तो किस बात का इंतजार?

यह भी पढ़ें

Friendship Day 2025 एक मौका है जब आप अपनी दोस्ती को थोड़ा वक्त दें, एक-दूसरे के साथ वक्त बिताएं और अपनी बॉन्डिंग को और मजबूत करें. दिल्ली में ऐसी कई जगहें हैं जहां आप बजट में भी मस्ती कर सकते हैं और यादों का पिटारा भर सकते हैं. तो दोस्तों को कॉल कीजिए, प्लान बनाइए और चल पड़िए एक फनफुल डे आउट के लिए!

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें