अब लखनऊ का दीदार और जोरदार, इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस की शुरुआत, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने दिखाई हरी झंडी, जानें कैसे होगी बुकिंग
यूपी को सीएम योगी के नेतृत्व भारत की संस्कृति और विरासत के प्रतीक और अग्रणी राज्य के तौर पर विकसित किया जा रहा है. इस कड़ी में सरकार का पर्यटन पर विशेष फोकस है. इसी को देखते हुए लखनऊ दर्शन के नाम से इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस की शुरुआत की गई है.
Follow Us:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन को आगे बढ़ाते हुए लखनऊ में पर्यटन को नई पहचान देने की एक महत्वपूर्ण शुरुआत हुई. ‘लखनऊ दर्शन’ के नाम से इस विशेष बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने महिला सशक्तिकरण के प्रतीक '1090 चौराहे' से रवाना किया. अब पर्यटक लखनऊ के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और विरासत स्थलों का भ्रमण करने के साथ ही सरकार के सामाजिक सरोकारों से भी सीधे तौर पर रूबरू होंगे.
लखनऊ दशर्न के लिए आकर्षक टूर पैकेज तैयार!
‘लखनऊ दर्शन’ के तहत पर्यटकों के लिए दो आकर्षक टूर पैकेज तैयार किए गए हैं. पहला टूर सुबह 8:30 बजे से 11:30 बजे तक संचालित होगा, जबकि दूसरा टूर शाम 4 बजे से 7 बजे तक रहेगा. इस पैकेज का किराया 5 से 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए 400 रुपये और 12 वर्ष से अधिक आयु के पर्यटकों के लिए 500 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है. टूर पैकेज में जलपान की सुविधा भी शामिल है.
कैसे होगी लखनऊ दर्शन टूर पैकेज की बुकिंग!
पर्यटकों को प्रोत्साहित करने के लिए 31 जनवरी तक टिकट बुकिंग पर 10 प्रतिशत की विशेष छूट दी जा रही है. टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम की वेबसाइट upstdc.co.in पर की जा सकती है.
‘लखनऊ दर्शन’ के ज़रिए उत्तर प्रदेश सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि पर्यटन को सामाजिक चेतना, सुरक्षा और सुशासन के संदेश के साथ जोड़कर प्रदेश को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर नई ऊंचाइयों तक ले जाना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है.
आपको बता दें कि यूपी को सीएम योगी के नेतृत्व भारत की संस्कृति और विरासत के प्रतीक और अग्रणी राज्य के तौर पर विकसित किया जा रहा है. इस कड़ी में सरकार का पर्यटन पर विशेष फोकस है.
यह भी पढ़ें
इसी को देखते हुए लखनऊ दर्शन के नाम से इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस की शुरुआत की गई है. अब कहा जा रहा है कि सरकार इस तरह की शुरुआत अन्य जिलों में भी कर सकती है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें