Advertisement

इजराइल ने सबसे बड़े दुश्मन को किया ढेर... हमास का गाजा प्रमुख मारा गया, PM नेतन्याहू ने किया ऐलान

इजराइली सेना के हवाई हमले में हमास का प्रमुख कमांडर मोहम्मद सिनवार मारा गया है. पीएम नेतन्याहू ने अपने बयान में कहा है कि 'हमने मोहम्मद सिनवार को खत्म कर दिया गया है. वह हमास के सैन्य विंग का नेतृत्व कर रहा था. यह हमास के लिए एक बड़ा झटका है, लेकिन हमारा अभियान अभी खत्म नहीं हुआ है.

29 May, 2025
( Updated: 06 Jun, 2025
04:27 PM )
इजराइल ने सबसे बड़े दुश्मन को किया ढेर... हमास का गाजा प्रमुख मारा गया, PM नेतन्याहू ने किया ऐलान
इजराइल ने अपने सबसे बड़े दुश्मन को जहन्नुम पहुंचा दिया है. बुधवार को इजराइली सेना के हमले में हमास के गाजा प्रमुख और संगठन के नेता याह्या सिनवार का छोटा भाई मारा गया है. इसकी पुष्टि खुद इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने की है. यह कार्रवाई खान यूनिस के यूरोपीय अस्पताल के पास एक सुरंग में की गई है. 

मारा गया इजराइल का सबसे बड़ा दुश्मन 

बता दें कि इजराइली सेना के हवाई हमले में हमास का प्रमुख कमांडर मोहम्मद सिनवार मारा गया है. पीएम नेतन्याहू ने अपने बयान में कहा है कि 'हमने मोहम्मद सिनवार को खत्म कर दिया गया है. वह हमास के सैन्य विंग का नेतृत्व कर रहा था. यह हमास के लिए एक बड़ा झटका है, लेकिन हमारा अभियान अभी खत्म नहीं हुआ है. गाजा में बंधकों को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी.' बता दें कि सिनवार को इजराइल के सबसे बड़े दुश्मनों में से एक माना जाता था. 

भाई की मौत के बाद बना था हमास का प्रमुख कमांडर 

एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइली हमले में मारा गए हमास का प्रमुख कमांडर मोहम्मद सिनवार अपने भाई याह्या सिनवार की अक्टूबर 2024 में हुई मौत के बाद सैन्य और राजनीतिक नेतृत्व की कमान संभाल रहा था. इससे पहले भी इजराइल ने सिनवार की हत्या के कई प्रयास किए, वहीं साल 2014 में हमास ने घोषणा की थी कि इजराइल-गाजा युद्ध के दौरान सिनवार की मौत हो गई थी. हालांकि, यह जानकारी पूरी तरीके झूठी साबित हुई. 

हमास के हमले में 1200 इजराइली मारे गए थे 

बता दें कि इजराइल और हमास के बीच यह लड़ाई 7 अक्टूबर 2023 से जारी है, जब हमास के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से किए गए हमले में 1,200 इजराइली मारे गए थे और 250 लोगों को बंधक बनाया गया था.

10 अन्य सहयोगी भी मारे गए

इजराइली मीडिया के मुताबिक, इस महीने की शुरुआत में भी सेना ने दक्षिणी गाजा में इजराइली हवाई हमले किए थे, जिसमें  सिनवार को निशाना बनाया गया था, लेकिन बुधवार को जो हमला हुआ है. वह पूरी तरीके से सफल रहा और पीएम नेतन्याहू ने खुद इसकी पुष्टि की है. वहीं इस हमले में हमास के राफा ब्रिगेड कमांडर मोहम्मद शबाना और 10 अन्य सहयोगियों के भी मारे जाने की खबर है. एक सऊदी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, सिनवार का शव और उसके सहयोगियों के अवशेष सुरंग से बरामद हुए हैं.

सिनवार कई बड़े हमले में शामिल था

आपको बता दें कि गाजा के खान यूनिस शरणार्थी शिविर में जन्मा मोहम्मद इब्राहिम हसन सिनवार कई दशकों तक हमास के रैंक पर काम किया. वह अपनी गुप्त गतिविधियों के कारण इजराइली अधिकारियों की नजर में  शैडो यानी "छाया" बना हुआ था. वह कई बड़े हमलों में शामिल था, उसने 2006 में इजराइली सैनिक गिलाद शालिट का अपहरण  किया था. जिसके बाद हुए ऑपरेशन के दौरान साल 2011 में एक कैदी की अदला-बदली का सौदा हुआ था.

1991 में हमास सैन्य आंदोलन में शामिल हुआ

सिनवार कई वर्षों तक इजराइली और फिलिस्तीन की जेलों में बंद रहा. इस दौरान उसने अन्य हमास नेतृत्व के साथ घनिष्ठ संबंध विकसित किए और साल 1991 में हमास के सैन्य आंदोलन में शामिल हो गया. हालांकि, अभी भी हमास ने मोहम्मद सिनवार की मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें