Advertisement

SIR Form Status Check: अब घर से ही पता करें आपका फॉर्म BLO ने अपलोड किया या नहीं, मिनटों में ऐसे करें ऑनलाइन जांच

SIR Form Online: चुनाव आयोग ने ऑनलाइन स्टेटस चेक करने की सुविधा शुरू कर दी है, ताकि वोटर्स खुद अपने फॉर्म की स्थिति घर बैठे जान सकें.

03 Dec, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
02:59 PM )
SIR Form Status Check: अब घर से ही पता करें आपका फॉर्म BLO ने अपलोड किया या नहीं, मिनटों में ऐसे करें ऑनलाइन जांच
Image Source: Social Media

SIR Form Submission: देश के 9 राज्यों और 3 केंद्रशासित प्रदेशों में इस समय मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया चल रही है. इस दौरान लोगों को अपना एन्यूमरेशन फॉर्म (मतदाता फॉर्म) भरकर जमा करना होता है. लेकिन कई जगहों पर लोग परेशान हैं क्योंकि कई इलाकों में BLO (बीएलओ) घर तक नहीं पहुंच रहे.
कई लोग फॉर्म जमा कर भी चुके हैं, लेकिन उन्हें भरोसा नहीं कि उनका फॉर्म सच में जमा हुआ या नहीं. इस भ्रम को दूर करने के लिए चुनाव आयोग ने ऑनलाइन स्टेटस चेक करने की सुविधा शुरू कर दी है, ताकि वोटर्स खुद अपने फॉर्म की स्थिति घर बैठे जान सकें.

घर बैठे चेक करें कि आपका फॉर्म BLO ने अपलोड किया है या नहीं

चुनाव आयोग ने लॉन्च किया आसान ऑनलाइन सिस्टम
चुनाव आयोग ने अपने वोटर्स सर्विस पोर्टल पर एक नया फीचर शुरू किया है, जिसमें कोई भी मतदाता यह देख सकता है कि उसका एन्यूमरेशन फॉर्म ऑनलाइन अपलोड हुआ है या नहीं.

इसके लिए वोटर्स को सिर्फ एक वेबसाइट पर जाना है: voters.eci.gov.in
जो राज्य अभी SIR प्रक्रिया में हैं, वहाँ के वोटर इस वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं कि उनका फॉर्म सिस्टम में जमा हो चुका है या नहीं.

सिर्फ 4 आसान स्टेप में पता चल जाएगा आपका फॉर्म जमा हुआ या नहीं

चरण 1 - वेबसाइट खोलें
सबसे पहले voters.eci.gov.in साइट खोलें और Fill Enumeration Form पर क्लिक करें.

चरण 2 - लॉग इन करें
मोबाइल नंबर या अपने EPIC नंबर (वोटर ID नंबर) से लॉग इन करें. OTP डालकर आगे बढ़ें.
(पहली बार उपयोग कर रहे हैं तो पहले साइन-अप करें.)

चरण 3  - अपना राज्य चुनें और EPIC नंबर डालें
लॉगिन के बाद एक छोटा-सा फॉर्म खुलेगा. इसमें अपना राज्य चुनें और अपना EPIC नंबर डालें.

चरण 4 -  स्टेटस स्क्रीन पर तुरंत दिख जाएगा
अगर आपका फॉर्म BLO ने अपलोड कर दिया है, तो स्क्रीन पर मैसेज आएगा -
“आपका फॉर्म पहले ही सबमिट किया जा चुका है.”
अगर यह मैसेज नहीं आता और खाली फॉर्म खुल जाता है, तो इसका मतलब है कि आपका फॉर्म अभी अपलोड नहीं हुआ है.

अगर फॉर्म जमा नहीं दिख रहा तो क्या करें?


संभव है कि BLO ने अभी अपलोड न किया हो, ऐसे में थोड़ा इंतजार करें.
अगर फॉर्म लंबे समय तक जमा नहीं दिखता, या गलत जानकारी दिखती है, तो अपने BLO से संपर्क करें. आवश्यक हो तो अपना फॉर्म फिर से ऑनलाइन भी भर सकते हैं.

स्टेटस चेक करना क्यों ज़रूरी है?

मतदाता सूची बिल्कुल सही बने, यह बहुत ज़रूरी है.अगर एन्यूमरेशन फॉर्म समय पर जमा नहीं हुआ, तो नाम मतदाता सूची में गलत दिख सकता है या कभी-कभी हट भी सकता है.


ऑनलाइन चेक की सुविधा होने से -

फॉर्म अपलोड समय पर हो रहा है या नहीं
कोई गलती तो नहीं


BLO ने अपनी जिम्मेदारी पूरी की या नहीं


सब कुछ पारदर्शी तरीके से पता चलता है.

यह भी पढ़ें


चुनाव आयोग का कहना है कि फॉर्म स्टेटस चेक करने में सिर्फ एक-दो मिनट लगते हैं, इसलिए सभी वोटर्स को इसे जरूर चेक करना चाहिए.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें