Advertisement

OLA vs Bajaj: चमचमाती ओला या फिर शानदार बजाज कोनसी है बेस्ट ? इस दिवाली बंपर छूट पर खरीदने के लिए मार्किट में मची है होड़

OLA vs Bajaj: जाज ऑटो ने हाल ही में अपनी चमचमाती और शानदार स्कूटर को पेश किया है। ओला और बजाज के प्रोडक्ट का मार्किट में काफी बोलबाला है।ओला का स्कूटर जितना ही सस्ता है उतना ही किफायती और दमदार है।

09 Oct, 2024
( Updated: 10 Oct, 2024
02:21 PM )
OLA vs Bajaj: चमचमाती ओला या फिर शानदार बजाज कोनसी है बेस्ट ? इस दिवाली बंपर छूट पर खरीदने के लिए मार्किट में मची है होड़
Google

OLA vs Bajaj: भारत में त्योहारों के सीजन में मिलती है हर चीज़ो पर बंपर छूट। आजकल इलेक्ट्रॉनिक चीजों का बढ़ता क्रेज़ लोगों पर सर चढ़कर बोल रहा है।  इलेक्ट्रॉनिक कार हो या फिर इलेक्ट्रिक स्कूटी बहुत ज्यादा डिमांड के साथ बढ़ती जा रही है। इसी बीच बजाज ऑटो ने हाल ही में अपनी चमचमाती और शानदार स्कूटर को पेश किया है। ओला और बजाज के प्रोडक्ट का मार्किट में काफी बोलबाला है।ओला का स्कूटर जितना ही सस्ता है उतना ही किफायती और दमदार है। वहीं इस दिवाली और नवरात्रि ओला ने अपने स्कूटर की कीमतों को कम करके अपने शोरूम में लगा ली है तगड़ी भीड़। दिवाली के ऑफर खत्म होने से पहलें ख़रीदे , वर्ना इन सस्ती स्कूटी की कीमतों में हो जाएगी भारी बढ़ोतरी।आइए जानते है ओला खरीदना है बेस्ट या फिर बजाज की चेतक .....

Ola S1 पर मिल रही है बंपर छूट (OLA vs Bajaj)


ओला एस 1 स्कूटर का लुक देख हो जाएंगे फ़िदा, इसकी कीमत से लेकर माइलेज तक है बेहद शानदार। ओला की पावरफुल बैटरी से आप अपने पार्टनर के साथ लें सकते है लॉन्ग ड्राइव का मजा। ओला ने अपने यूजर्स के टेस्ट को ध्यान में रखते हुए दिए है धाकड़ फीचर।  ये इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर एस 1 , एक्स , एस 1 प्रो और एस 1 एयर इन तीन वैरिएंट में मार्किट में शामिल किया है।S1 में 50 इंच का डिस्प्ले एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इन स्कूटर का वजन 101 किलोग्राम से लेकर 108 किलोग्राम तक है।  इनमे टविन टेलीस्कोपिक ,फ्रंट सुस्पेंसेशन ,ड्रम ब्रेक ,सीबीएस स्टील व्हील , एलईडी लाइट्स , साइड स्टैंड अलर्ट ,और रिवर्स मोड और भी खुबिया है। अगर इसकी बैटरी की बता करें तो 3 किलोवाट की बैटरी और 6KW वाट का मोटर लगा हुआ है। ओला ने इस फेस्टिव सीजन अपने EV की स्टार्टिंग प्राइस को करीब 25 हजार रूपये तक कम कर दिया है। वहीं अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो ,ये पहलें 74,999 रूपये से शुरू थी। लेकिन कंपनी ने दिवाली के ऑफर के चक्कर में इसकी कीमत को घटाकर अब 49,999 रूपये कर दिया है। 

बजाज चेतक OLA vs Bajaj)


बजाज ऑटो ने इंडियन टू व्हीलर मार्किट में अपना चेतक इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी के नए वैरिएंट को मार्किट में उतारा है।बेहद ही कातिलाना लुक में और धमाकेदार फीचर से लेस इस स्कूटी को खरीदने की लगी है होड़।  वहीअगर इसके फीचर की बात करें तो इस स्कूटर में एडवांस फीचर का कम्पलीट पैकेज मिलता है। इसमें सिंगल राइडिंग मोड़ के साथ एक डिजिटल स्क्रीन और सिमित स्मार्टफोन कनेक्टिविटी दी गयी है।  लेकिन अगर आप अतिरिस्क्त 5000 रूपये देकर TecPac चुनते है तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्पॉट्स राइडिंग , हिल मोड, रिवर्स मोड़ और कनेक्टिविटी विकल्पों तक पूरी पहुंच मिलती है , इसकी बैटरी की बता करें तो 32 किलो वाट बैटरी पैक दिया हुआ है। वहीं अगर आपको इसकी प्राइस बात करें तो ,इस स्कूटर की एक्स शोरूम प्राइस  99,988 रूपये है। चार एलेक्ट्रफ्यिंग कलर के साथ ये स्कूटर मार्केट में मिल रह है। चेतक बलौर 3202 की एक्स शोरूम प्राइस 1,15,018 रूपये है। 

Ola vs Bajaj (OLA vs Bajaj)


अगर दोनों स्कूटी में कौन सी बेहतर है इसकी बात करें तो , दोनों ही अपने अपने आप में शानदार है।बजाज ऑटो के ब्लू चेतक ब्लू वेरिएंट 3202 की तुलना ओला के S 1 एयर से की जा सकती है। चेतक ब्लू वेरिएंट में 32 kilo वाट बैटरी पैक दिया हुआ है। इस बैटरी पैक के साथ स्कूटर की सर्टिफाइड रेंज 137  किलोमीटर है। ये स्कूटर 73 kmph की टॉप स्पीड डेटा है।बजाज का ये स्कूटर इंडिगो मेटेलिक , ब्रुकलिन ब्लैक ,और ये वाइट कलर में शामिल है।वहीं अगर बात करें ओला एस 1 एयर से में लगी मीटर से 6 Kw की पावर मिलती है , और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सर्टिफाइड रेंज 151 किलोमीटर है। ये इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर 90 KMPH की टॉप स्पीड देता है। ये EV कई बेहतरीन फीचर से लेस है। अगर आप जानना चाहते है दोनों में से कोनसी EV है बेस्ट , तो आपको बता दें, दोनों की अपने आप में बेहतरीन है और अच्छी कीमत में मिल रही है। दोनों ही स्कूटर मार्किट में यूजर्स की पहली पसंद है।Ola और Bajaj दोनों ही इस दिवाली खरीदने का अच्छा विकल्प है।

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें