Advertisement

India से Philippines का सफर हुआ आसान! Air India की सीधी उड़ान के साथ एक्सप्लोर करें ये 5 शानदार घूमने की जगहें

Air India ने Philippines के लिए नॉन-स्टॉप फ्लाइट की शुरुआत कर दी है, जिससे अब भारतीय यात्रियों का सफर पहले से ज्यादा आसान और तेज हो गया है. इस नए रूट के साथ Manila पहुँचकर आप Philippines के 5 बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट्स की खूबसूरती का मज़ा ले सकते हैं, जहाँ नीला समुद्र, रोमांचक एडवेंचर्स और नेचर की शानदार वाइब आपका दिल जीत लेगी.

Author
27 Oct 2025
( Updated: 10 Dec 2025
05:34 PM )
India से Philippines का सफर हुआ आसान! Air India की सीधी उड़ान के साथ एक्सप्लोर करें ये 5 शानदार घूमने की जगहें

फिलीपींस की प्राकृतिक खूबसूरती देखना अब भारतीय यात्रियों के लिए और भी आसान हो गई है. एयर इंडिया ने दिल्ली से मनीला के बीच नॉन-स्टॉप फ्लाइट्स शुरू कर दी हैं, जो भारत और फिलीपींस के बीच पहली डायरेक्ट कनेक्टिविटी प्रदान करती हैं. यह नई सर्विस न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा देगी, बल्कि व्यापार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को भी मजबूत करेगी. फिलीपींस सरकार की नई वीजा-फ्री पॉलिसी के तहत भारतीय पर्यटक 14 दिनों तक बिना वीजा के रह सकते हैं, जो इस रूट को और आकर्षक बनाती है.  

आइए जानते हैं इस नई फ्लाइट सर्विस के बारे में और फिलीपींस के उन 5 टूरिस्ट स्पॉट्स के बारे में, जो आपका दिल जीत लेंगे.

एयर इंडिया की नई नॉन-स्टॉप फ्लाइट :

दिल्ली-मनीला कनेक्टिविटीएयर इंडिया ने 1 अक्टूबर 2025 से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मनीला के निनॉय एक्विनो इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच नॉन-स्टॉप फ्लाइट्स शुरू की हैं. यह रूट एयरबस A321neo एयरक्राफ्ट से संचालित होगा, जिसमें बिजनेस, प्रीमियम इकोनॉमी और इकोनॉमी क्लास की सुविधाएं उपलब्ध हैं. फ्लाइट्स हफ्ते में 5 दिन चलेंगी - सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार. आउटगोइंग फ्लाइट AI2362 दिल्ली से दोपहर 1:20 बजे उड़ान भरेगी और शाम 8:40 बजे मनीला पहुंचेगी. रिटर्न फ्लाइट AI2361 मनीला से रात 11:40 बजे रवाना होकर अगली सुबह 3:50 बजे दिल्ली पहुंचेगी. यह पहली बार है जब किसी भारतीय एयरलाइन ने फिलीपींस के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू की है, जो दक्षिण-पूर्व एशिया में एयर इंडिया की नेटवर्क को मजबूत करती है.  

बुकिंग एयर इंडिया की वेबसाइट, ऐप या ट्रैवल एजेंट्स के माध्यम से उपलब्ध है, और स्पेशल रिटर्न फेयर INR 42,146 से शुरू होता है और ये 1 अक्टूबर 2025 से 31 मार्च 2026 तक वैलिड. 

वीजा-फ्री एंट्री और बढ़ते पर्यटन

भारतीय पर्यटकों के लिए फिलीपींस अब और भी सुविधाजनक डेस्टिनेशन बन गया है. वीजा-फ्री पॉलिसी के तहत 14 दिनों तक बिना किसी हिचकिचाहट के घूम सकते हैं, जो बोरा केय, पलावान और सेबू जैसे स्पॉट्स को आसानी से एक्सप्लोर करने का मौका देती है. एयर इंडिया के CEO कैम्पबेल विल्सन ने कहा, "यह रूट भारतीय यात्रियों की बढ़ती लेजर ट्रैवल डिमांड को पूरा करेगा, जो नए और रोमांचक डेस्टिनेशंस की तलाश में हैं. " यह सर्विस न सिर्फ पर्यटन बढ़ाएगी, बल्कि भारत-फिलीपींस व्यापार को भी सपोर्ट करेगी.  

यूरोपियन यात्रियों के लिए दिल्ली हब के जरिए वन-स्टॉप कनेक्टिविटी भी उपलब्ध होगी.

फिलीपींस के टॉप 5 टूरिस्ट स्पॉट्स

फिलीपींस के 7,000 से ज्यादा द्वीपों में से चुनिंदा स्पॉट्स ऐसे हैं जो प्रकृति प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर देंगे. मनीला पहुंचने के बाद लोकल फ्लाइट्स या फेरी से इन्हें आसानी से एक्सेस कर सकते हैं.

यहां 5 ऐसे स्पॉट्स हैं जो आपका दिल चुरा लेंगे : 

बोराके आइलैंड :

वर्ल्ड-फेमस व्हाइट बीचफिलीपींस का सबसे पॉपुलर बीच डेस्टिनेशन, जहां सफेद रेतीला किनारा और क्रिस्टल क्लियर वॉटर आपको पैराडाइज का एहसास कराएगा. वाटर स्पोर्ट्स, सनबाथिंग और पार्टी वाइब्स के लिए परफेक्ट. मनीला से 1 घंटे की फ्लाइट से पहुंचें.

पलावान :

अंडरवाटर एडवेंचर्स एंड लैगून्सयूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट, जहां प्यूर्टो प्रिनcesa सबटेरेनियन रिवर और एल नीडो के लाइमस्टोन क्लिफ्स दिल जीत लेंगे. डाइविंग और कयाकिंग के लिए बेस्ट. मनीला से डायरेक्ट फ्लाइट उपलब्ध.

 

चॉकलेट हिल्स, बोहोल :

नेचर का कमाल1,200 से ज्यादा हिल्स जो ड्राई सीजन में चॉकलेट ब्राउन हो जाते हैं, एक अनोखा नजारा पेश करते हैं. फिलिपीन टार्सियर (दुनिया का सबसे छोटा प्राइमेट) भी यहां देख सकते हैं. मनीला से 1.5 घंटे की फ्लाइट.

सियारगाओ आइलैंड :

सर्फिंग पैराडाइज"सर्फिंग कैपिटल ऑफ द फिलीपींस" जहां क्लाउड 9 वेव्स एडवेंचर लवर्स को आकर्षित करती हैं. स्नॉर्कलिंग और आइलैंड हॉपिंग भी शानदार. मनीला से 1.5 घंटे की फ्लाइट.  

कायांगन झील कॉरॉन :

रेकिंग डाइविंग और लेक कयाकिंगवर्ल्ड-क्लास डाइविंग साइट्स WWII रेक्स के साथ, और कयांगन लेक का पीसफुल व्यू. लाइमस्टोन क्लिफ्स और क्लियर वॉटर्स यहां की खासियत. मनीला से 1 घंटे की फ्लाइट.

फिलीपींस ट्रिप को बनाएं यादगार

  • बेस्ट टाइम : ड्राई सीजन (दिसंबर से मई) में जाएं, जब मौसम साफ रहता है. 
  • ट्रांसपोर्ट : मनीला से लोकल फ्लाइट्स (जैसे सेस्पीस या एयरएशिया) या फेरी यूज करें. 
  • सावधानियां : सनस्क्रीन, हाइड्रेशन और लोकल फूड ट्राई करें, लेकिन वॉटर बॉर्न डिजीज से बचें.
  • बजट : 7-10 दिनों की ट्रिप के लिए INR 50,000-80,000 प्रति व्यक्ति. 

फिलीपींस, आपका नेक्स्ट ट्रैवल ड्रीमएयर

यह भी पढ़ें

इंडिया की नई फ्लाइट के साथ फिलीपींस अब सिर्फ एक फ्लाइट दूर है. इन दिलकश स्पॉट्स के साथ अपनी ट्रिप प्लान करें और प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठाएं. बुकिंग जल्दी करें, क्योंकि डिमांड बढ़ रही है! कोई सवाल हो तो कमेंट्स में शेयर करें.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें