Advertisement

हेल्पर या किराएदार की पहचान पर शक? इस सरकारी वेबसाइट से मिनटों में करें पुष्टि

आज जब फर्जीवाड़ा इतनी तेजी से बढ़ रहा है, तो एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमें सतर्क रहना चाहिए. अगर आप किसी को नौकरी पर रख रहे हैं या किराए पर दे रहे हैं, तो उसका आधार नंबर ज़रूर वेरिफाई करें. यह काम आप मुफ्त में, बिना किसी एजेंसी के मदद के खुद कर सकते हैं। इससे आप और आपका परिवार सुरक्षित रहेगा.

26 Aug, 2025
( Updated: 26 Aug, 2025
07:01 PM )
हेल्पर या किराएदार की पहचान पर शक? इस सरकारी वेबसाइट से मिनटों में करें पुष्टि
Image Credit: Aadhaar Card

Aadhaar Card: आधार कार्ड आज हर नागरिक की पहचान का सबसे जरूरी दस्तावेज बन चुका है. बैंक खाता खुलवाना हो, सिम कार्ड लेना हो या किसी को नौकरी पर रखना हो  हर जगह आधार की मांग होती है. लेकिन एक बड़ी सच्चाई यह भी है कि हर 12 अंकों वाला नंबर असली आधार नहीं होता. हाल ही में यूपी ATS(एंटी टेररिस्ट स्क्वाड) ने एक ऐसे बड़े गिरोह का खुलासा किया है जो फर्जी आधार कार्ड बनाकर लोगों को धोखा दे रहा था. ऐसे में आम लोगों को खास सतर्कता बरतने की जरूरत है, खासकर जब वे किसी को किराए पर रहने दे रहे हों या घरेलू नौकर रख रहे हों.

फर्जी आधार क्यों है खतरनाक?

अगर किसी व्यक्ति ने नकली आधार कार्ड बना रखा है, तो वह खुद को असली और भरोसेमंद दिखा सकता है. इसका फायदा उठाकर वह अपराध या धोखाधड़ी कर सकता है। खासकर ऐसे मामलों में जहां आप किसी अनजान व्यक्ति को अपने घर में काम के लिए रखते हैं जैसे ड्राइवर, नौकर, या किरायेदार तो फर्जी पहचान के कारण भविष्य में बड़ी परेशानी हो सकती है. इसलिए आधार नंबर का वेरिफिकेशन (सत्यापन) करना अब सिर्फ जरूरी नहीं बल्कि अनिवार्य बन गया है.

UIDAI वेबसाइट से आधार नंबर कैसे वेरिफाई करें?

सरकार ने इस खतरे को समझते हुए UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) की आधिकारिक वेबसाइट पर आधार वेरिफिकेशन की सुविधा बिल्कुल फ्री में उपलब्ध कराई है. इसका इस्तेमाल बहुत ही आसान है जानिए स्टेप-बाय-स्टेप तरीका:

  • सबसे पहले uidai.gov.in पर जाएं.
  • अपनी पसंद की भाषा चुनें (हिंदी या अंग्रेज़ी).
  • अब "My Aadhaar" सेक्शन में जाएं और वहां "Aadhaar Services" में "Verify Aadhaar Number" पर क्लिक करें.
  • नए पेज पर 12 अंकों का आधार नंबर डालें और जो सिक्योरिटी कोड दिखे उसे भी भरें.
    फिर "Verify" पर क्लिक करें.
  • अगर आधार नंबर सही और एक्टिव है, तो स्क्रीन पर उसका स्टेटस दिखेगा. अगर गलत है या नंबर एक्टिव नहीं है, तो "Invalid Aadhaar" लिखा आएगा.

 mAadhaar ऐप और QR कोड स्कैनर से भी कर सकते हैं जांच

अगर आपके पास स्मार्टफोन है, तो आप UIDAI का mAadhaar ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें भी आधार वेरिफिकेशन की सुविधा दी गई है. ऐप में दो अहम विकल्प होते हैं –

"Aadhaar Verify"
"QR Code Scanner"

अगर आपके पास किसी का आधार कार्ड है, तो उस पर छपा QR कोड स्कैन करके तुरंत पता लगाया जा सकता है कि कार्ड असली है या नकली. इसके लिए "Aadhaar QR Scanner" नाम का अलग ऐप भी इस्तेमाल किया जा सकता है जो केवल QR कोड पढ़ने के लिए है. यह तरीका बहुत तेज़ और भरोसेमंद होता है.

देशभर में चल रहा है फर्जी आधार कार्ड बनाने का नेटवर्क

हाल ही में जो मामले सामने आए हैं, उन्होंने लोगों की चिंता और भी बढ़ा दी है. यूपी एटीएस की जांच में पता चला कि फर्जी आधार कार्ड बनाने वाला गिरोह सिर्फ उत्तर प्रदेश तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका नेटवर्क बिहार, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और हरियाणा तक फैला हुआ है। बिहार के बांका जिले से भी फर्जी कार्ड बनाने की खबरें आई हैं. इसका मतलब साफ है,  अब देश के हर कोने में सतर्क रहने की जरूरत है.

सावधानी ही सुरक्षा है, आधार वेरिफाई ज़रूर करें

यह भी पढ़ें

आज जब फर्जीवाड़ा इतनी तेजी से बढ़ रहा है, तो एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमें सतर्क रहना चाहिए. अगर आप किसी को नौकरी पर रख रहे हैं या किराए पर दे रहे हैं, तो उसका आधार नंबर ज़रूर वेरिफाई करें. यह काम आप मुफ्त में, बिना किसी एजेंसी के मदद के खुद कर सकते हैं. इससे आप और आपका परिवार सुरक्षित रहेगा.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें