Advertisement

एशिया के सबसे खुशहाल शहरों की लिस्ट में शामिल हुआ भारत का ये शहर, चीन को पछाड़कर मारी बाजी!

आज के दौर में जहां लोग पैसे और करियर के पीछे भाग रहे हैं वहीं ये लोग अपने सुकून को पीछे छोड़ देते हैं. कई बार किसी शहर की भागदौड़ भरी सुबह की वजह से तो कभी अशुद्ध वातावरण की वजह से. लेकिन हाल ही में एक सर्वे ने खुलासा किया है कि भारत के एक शहर ने चीन जैसे देश को भी खुशहाली में पीछे छोड़ दिया है. तो विस्तार से जानते हैं इस खबर के बारे में…

Author
05 Nov 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:36 AM )
एशिया के सबसे खुशहाल शहरों की लिस्ट में शामिल हुआ भारत का ये शहर, चीन को पछाड़कर मारी बाजी!

आज कल की भागदौड़ जिंदगी में व्यक्ति जहां पैसा, नाम शौहरत के पीछे भाग रहा है वहां शांति और सुकून पाने में चूक जाता है. आज लोग के लिए अपने आपको खुश रखना सबसे बड़ा चैलेंज बन गया है. ऐसे में आप कितने खुश है ये आपके आस-पास का माहौल, खान-पान और नाइटलाइफ भी डिसाइड करती है. लेकिन हाल ही में एक सर्वे ने ये खुलासा किया है एशिया के सबसे ज्यादा खुशहाल लोग कहां रहते हैं. इस सर्वे मे शामिल भारत के एक शहर ने बाकी सबसे पछाड़ दिया है. चलिए आपको भी बताते है कि एशिया के वो कौनसे शहर हैं जिसने लोगों को हैरान कर दिया है… 

 सर्वे में शामिल हुआ सपनों का शहर मुंबई!

टाइम आउट के सर्वे के मुताबिक सपनों की नगरी मुंबई सिर्फ भारत के लिए ही नहीं बल्कि पूरे एशिया के सबसे खुशहाल शहरों में बन गई है. दरअसल मुंबई के 94 प्रतिशत लोगों का मानना है कि उनका शहर ही उनके लिए खुशी का ठिकाना है. 89 प्रतिशत लोग मानते हैं कि किसी और शहर की तुलना में मुंबई में रहकर ही हमें खुशी मिलती है. इतना ही नहीं 88 प्रतिशत लोगों का मानना है कि ये शहर पाजिटिव एनर्जी से भरा हुआ है. यहां का स्ट्रीट फूड, करियर में आगे बढ़ने के अवसर औऱ खुश रहने के अनगिनत साधन इसे दूसरे शहरों से अलग बनाते हैं.  

थाईलैंड और वियतनाम के शहर भी हुए सर्वे लिस्ट में शामिल! 

सर्वे लिस्ट मे शामिल हुए दक्षिण-पूर्व एशिया के दो शहर जिनका नाम है चियांग माई (थाईलैंड) और हनोई (वियतनाम). इन दोनो ही शहरों में वहां के स्थानीय लोगों ने खुशी महसूस की है. दोनों ही शहर शांति और हरियाली के लिए के लिए जानें जाते हैं. यहां रहने वाले लोगों ने बताया कि वे यहां रहकर पाजिटिव औऱ सुकून महसूस करते हैं. ऐसे में जो लोग भागदौड़ भरी जिंदगी से दूर शांति और सुकून पाना चाहते हैं ये दोनो ही शहर उनके लिए अच्छे विकल्प है. 

सर्वे लिस्ट में चीन ने भी मारी बाजी! 

खुशहाल शहरों कि लिस्ट में चीन के दो शहरों बीजिंग और शंघाई भी शामिल है. दोनो ही शहरों में सुरक्षा, संस्कृति और आधुनिकता का विशेष ध्यान रखा जाता है. आपको बता दें कि बीजिंग के 93 प्रतिशत लोगों ने बताया कि उनका शहर उन्हें शांति, सुरक्षा और खुशी तीनों देता है. इसके अलावा शंघाई के 92 प्रतिशत लोगों का मानना है हमें इसी शहर में रहकर खुशी मिलती है. ये शहर दूसरें शहरों की तुलना में हमें अपना सा लगता है. 

यह भी पढ़ें

एशिया के 10 सबसे खुशहाल शहर कौनसे हैं?

  • भारत का मुंबई
  • चीन का बीजिंग 
  • चीन का शंघाई 
  • थाईलैंड का चियांग माई 
  • इंडोनेशिया का जकार्ता 
  • हांगकांग 
  • थाईलैंड का बैंकॉक
  • सिंगापुर 
  • दक्षिण कोरिया का सियोल

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें