हिमाचल की अनदेखी तीर्थन वैली, UNESCO नेशनल पार्क के पास बसी वो शांत जगह जहाँ ट्रैवलर्स को मिलता है असली पीस और एडवेंचर

हिमाचल की खूबसूरत तीर्थन वैली ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के पास बसी एक शांत और अनदेखी जगह है. यहाँ ट्रैवलर्स को नेचर, एडवेंचर और सुकून, तीनों का अनोखा संगम मिलता है.

Author
02 Nov 2025
( Updated: 11 Dec 2025
10:19 AM )
हिमाचल की अनदेखी तीर्थन वैली, UNESCO नेशनल पार्क के पास बसी वो शांत जगह जहाँ ट्रैवलर्स को मिलता है असली पीस और एडवेंचर

हिमाचल के कुल्लू डिस्ट्रिक्ट में बसी तीर्थन वैली अब ट्रैवलर्स की टॉप चॉइस बन गई है. कुल्लू से बस कुछ घंटे की ड्राइव पर ये शांत वैली नेचर लवर्स और एडवेंचर फ्रीक्स के लिए परफेक्ट है. UNESCO की ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क (GHNP) से सटा होने की वजह से यहाँ बायोडायवर्सिटी का खजाना है, लेकिन अभी भी मनाली-शिमला जैसी भीड़ से बची हुई है.

पीस + थ्रिल का कॉम्बो

बनजार इलाके में स्थित तीर्थन वैली का नाम तीर्थन रिवर से पड़ा है, जो हिमालय के ग्लेशियर्स से निकलती है. 1,600 मीटर की हाइट पर बसी ये वैली देवदार के जंगलों, हरी घाटियों और बहती नदी से घिरी है. सिटी की भागदौड़ से बचने वालों के लिए ये बेस्ट रिट्रीट है. गुषैनी विलेज इसका एंट्री पॉइंट है, जबकि चेनी कोठी और बन्दल जैसे गांव लोकल कल्चर की झलक देते हैं.

आसान और एक्साइटिंग रूट्स

  • एयर : निकटतम एयरपोर्ट भुंतर (कुल्लू) – 50 किमी दूर. यहाँ से कैब या लोकल बस.
  • ट्रेन : चंडीगढ़/पठानकोट से 5-7 घंटे की ड्राइव.
  • रोड : दिल्ली से 9-10 घंटे, कुल्लू से सिर्फ 2-3 घंटे. जालोरी पास सर्दियों में बंद रहता है, मौसम चेक करें.

ट्रेकिंग & हाइकिंग पैराडाइज

  • रोल्सर लेक ट्रेक : GHNP में जंगल-झरनों के बीच क्रिस्टल क्लियर ताल.
  • जालोरी पास (3,120 m) : धौलाधार रेंज का पैनोरमिक व्यू.
  • बिगिनर्स : चोई या गैधार वॉटरफॉल, 2 किमी आसान ट्रेल.
  • एक्स्ट्रा थ्रिल : रिवर क्रॉसिंग, रैपलिंग, रॉक क्लाइंबिंग.
  • टिप : लोकल गाइड लें, रास्ते कभी-कभी ट्रिकी हो सकते हैं.

और क्या करें :

  • ट्राउट फिशिंग : तीर्थन रिवर में ब्राउन/रेनबो ट्राउट. 
  • कैंपिंग & बर्डिंग : GHNP में रेयर बर्ड्स जैसे ब्लू रॉबिन.
  • टेम्पल विजिट : शरिंगा ऋषि या बुधि नागिन मंदिर.
  • फूड : लोकल हिमाचली थाली, सेब चटनी, सिद्दू.

बेस्ट टाइम & प्रैक्टिकल टिप्स

यह भी पढ़ें

  • आइडियल सीजन : मार्च-जून, सितंबर-नवंबर.
  • समर : 25°C तक, मानसून: लैंडस्लाइड रिस्क, विंटर: स्नो ट्रेकिंग.
  • स्टे : होमस्टे (₹800-2000/नाइट), पीक सीजन में एडवांस बुकिंग.
  • ग्रीन टिप : प्लास्टिक फ्री रहें, लोकल गाइड सपोर्ट करें.

तीर्थन वैली वो हिडन जेम है जहाँ नेचर और एडवेंचर बिना भीड़ के मिलते हैं. अगर शांति + थ्रिल चाहिए, तो बैग पैक करें और हिमालय की गोद में खो जाएं! 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें