Advertisement

SBI Health Alpha: जिम या स्पोर्ट्स इंजरी भी अब होगी कवर, SBI का नया हेल्थ प्लान लॉन्च

SBI जनरल इंश्योरेंस का ‘हेल्थ अल्फा’ प्लान उन लोगों के लिए एक बढ़िया विकल्प है जो चाहते हैं कि उनका हेल्थ कवर पूरी तरह उनकी जरूरत, बजट और लाइफस्टाइल के हिसाब से हो.

08 Oct, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
01:06 AM )
SBI Health Alpha: जिम या स्पोर्ट्स इंजरी भी अब होगी कवर, SBI का नया हेल्थ प्लान लॉन्च
Source: Insurance

SBI Health Alpha: देश की जानी-मानी प्राइवेट बीमा कंपनी SBI जनरल इंश्योरेंस ने अपना नया हेल्थ इंश्योरेंस प्लान लॉन्च किया है, जिसका नाम है  ‘हेल्थ अल्फा’. यह स्कीम खास तौर पर उन लोगों के लिए बनाई गई है जो अपने हेल्थ कवरेज को अपनी जरूरत और लाइफस्टाइल के अनुसार खुद तय करना चाहते हैं. इस प्लान के तहत ग्राहक 50 से ज्यादा कवरेज ऑप्शन में से अपनी पसंद के अनुसार प्लान चुन सकते हैं. यानी अब बीमा योजना किसी एक जैसा नहीं, बल्कि हर व्यक्ति की जरूरतों के अनुसार होगी.

अब खुद बना सकेंगे अपना हेल्थ प्लान

SBI का यह नया प्लान इस सोच पर आधारित है  “आपका स्वास्थ्य, आपका कवर, आपके अनुसार.” यानी आप खुद तय कर सकते हैं कि आपको अपनी हेल्थ पॉलिसी में कौन-कौन से फायदे चाहिए. मसलन, अगर आपकी लाइफस्टाइल कुछ अलग है, या आपकी कोई खास मेडिकल जरूरत है, तो आप उसी के मुताबिक कवर चुन सकते हैं. इससे बीमा पूरी तरह से पर्सनलाइज्ड और जरूरत के अनुसार हो जाएगा.

बीमा की कितनी रकम ले सकते हैं?

इस प्लान में बीमा की रकम यानी सम इंश्योर्ड की शुरुआत 5 लाख रुपये से होती है और आप चाहें तो इसे असीमित राशि तक ले जा सकते हैं. साथ ही आप चाहें तो एक बार में 5 साल तक के लिए पॉलिसी ले सकते हैं. इससे न सिर्फ आपको ज्यादा छूट मिलेगी, बल्कि महंगाई का असर भी कम होगा क्योंकि प्रीमियम फिक्स रहेगा.

कौन-कौन ले सकता है यह बीमा?

यह बीमा प्लान 18 साल और उससे ऊपर की उम्र वाले किसी भी व्यक्ति के लिए खुला है. अच्छी बात यह है कि इसमें अधिकतम उम्र की कोई सीमा नहीं है, यानी बुज़ुर्ग भी इस योजना का फायदा ले सकते हैं. बच्चों के लिए यह योजना 91 दिन (लगभग 3 महीने) से लेकर 25 साल तक के बच्चों के लिए उपलब्ध है. यह पूरे परिवार के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है.

बिना क्लेम किए तो मिलेगा बोनस

इस हेल्थ प्लान की एक खास बात यह भी है कि अगर आप किसी साल कोई क्लेम नहीं करते, तो आपको बोनस के रूप में फायदा मिलेगा. यह बोनस सालाना 10 गुना तक बढ़ सकता है. यानी जितना साल आप क्लेम नहीं करते, आपकी बीमा राशि उतनी बढ़ती जाएगी. इसके अलावा, इस योजना में यह सुविधा भी है कि आप अपनी बीमा राशि से ज्यादा का एक बार का बड़ा क्लेम भी कर सकते हैं, जो अस्पताल में भर्ती के बड़े खर्चों को कवर कर सके.

यह भी पढ़ें

SBI जनरल इंश्योरेंस का ‘हेल्थ अल्फा’ प्लान उन लोगों के लिए एक बढ़िया विकल्प है जो चाहते हैं कि उनका हेल्थ कवर पूरी तरह उनकी जरूरत, बजट और लाइफस्टाइल के हिसाब से हो. इसमें कस्टमाइजेशन, बोनस, लंबी अवधि का कवर और बड़ी बीमारियों के लिए एक बार का एक्स्ट्रा क्लेम जैसी खूबियां शामिल हैं. अगर आप या आपके परिवार को हेल्थ इंश्योरेंस की ज़रूरत है, तो यह प्लान जरूर एक बार देखने लायक है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें